BHU Diaries

BHU Diaries BHU छात्रों,शिक्षकों, हॉस्टलों, डेलिगेस? This Page " BHU Diaries " is created with the view of solving out all sort of students ailment in the campus.

Its a way of knowing about current time events and news. It covers whole BHU including IIT-BHU and its BHU-RGSC, Mirzapur and important and motivating news from outer world. Creativity DEVELOPMENT is also aim in developing such pages.

  UG और PG के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हैं,PG के दूसरे लिस्ट के फीस जमा करने का आज अंतिम दिन हैं तो UG के छात्रों के ल...
20/07/2025

UG और PG के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हैं,PG के दूसरे लिस्ट के फीस जमा करने का आज अंतिम दिन हैं तो UG के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही हैं। आपने email को उपडेट करते रहें और नामांकन प्रक्रिया समय से जरूर पूरा कर लीजिए।

  UG में नामांकन के लिए 31 जुलाई तक CUET परीक्षा देने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
17/07/2025

UG में नामांकन के लिए 31 जुलाई तक CUET परीक्षा देने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शोध छात्रा नाजुक भसीन की मृत्यु पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज👉IESD-BHU की ...
15/07/2025

शोध छात्रा नाजुक भसीन की मृत्यु पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
👉IESD-BHU की शोध छात्रा नाजुक भसीन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर छात्र समुदाय पिछले दो दिनों से लगातार न्याय की मांग कर रहा है। सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में छात्र धरना, कैंडल मार्च और प्रदर्शन के माध्यम से मेडिसिन संकाय के आपातकालीन वार्ड में हुई डॉक्टरों की कथित लापरवाही के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं।

इस बीच, प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस की ओर जाते समय सामाजिक बहिष्करण केंद्र के शोधार्थी सत्यनारायण सिंह को बाहरी व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रों के अनुसार, आरोपी ने सत्यनारायण से कहा –
"तुम चार दिन से कैंपस में हो, मैं तीन पीढ़ी से हूँ। तुम आईएमएस के निदेशक डॉ. सत्यनारायण शंखवार और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता के खिलाफ एक मर चुकी लड़की के लिए धरना क्यों दे रहे हो। अगर तुमने कुछ और किया तो तुम्हें गायब करा दूंगा और जान से मार दूंगा।"

छात्रों ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए लंका थाने में खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वे ऐसे किसी भी दबाव या बाहरी गुंडागर्दी से डरने वाले नहीं हैं और न्याय की मांग जारी रखेंगे।

छात्र समुदाय ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और मृतक छात्रा नाजुक भसीन की मृत्यु की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाए।

बीएचयू की सीनियर रिसर्च फेलो नाजुक भसीन के असामयिक निधन में चिकित्सकीय लापरवाही की जाँच  और संस्थागत सुधार की मांग को ले...
15/07/2025

बीएचयू की सीनियर रिसर्च फेलो नाजुक भसीन के असामयिक निधन में चिकित्सकीय लापरवाही की जाँच और संस्थागत सुधार की मांग को लेकर कुलसचिव से मिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) का प्रतिनिधिमण्डल।

कुलसचिव से मिलकर छात्रा की मौत को बीएचयू के छात्र संकुल और इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर की लापरवाही का वजह बताते हुए, मेडिकल फैकल्टी के साथ अन्य विभाग के प्रोफेसर की संयुक्त जांच कमिटी बनाने, दोषी डॉक्टर पर कारवाई सुनिश्चित करने, छात्रों के स्वास्थ्य सुविधाओ में बढ़ोतरी करने की मांग रखी।

खुद सोचिए गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को 2 दिन तक एमरजेंसी में किसी सीनियर डॉक्टर ने देखा तक नहीं,जब बीमारी पकड़ में नही आ रही ...
13/07/2025

खुद सोचिए गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा को 2 दिन तक एमरजेंसी में किसी सीनियर डॉक्टर ने देखा तक नहीं,जब बीमारी पकड़ में नही आ रही थी तो जूनियर डॉक्टरों ने मनोचिकित्सक के पास ले जाने का परामर्श दिया।
विश्वविद्यालय के आपातकाल चिकित्सकों को इस मौत में जिम्मेदार क्यों नही माना जाएं ??

13/07/2025

Follow the BHU Diaries channel on WhatsApp:

श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ।
07/07/2025

श्री विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ।

IIRF 2025: BHU देश में तीसरे और यूपी में अव्वल स्थान पर👉एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। इंडियन इं...
28/06/2025

IIRF 2025: BHU देश में तीसरे और यूपी में अव्वल स्थान पर
👉एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) द्वारा जारी वर्ष 2025 की रैंकिंग में बीएचयू को केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश में यह विश्वविद्यालय पहले स्थान पर रहा है।

IIRF हर वर्ष देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों का विभिन्न मापदंडों पर मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी करता है। इसमें शिक्षण गुणवत्ता, शोध, प्लेसमेंट, बौद्धिक पूंजी, औद्योगिक संपर्क और बुनियादी ढांचे जैसी कई श्रेणियां शामिल होती हैं।

जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) और डीयू (दिल्ली विश्वविद्यालय) इस रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बीएचयू ने जामिया मिलिया इस्लामिया, हैदराबाद विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया।

भारतरत्न मालवीय जी के लंका गेट में स्थित प्रतिमा में इस तरह का कार्य महामना का अपमान हैं,विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रोर्...
25/06/2025

भारतरत्न मालवीय जी के लंका गेट में स्थित प्रतिमा में इस तरह का कार्य महामना का अपमान हैं,विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रोर्टियल बोर्ड पर भी गंभीर सवाल खड़ी करती हैं।

BHU में 2025 सत्र में 1400 सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश से जुड़ी अहम बातें:कुल सीटें:2025 सत्र के लिए लगभग 1400 पीएचडी सीट...
24/06/2025

BHU में 2025 सत्र में 1400 सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश से जुड़ी अहम बातें:

कुल सीटें:

2025 सत्र के लिए लगभग 1400 पीएचडी सीटों पर प्रवेश होगा।

बुलेटिन जारी होने की तिथि:

पीएचडी प्रवेश की बुलेटिन सितंबर-अक्टूबर 2025 तक आने की संभावना है।

जांच प्रक्रिया का असर:

सत्र 2024 की पीएचडी प्रक्रिया पर UGC ने रोक लगा दी थी (दिनांक 29 अप्रैल 2025)।

इसके लिए एक जांच समिति गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।

रिपोर्ट आने के 2–3 महीने बाद ही नई बुलेटिन जारी की जा सकेगी।

संबंधित कॉलेज और विभाग:

100 से अधिक विभागों में रिसर्च की सुविधा उपलब्ध होगी।

महिला महाविद्यालय, साउथ कैंपस, व चारों संबद्ध कॉलेज (आर्य महिला, वसंत कन्या, वसंता कॉलेज, डीएवी) की सीटें भी जोड़ी जाएंगी।

पिछली गलतियों से सबक:

पिछली बार जो प्रशासनिक और तकनीकी गलतियाँ हुई थीं, उन्हें इस बार बुलेटिन में सुधारा जाएगा।

अब तक का प्रवेश (2024):

1000+ छात्रों को पीएचडी में प्रवेश मिल चुका है।

अधिकांश को सुपरवाइजर आवंटित हो चुके हैं और उनकी कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

400 से अधिक सीटों पर अभी भी प्रवेश लंबित है।

प्रशासनिक कार्रवाई:

इसी मुद्दे पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार और कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह को दिल्ली तलब किया गया था।

युवाओं के बाद अब बुजुर्गों के लिए भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू, 5 बेड आरक्षित👉बुजुर्ग मरीजों के लिए भी बोन मै...
22/06/2025

युवाओं के बाद अब बुजुर्गों के लिए भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू, 5 बेड आरक्षित
👉बुजुर्ग मरीजों के लिए भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। पहले यह सुविधा केवल बच्चों और किशोरों तक सीमित थी, लेकिन अब हर आयु वर्ग के लिए इसे शुरू किया गया है। ट्रॉमा सेंटर परिसर में 5 बेड इस सुविधा के लिए आरक्षित किए गए हैं।

पिछले दो वर्षों में 2 से 15 वर्ष के 29 बच्चों का सफल ट्रांसप्लांट किया गया। अब एक वृद्ध मरीज का भी सफल ट्रांसप्लांट कर लिया गया है। इस प्रक्रिया में लगभग 1 लाख रुपये से अधिक का खर्च आता है, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी लागत 10-40 लाख तक होती है।

IMS निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि कैंसर और रक्त विकारों के इलाज में यह प्रक्रिया अत्यंत प्रभावी है। अब मरीजों को महंगे इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि BHU में यह सेवा बेहद कम खर्च में उपलब्ध है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHU Diaries posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHU Diaries:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share