09/08/2025
गैर कानूनी तरीके से धमकी देकर किसानों की जमीन नहीं ले सकते, विधान परिषद, नेता प्रतिपक्ष, लाल बिहारी यादव https://www.facebook.com/livechandaulinews/
चंदौली । मुगलसराय के मिल्कीपुर में प्रस्तावित बंदरगाह और फ्रेट विलेज के विरोध में स्थानीय निवासी ईशान मिल्की ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात थी।
ईशान मिल्की ने बताया कि ग्राम ताहिरपुर मिल्कीपुर, मिर्जापुर के रसूलागंज और छोटा मिर्जापुर के निवासी इस परियोजना से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी जमीन को औद्योगिक परियोजना के लिए अधिग्रहित करना चाहती है। यह जमीन उनकी परंपरा और संस्कृति से जुड़ी है।
मिल्की ने बताया कि चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। ग्रामीणों का कहना है कि वे जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। उनका मानना है कि गांव के अस्तित्व को मिटाने वाला विकास विनाश के समान है।
अखिलेश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि बिना उनकी सहमति के कोई उनकी जमीन नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में पानी की कमी के कारण यह बंदरगाह परियोजना सफल नहीं हो सकती। अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का भी आश्वासन दिया था, जो स्थानीय लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। जिसमें विधान परिषद, नेता प्रतिपक्ष, लाल बिहारी यादव, चंदौली, सांसद, वीरेंद्र सिंह, एमएलसी, प्रभु नारायण सिंह यादव, प्रवक्ता मनोज सिंह काका, समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मंडल मौजूद था