Inside Daily News

Inside Daily News An InsideDailyNews portal is an electronic version of a newspaper, magazine, or company bulletin that provides news to audiences around the world.

News portals are important in today's fast-paced world, where people don't have enough time to watch TV

मिल्कीपुर सीट : बीजेपी के सिर सजा ताज,चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीतअयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने ब...
08/02/2025

मिल्कीपुर सीट : बीजेपी के सिर सजा ताज,चंद्रभानु पासवान की बड़ी जीत
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है।

आम तौर पर उपचुनावों में वोटरों का उत्साह ठंडा रहता है, लेकिन मिल्कीपुर ने मतदान का इतिहास रच दिया है। 1967 से लेकर अब यहां हुए 15 चुनावों में इस बार सर्वाधिक मतदान हुआ है। 2022 के आम चुनाव के मुकाबले भी यह आंकड़ा 5% अधिक है। बुधवार (पांच फरवरी) को यहां मतदान हुआ था। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा उम्मीदवार के बीच ही देखने को मिल रहा था। इस जीत के साथ ही भाजपा ने अयोध्या की हार का बदला समाजवादी पार्टी से ले लिया है. क्योंकि यह सीट पहले समाजवादी पार्टी के कब्जे में था. इसी सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे. लेकिन अयोध्या से सांसदी जीतने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था. मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपने ही बूथ में हार गए. मिल्कीपुर के इनायतनगर बूथ पर अजीत प्रसाद को मिली बड़ी हार है |
सीएम योगी ने कहा कि इस समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को स्वीकार किया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है, मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है। ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव : जीत की बीजेपी , हार के केजरीवालदिल्ली विधानसभा चुनाव : अभी तक जो रुझान/परिणाम आए हैं, उनमें AAP ...
08/02/2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव : जीत की बीजेपी , हार के केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव : अभी तक जो रुझान/परिणाम आए हैं, उनमें AAP के हाथ से दिल्ली की सत्ता जाती दिख रही है. BJP लगभग दो-तिहाई सीटें जीतने की ओर अग्रसर है,भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार लिया है और आम आदमी पार्टी आधी से भी कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, सभी बड़े नेताओं का भी सफाया हो गया है |
दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है,मतगणना के रुझान/नतीजे यही बताते हैं, बता दें कि 5 फरवरी को एक फेज में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ा गया था. इसमें कुल 699 उम्मीदवार थे. चुनाव में आम आदमी पार्टी , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच टक्कर रही. भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी, आम आदमी पार्टी 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही, आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे भी चुनाव हार गए. नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को शिकस्त मिली. उन्हें बीजेपी के पूर्व एमपी प्रवेश वर्मा ने मात दी. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा. इससे तय हो गया है कि 27 साल बाद बीजेपी की किस्मत बदलती नजर आ रही है और वो दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाली है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने आम आदमी पार्टी की इस हार के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी की लड़ाई पर ठीकरा फोड़ा है. दरअसल AAP और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन दिल्ली में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आम आदमी पार्टी की इस करारी हार के लिए सच में कांग्रेस जिम्मेदार है?

दिल्ली में आप की करारी हार के अलावा कांग्रेस का भी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहे हैं. इसे लेकर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. शायद लोगों को हम पर भरोसा नहीं हुआ. दिल्ली के लोगों को ऐसा लगा होगा कि शायद हम उन्हें अच्छी सरकार नहीं दे पाएंगे, इसलिए उन्होंने हमें चुनना जरूरी नहीं समझा.

05/02/2025

बिना स्टार्टर चल रहा है सरकारी ट्यूबवेल, सुरक्षा के मानको की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार।
चिरईगांव(वाराणसी)। स्थानीय विकासखण्ड के बरियासनपुर स्थित सरकारी ट्यूबवेल बिना स्टार्टर के ही चल रहा है जिससे आए दिन पंप मोटर जलने की समस्या बनी रहती है। किसानों की माने तो मोटर जलने के बाद विभाग द्वारा सूचना देने के बाद भी तत्काल समाधान नहीं हो पाता है,जिस वजह से फसल की सिंचाई सही ढंग से नहीं हो पाती है।

वहीं जब हमने गांव में जाकर ट्यूबवेल की स्थिति जानी तो स्थिति और भी बदतर दिखाई दी। ट्यूबवेल स्टार्टर के बिना ही संचालित हो रहा था। साथ ही बिजली के कनेक्शन असुरक्षित तरीके से जुड़े हुए थे जो कि सुरक्षा के मानको को अगूठा दिखाते प्रतीत हो रहे थे।

इस पर जब हमने मौके पर मौजूद किसान से बात की तो उन्होंने बताया कि जब मेरे द्वारा विभाग में स्टार्टर को लेकर जानकारी ली गई तो वहां बताया गया कि स्टार्टर की समस्या का समाधान किया जा चुका है।

Republic Day 2025 : साल 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। इसलिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बेहद खास...
26/01/2025

Republic Day 2025 : साल 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। इसलिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बेहद खास तरीके से मनाया जाता है।भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है |
26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिलती है. घर हो, ऑफिस या स्कूल, हर जगह झंडा फहराकर देशप्रेम और उसके प्रति अपना कर्तव्य दर्शाया जाता है, गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया जाता है, परेड होती है, जिसमें भारतीय सेनाएं अपने शौर्य का प्रदर्शन करती है। साथ ही, भारत के अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी निकलती हैं, गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाती है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी न किसी देश के विशेष व्यक्ति को मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आमंत्रित किया जाता है, भारत के न्योते पर इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि रहे थे। इससे पहले 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी हमारे मुख्य अतिथि थे। रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन पर परेड के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लोगों की निगाह टिकी होती है।हर साल गणतंत्र दिवस पर वे खास लुक अपनाते हैं, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

Republic day Alert : लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पांच लेयर में सुरक्षा घेरा, Visitor पास पर रोक |वाराणसी। गणतंत्र दि...
25/01/2025

Republic day Alert : लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पांच लेयर में सुरक्षा घेरा, Visitor पास पर रोक |
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है,यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य ,विजिटर पास पर 30 जनवरी तक पाबंदी है, एयरलाइंस कंपनियों ने भी यात्रियों की जांच को अनिवार्य कर दिया गया है|
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बाबतपुर एयरपोर्ट शुक्रवार से ही सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है, टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर पार्किंग समेत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है,यात्रियों के बैग, बेल्ट, पर्स और जूतों की जांच की जा रही है, रैंडम चेकिंग की जा रही है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को बढ़ाते हुए पांच चक्र में कर दिया गया है।

सीएम योगी बोले- हम लोग माफिया और डकैतों को जहन्नुम भेजते हैं, सपा बड़े पद देती थी, उन्होंने कहा देख सपाई बिटिया घबराई |य...
24/01/2025

सीएम योगी बोले- हम लोग माफिया और डकैतों को जहन्नुम भेजते हैं, सपा बड़े पद देती थी, उन्होंने कहा देख सपाई बिटिया घबराई |
योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में जैसे ही मंच पर पहुंचे जय श्रीराम के नारे लगे, उन्होंने कहा की सौभाग्यशाली हम लोग है की 144 साल बाद महाकुंभ हो रहा है, मुख्यमंत्री योगी ने कहा महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों ने बिना किसी भेदभाव के स्नान किया।
मिल्कीपुर रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि एक तरफ महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं दूसरी तरफ सपा के लोग विरोध में दुष्प्रचार कर रहे है और भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है, समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता मोईद खान को एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था, उसी घटना का चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी और नेतृत्व को जिमेदार ठहराया | उन्होंने कहा बेटी तो बेटी है उसका सम्मान और सुरक्षा
होना चाहिए था, इसीलिए हम कहते है देख सपाई बिटिया घबराई | भारत की आस्था के केंद्र का विरोध करने वाली विकास विरोधी और माफिया को बढ़ावा देने वाली पार्टी कहा, मिल्कीपुर में मुख्य लड़ाई अवधेश प्रसाद के बेटे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभान पासवान के बीच है, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के बागी नेता सूरज प्रसाद को उतार मामला फसा दिया है |

परीक्षा पे चर्चा-2025 : शामिल होंगी बनारस की अलीजा अंसारी |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा-2025 कार्यक्रम ...
24/01/2025

परीक्षा पे चर्चा-2025 : शामिल होंगी बनारस की अलीजा अंसारी |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा-2025 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से चुने गए तीन बच्चों में अलीजा अंसारी का भी नाम है। बाकि दो बच्चे उन्नाव और मुजफ्फरपुर से हैं। यह कार्यक्रम देशभर के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, काजीपुरा खुर्द निवासी बुनकर फिरोज अहमद अंसारी की बेटी अलीजा अंसारी ने अपनी कक्षा-12 कला वर्ग की छात्रा के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना नाम दर्ज कराया। अलीजा अंसारी को कार्यक्रम के रिहर्सल के लिए शुक्रवार को दिल्ली रवाना होना है। वह अपनी क्लास टीचर लीना केशवानी के साथ दिल्ली जाएंगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा यादव ने कहा कि छात्रा और उसकी अध्यापिका के दिल्ली जाने की व्यवस्था कराई जा रही है। छात्रों का चयन चार दिन तक विभिन्न प्रशिक्षण के बाद होगा |अलीजा अंसारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का मौका देगा। उन्होंने अपनी सफलता को अपने परिवार और शिक्षकों की प्रेरणा का नतीजा बताया।

MP शराबबंदी : एक अप्रैल से एमपी के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी |सीएम मोहन यादव आबकारी विभाग के प्रस्ताव जो की 17 धार्म...
24/01/2025

MP शराबबंदी : एक अप्रैल से एमपी के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी |
सीएम मोहन यादव आबकारी विभाग के प्रस्ताव जो की 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी का था उसको मंजूरी दे दी,मध्य प्रदेश सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे सामने गुजरात और बिहार का उदाहरण है, लेकिन हमने अपने प्रदेश की व्यवस्था को देखते हुए अभी प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला किया है. जिन क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद की जाएंगी वे दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और मैहर नगर पालिकाओं के साथ-साथ ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और अमरकंटक नगर परिषदों का हिस्सा हैं.ये दुकानें किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित नहीं की जाएंगीवहीं, विशेष परिस्थिति में मंत्रियों को ट्रांसफर करने के अधिकार के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।

राजू दास के विवादित बयान पर वाराणसी में केस दर्ज,पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी |20 जनवरी को ...
23/01/2025

राजू दास के विवादित बयान पर वाराणसी में केस दर्ज,पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी |
20 जनवरी को एक विवादित बयान महंत राजूदास ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर दिया था, उन्होंने कहा, "अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर जरूर मू # के जाएं। उनसे माफी की मांग की गई, तो उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपाइयों में आक्रोश बढ़ गया है।इससे सपा नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। राजू दास के इस कृत्य की निंदा की जा रही है |अपमानजनक टिप्पणी के बाद हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध तेज हो गया है।वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह यादव ने वाराणसी के सिविल कोर्ट में राजूदास के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है|
समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा समाजवादी लोग नेता जी के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोर्ट के द्वारा 17 फरवरी को सुनवाई की तारीख तय की है। समाजवादी कार्यकर्ता,समर्थक कोर्ट के निर्णय इंतजार कर रहे है |

बेतिया में DEO के घर विजिलेंस का छापा,DEO के पास करोड़ों की संपत्ति,बोरी में बांधकर रखे थे नोट और गहने |Bihar News: बेति...
23/01/2025

बेतिया में DEO के घर विजिलेंस का छापा,DEO के पास करोड़ों की संपत्ति,बोरी में बांधकर रखे थे नोट और गहने |
Bihar News: बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र DEO रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस ने छापेमारी की,जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं.जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने अपनी 20 वर्षो की सेवा में करोड़ों की अवैध कमाई की। इन्होंने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये कमाए। समस्तीपुर स्थित उनकी ससुराल पर भी निगरानी टीम ने धावा बोला है। दरभंगा में उनकी पत्नी के स्कूल पर भी जांच चल रही है।सरकारी विद्यालयों में उपस्कर खरीदारी और समरसेबल ठेकेदारों से मिलीभगत कर भारी हेरफेर किया है|छापामारी के दौरान भारी मात्र में नकद बरामद हुआ है।और नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मंगाई गई है।
रजनीकांत प्रवीण राज्य शिक्षा विभाग के 45वें बैच के अधिकारी है,पत्नी सुषुमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक है

RRB Group D : की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 32438 पदों पर आज से आवेदन शुरू,मैट्रिक उत्तीर्ण कर सकते हैं अप्लाई | कैसे...
23/01/2025

RRB Group D : की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 32438 पदों पर आज से आवेदन शुरू,मैट्रिक उत्तीर्ण कर सकते हैं अप्लाई | कैसे,कहा, कब करना है आवेदन |
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है.रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है,
योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Group D के लिए क्या है योग्यता ?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास, या एनसीवीटी/एससीवीटी-मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए.
आरआरबी ग्रुप डी पात्रता मानदंड 2025 के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट, जबकि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.
कितना है आवेदन शुल्क :
सामान्य श्रेणी = 500
पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग), महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) = 250
योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Apply here : https://www.rrbapply.gov.in/ #/auth/landing
Create New account LINK : https://www.rrbapply.gov.in/ #/auth/home?flag=true.

कई राउंड फायरिंग में बाल-बाल बचे अनंत सिंह ,बोले जिनके साथ हो महाकाल, उसका क्या बिगाड़े काल ; सोनू-मोनू गैंग का नाम सामन...
22/01/2025

कई राउंड फायरिंग में बाल-बाल बचे अनंत सिंह ,बोले जिनके साथ हो महाकाल, उसका क्या बिगाड़े काल ; सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आया |
मोकामा प्रखंड के नौरंगा गाँव में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच गोलीबारी से हड़कंप मच गया,सूत्रों के अनुसार मोकामा विधायक हेमजा गाँव किसी विवाद को सुलझाने पहुंचे थे |एक गांव वाले ने शिकायत और बताया कि सोनू मोनू गैंग ने उसके घर पर ताला लगा दिया है,पूर्व विधायक सोनू मोनू के घर पर पहुंचे,उसी बिच विधायक के समर्थकों मैं से किसी ने हवाई फायरिंग कर दी | सोनू मोनू गिरोह ने भी फायरिंग शुरू कर दी, फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की 50-60 राउंड फायरिंग की गई है।
इस मामले को लेकर बाढ़ एएसपी ने कहाइस घटना में जो भी शामिल है उसे चिन्हित किया जा रहा है। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

अनंत सिंह ने बुधवार को हुए हमले में बाल- बाल बचने के बाद सोशल मीडियो एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जिनके साथ हो महाकाल, उसका क्या बिगाड़े काल

Address

Varanasi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inside Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share