15/11/2025
*सुरेश शर्मा ने बड़खर में 6 लाख रुपए की लागत से 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया*
अखनूर 15 नवंबर, आज भाजपा नेता एवं जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक चौकी चौरा की पंचायत जुथल बलसरों के गांव बड़खर में 6 लाख रुपए की लागत से 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया । यह लोगों की बहुत ही लंबित और दरीना मांग थी । गांव के लोगों को अक्सर लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता था जनता दरबार के दौरान लोगों ने ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी थी जिसका संज्ञान लेते हुए सुरेश शर्मा ने ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की थी जिसको 6 लाख रुपए की लागत से लगाया गया। सुरेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों की मांगों को मध्य नजर रखकर ही विकास कार्य किया जा रहे हैं सुरेश शर्मा ने कहा ब्लॉक मैरा मांदरेया और चौकी चौरा में बीते 4 वर्षों में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे गांवों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया गया है अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर यह समस्या है आने वाले दिनों में वहां पर भी नेए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह कठिनाई का सामना न करना पड़े । वहां पर उपस्थित सभी गांव वासियों ने सुरेश शर्मा का धन्यवाद किया और कहा इसी तरह से हमारी मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास करते रहें । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच रमेश लाल, मंडल महामंत्री राकेश कुमार, अजय कुमार , पंडित सतपाल, राकेश कुमार , ओम प्रकाश , भूषण कुमार , अजय कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।