01/09/2025
चुनावी मैदान में उतरेंगे डॉ. लक्ष्मण यादव। सियासत में धमाकेदार एंट्री। काशी से किया ऐलान
डॉ. लक्ष्मण यादव ने मीडिया से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया कि वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐलान सही समय पर करेंगे। वाराणसी में बातचीत के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की राजनीति पर अपने विचार रखे और बिहार चुनाव की सियासी तस्वीर और वोटर अधिकार यात्रा पर भी चर्चा की। उन्होंने और क्या क्या कहा पूरा वीडियो देखें और आगे शेयर करें।
Disclaimer:
वीडियो में वक्ता द्वारा दिए गए बयान उसके अपने निजी विचार हैं, इसका संबंध चैनल के संपादक या Khoj Khabariya चैनल के किसी भी कर्मचारियों/सहयोगियों/सदस्यों से नहीं है। वक्ता के किसी भी बयान का जवाब देह चैनल नहीं होगा।