
01/08/2025
प्रतापगढ़। रोड एक्सीडेट में गई छात्र की जान, बुझा घर का इकलौता चिराग...
नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा गांव निवासी रवि तिवारी की कोचिंग से लौटते समय हुई हादसे में मौत।
छात्र शाम को कोचिंग से छूट कर घर आ रहा था।
तभी जोगापुर में सामने से आ रहे बैटरी रिक्शा से उसकी बाईक की सीधी टक्कर हो गई।
हादसे में छात्र की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
माडर्न साइंस स्कूल का इंटर का छात्र था रवि तिवारी।