M Raj WrîTer

M Raj WrîTer Love Is A Sweet Poison 💔

16/05/2025

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस गए हैं। जबलपुर हाईकोर्ट ने उनके बयान पर सख्ती दिखाते हुए DGP को 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। शाह ने कहा था कि मोदी जी ने "जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, उनकी बहन भेजकर ऐसी-तैसी करा दी।" इस मामले की सुनवाई कल होगी।

16/05/2025

जयपुर: तिरंगा यात्रा के दौरान BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य ने तिरंगे का अपमान कर दिया। उन्होंने पवित्र तिरंगे को नाक पोंछने के कपड़े की तरह इस्तेमाल किया, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई।

21/12/2024

सीतापुर में मुस्लिम युवक का जबरन धर्म परिवर्तन का मामला, पुलिस और हिंदू नेता पर गंभीर आरोप

सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम युवक ने जबरन धर्म परिवर्तन करवा लिए जाने का आरोप पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक हिंदू नेता पर लगाया है।

फतेहुद्दीन नामक युवक ने दावा किया कि एसपी चक्रेश मिश्रा ने उसे अवैध असलहा मामले में जेल भेजने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसे सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर तीन घंटे तक मानसिक दबाव डाला गया।

फतेहुद्दीन ने आरोप लगाया कि एसपी के निर्देश पर राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के नेता विकास हिंदू ने उसे जबरन मुंडन कराया और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उसका धर्म परिवर्तन कराया, साथ ही उसका नाम भी बदलकर फतेह बहादुर सिंह कर दिया विरोध करने पर एसपी ने धमकी दी कि "तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, मेरी पत्नी जज है, तुम कुछ नहीं कर पाओगे।"हालांकि एसपी और हिंदू नेता ने फतेहुद्दीन के आरोपों को खारिज किया है।

फतेहउद्दीन पर लखनऊ और सीतापुर में 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें पॉक्सो एक्ट, धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना जैसे आपराधिक मामले शामिल हैं।

21/12/2024

मुरादाबाद : डॉ. तोगड़िया ने कहा कि विश्व में हिं'दुओं की आबादी कम होती जा रही है। हिं'दुओं को अपने आचरण में कट्‌टरता लानी होगी। जब भी कोई सामान खरीदें तो हिं'दू दुकान से ही खरीदें और जब भी कोई काम कराना हो तो उसे हिं'दू कारीगर से ही कराएं। ताकि हिं'दुओं का पैसा हिंदुओं के पास जाए और गरीब हिं'दुओं को रोजगार मिल सके।

21/12/2024

पिछले महीने दिनेश अपने परिवार के साथ वहां गए थे और देवता की पूजा करने के बाद हुंडी में कुछ पैसे डालने गए. अपनी शर्ट की जेब से पैसे निकालते समय उनका iPhone हुंडी में जा गिरा. इसके बाद उन्होंने मंदिर के अधिकारियों से इसके बारे में संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि एक बार हुंडी में चढ़ावा डाल देने के बाद इसे बाहर नहीं निकाला जाता. साथ ही मंदिर अधिकारियों ने ये भी बताया कि हुंडी को दो महीने में केवल एक बार ही खोला जाता है. मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ''हम यह तय नहीं कर सकते कि फोन दान के रूप में चढ़ाया गया था या गलती से गिरा. हमारी परंपराओं के अनुसार हुंडी में डाले गए सामान को वापस नहीं किया जाता.

21/12/2024

स्व घोषित विश्वगुरु आज कुवैत दौरे पर हैं। इधर तोगड़िया ने आज हिंदुओं को शपथ दिलवाया है की मुसलमानों से ना फल खरीदने हैं, ना बाल कटवाने हैं ना कोई व्यापार करना है! यही इनका दोहरा चरित्र है।

04/11/2024

संभल में भैयादूज के पर्व पर मायके जाने के लिए घर से निकाली एक महिला को कार सवारों ने अगवा कर लिया। फिर होटल में ले जाकर उसके साथ गैं'गरे'प किया। किसी तरह आरो'पियों की चंगुल से छूटकर घर पहुंची महिला ने परिजनों को इसकी जानकारी दी...

30/10/2024

गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के एक गांव में मंदिर में पूजा करने गई मूक बधिर 24 वर्षीय युवती के साथ पुजारी ने दु'ष्कर्म किया। युवती के ग'र्भवती होने पर पुजारी ने दवा देकर ग'र्भपात करा दिया। युवती की हालत बिगड़ने पर इसका पता चला तो पीड़िता की बहन ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया।

30/10/2024

दिसंबर 2019 में नस्लवादी क़ानून के ख़िलाफ हो रहे आंदोलन में हिंसा हुई, हिंसा वाले रोज़ 23 मुसलमान मारे गए, और अगले एक सप्ताह में यह संख्या 30 के क़रीब पहुंच गई। इसी हिंसा में बिजनौर में UPSC की तैयारी कर रहा छात्र भी मारा गया, उस परिवार में अभी भी एक आईपीएस भी है। उस हिंसा के बाद पुलिस आरएएफ ने मुज़फ्फरनगर के खालापार, केवलपुरी, सरवट में मुसलमानों के जो बेहतरीन मकान नज़र आए उनमें घुसकर उत्पात मचाया, उन घरों में एक चम्मच तक सही सलामत नहीं छोड़ी। आलीशान घरों में खड़े वाहनों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पंखा, फ्रीज, वाॅश बेसिन, डाईनिंग टेबल, फ्रीज़ हत्ता के घर में जो भी सामान था वो सब तोड़ डाला। यह कुंठा थी, यह मुसलमानों के खिलाफ नफ़रत की इंतेहा थी। मैंने तबाही कि वो मंज़र देखा है। पिछले सात साल में मुसलमानों के ख़िलाफ वह सबसे बड़ी हिंसा थी, और निसंदेह वह BJP सरकार प्रायोजित हिंसा थी। तभी तो भाजपा के बंगाल अध्यक्ष ने कहा था कि जहां हमारी सरकार है वहां हमने सीएए के ख़िलाफ प्रदर्शन करने वालों को कुत्ते की तरह मारा। पैग़ंबर साहब पर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के मकानों पर भाजपा सरकार की मुसलमानों के ख़िलाफ अपनाई गई सामूहिक दंड सहिंता के तहत बुलडोज़र चलाया गया। सैंकड़ों मुसलमानों पर मुकदमे लादकर जेलों में डाल दिया गया। मुसलमानों के घरों पर बुलडोज़र चल रहा होता था, और लोग तालियां बजाकर मुसलमानों के उजड़ने पर खुशियां मना रहे होते। सहारनपुर के एक हवालात में मुसलमानों को जानवरों की तरह पीटा जाता तो भाजपा विधायक ने उसे रिटर्न गिफ्ट करार दिया। किसने कहा इस सरकार में लिंचिंग नहीं हुई? अलीगढ़ में फरीद को लिंच करके मार दिया, और मरणोपरांत उस पर और उसके घर वालों पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। फरीद के हत्यारोपितों को बचाने के लिए अलीगढ़ की पूरी भाजपा सड़क पर उतर आई। शामली के थाना भवन में फिरोज़ क़ुरैशी को पीटा गया, जिसके बाद ईलाज के दौरान उसकी जान चली गई, पुलिस ने मौत की वजह नशा बताया, मुझ समेते चार लोगों पर उस घटना को लिंचिंग बताने के 'अपराध' में मुकदमा लाद दिया। आज तक उस घटना के आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, हद तो यह हुई कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेश राणा आरोपितों के घर जाकर उन्हें आश्वस्त करके आते हैं। बरेली के एक गांव में मकान की छत पर रखी टंकी से पानी गिर रहा था, नीचे "धार्मिक यात्रा" निकल रही थी, मकान चूंकि मुसलमान का था, तो उन पर थूकने का आरोप मढ दिया गया। और फिर बाकी का काम बुलडोज़र ने कर दिया।
अभी बहराइच के वीडियो सबके सामने हैं, कोई है तो बता सके कि वीडियो में दिख रहे दंगाईयों पर क्या कार्रावाई हुई है? बहराइच में चिन्हित करके मुसलमानों के 50 से ज्यादा मकान दुकान जलाए गए, लूटे गए हैं, कितने दंगाई जेल गए? जिनका नुकसान हुआ उन्हें मुआवज़ा तक नहीं दिया गया। कानून व्यवस्था सुधारने के नाम पर 2017 से 2023 के बीच 183 अभियुक्तों को एनकाउंटर में मारा गया। इन 183 में 61 मुस्लिम हैं। जिसे मौक़ा मिला उसी ने मुसलमानों को प्रताड़ित कराया मरवाया। बस फर्क इतना है कि दूसरी सरकारों में यह काम दंगाई किया करते थे। लेकिन भाजपा की सरकार में यही काम 'क़ानून' से कराया जा रहा है। पिछली सरकारों में मुसलमानों के मकानों को दंगाईयों ने जलाया, इस सरकार में मुसलमानों के मकानों पर बुलडोज़र चलाया। बात बराबर है। पिछली सरकार में मुसलमानों की जान दंगाईयों ने ली, इस सरकार में यह ज़िम्मा पुलिस को सौंप दिया गया। मकान गिरा दो, बुलडोज़र चला दो, मिट्टी में मिला दो। ये महज़ डाॅयलाॅग नहीं हैं बल्कि एक संप्रदाय के ख़िलाफ उद्घोष है कि, वह सरकार उस संप्रदाय को देश का नागरिक ही नहीं मानती। सरकार का मुखिया मस्जिदों से माइक उतर जाने पर शेखी बघारते हुए अज़ान की आवाज़ को चिल्लाहट बताकर संदेश देना चाहता है कि वो 'दूसरे संप्रदाय' का कितना सम्मान कर रहे हैं! सोचिएगा! जम्मू कश्मीर का मुस्लिम मुख्यमंत्री, पंजाब का सिख मुख्यमंत्री, मेघालय, मिजोरम, और नागालैंड राज्यों के ईसाई मुख्यमंत्री अगर मंदिर के भजन, आरती की घंटियों को चिल्लाहट कहें तो क्या उसे भी ऐसे ही सामान्य बयान माना जाएगा? जैसा यूपी के मुख्यमंत्री के बयान को माना गया है! मौजूदा सत्ताधारियों से मुसलमानों के गिले शिकवे शिकायतों प्रताड़नाओं की यह लिस्ट बहुत लंबी है। फिलहाल बस एक शेर याद आ रहा है कि-
सब हमारी खैरख्वाही के अलमबरदार थे,
सबके दामन पर हमारे खून के छींटे मिले!

वसीम अकरम त्यागी ✍️✍️✍️

29/10/2024

इंडोनेशिया में 2% हिं'दू है, लेकिन वहां का हिंदू कभी भी ख'तरे में नहीं रहा, क्योंकि वहां आरएसएस नहीं है..

Ram Puniyani

29/10/2024

मध्यप्रदेश भोपाल में बजरंग दल ने लगाया पोस्टर अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें...

28/10/2024

अमित शाह बोल रहे हैं हम बंगाल में आएंगे तो घु'सपैठ रोकेंगे।
अरे दस साल से आप क्या झ'ख मा'र रहे थे?
आप गृहमंत्री हो। तमाम एजेंसियां और सैन्य बल आपके और आपकी सरकार के अधीन हैं मगर यदि अभी तक घुसपैठ नहीं रोक पाए तो इस्तीफा दो और गुजरात जाओ।
या फिर ये बताओ कि आपको घुसपैठ रोकने से किसने रोका है, क्या ममता बनर्जी ने?
अगर वे रोक रही हैं तो प्रमाण दो। ऐसे हवा में फेंकोगे तो अंधभक्त तो भरोसा कर लेंगे मगर बंगाली इतने मू'र्ख नहीं हैं।
मुश्किल ये है कि अपना काम कर नहीं रहे। साफ़ बात तो ये है कि काम आता ही नहीं है। संयो'ग या दुर्यो'ग से गृ'हमंत्री बन गए हैं और अपनी अ'क्षमता छि'पाने के लिए दिन-रात झू'ठ बोलते रहते हैं।

Dr. Mukesh Kumar ✍️✍️✍️

Address

Varanasi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M Raj WrîTer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share