Uttam Savera News Chandauli

Uttam Savera News Chandauli Newspaper is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.

नई सोच नई सवेरा उत्तम सवेरा राष्ट्रीय हिंदी शब्द समाचार पत्र में आपका स्वागत है – इस समाचार में आपको सिर्फ और सिर्फ सच दिखाने का कोशिश किया जाता है झूठ और अफवाह को यह वेबसाइट कतई भी फॉलो नहीं करता है| उत्तम सवेरा राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के ओनर यानी एडिटर हमारे प्रधान संपादक जी उत्तम बिराडे हैं, जो गुजरात से 2014 समाचार पत्र चलाते आए हैं जो अधिनियम 18 67 के अंतर्गत इस समाचार पत्र को पंजीकृत कर लिया है|

20/08/2025

चंदौली मुगलसराय विधानसभा के अंतर्गत मढ़िया गांव में पिछले कई महीनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। ग्रामवासियों की लगातार शिकायतों और आग्रहों के बावजूद पंचायत अधिकारी एवं ADO मनोज सिंह सिर्फ़ आश्वासन दे रहे हैं। पिछले 1 महीने में सफाई के नाम पर केवल घोटाला हुआ है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ।

ग्रामवासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए कल दिनांक 21 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे से मढ़िया गांव में कूड़े के ढेर पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

09/08/2025

शुद्ध रूप से गुंडई है गांव वालों पर FIR भी किया गया, एमएलसी प्रभु नारायण सिंह यादव
https://youtu.be/Y3gybVHQj8I
चंदौली । मुगलसराय के मिल्कीपुर में प्रस्तावित बंदरगाह और फ्रेट विलेज के विरोध में स्थानीय निवासी ईशान मिल्की ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात थी।
ईशान मिल्की ने बताया कि ग्राम ताहिरपुर मिल्कीपुर, मिर्जापुर के रसूलागंज और छोटा मिर्जापुर के निवासी इस परियोजना से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी जमीन को औद्योगिक परियोजना के लिए अधिग्रहित करना चाहती है। यह जमीन उनकी परंपरा और संस्कृति से जुड़ी है।
मिल्की ने बताया कि चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। ग्रामीणों का कहना है कि वे जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। उनका मानना है कि गांव के अस्तित्व को मिटाने वाला विकास विनाश के समान है।
अखिलेश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि बिना उनकी सहमति के कोई उनकी जमीन नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में पानी की कमी के कारण यह बंदरगाह परियोजना सफल नहीं हो सकती। अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का भी आश्वासन दिया था, जो स्थानीय लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। जिसमें विधान परिषद, नेता प्रतिपक्ष, लाल बिहारी यादव, चंदौली, सांसद, वीरेंद्र सिंह, एमएलसी, प्रभु नारायण सिंह यादव, प्रवक्ता मनोज सिंह काका, समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मंडल मौजूद था

09/08/2025

जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे, मिल्कीपुर, चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह
https://youtu.be/puf7E0h-2is
चंदौली । मुगलसराय के मिल्कीपुर में प्रस्तावित बंदरगाह और फ्रेट विलेज के विरोध में स्थानीय निवासी ईशान मिल्की ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात थी।
ईशान मिल्की ने बताया कि ग्राम ताहिरपुर मिल्कीपुर, मिर्जापुर के रसूलागंज और छोटा मिर्जापुर के निवासी इस परियोजना से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी जमीन को औद्योगिक परियोजना के लिए अधिग्रहित करना चाहती है। यह जमीन उनकी परंपरा और संस्कृति से जुड़ी है।
मिल्की ने बताया कि चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। ग्रामीणों का कहना है कि वे जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। उनका मानना है कि गांव के अस्तित्व को मिटाने वाला विकास विनाश के समान है।
अखिलेश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि बिना उनकी सहमति के कोई उनकी जमीन नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में पानी की कमी के कारण यह बंदरगाह परियोजना सफल नहीं हो सकती। अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का भी आश्वासन दिया था, जो स्थानीय लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। जिसमें विधान परिषद, नेता प्रतिपक्ष, लाल बिहारी यादव, चंदौली, सांसद, वीरेंद्र सिंह, एमएलसी, प्रभु नारायण सिंह यादव, प्रवक्ता मनोज सिंह काका, समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मंडल मौजूद था

09/08/2025

गैर कानूनी तरीके से धमकी देकर किसानों की जमीन नहीं ले सकते, विधान परिषद, नेता प्रतिपक्ष, लाल बिहारी यादव https://www.facebook.com/livechandaulinews/
चंदौली । मुगलसराय के मिल्कीपुर में प्रस्तावित बंदरगाह और फ्रेट विलेज के विरोध में स्थानीय निवासी ईशान मिल्की ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात थी।

ईशान मिल्की ने बताया कि ग्राम ताहिरपुर मिल्कीपुर, मिर्जापुर के रसूलागंज और छोटा मिर्जापुर के निवासी इस परियोजना से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी जमीन को औद्योगिक परियोजना के लिए अधिग्रहित करना चाहती है। यह जमीन उनकी परंपरा और संस्कृति से जुड़ी है।

मिल्की ने बताया कि चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। ग्रामीणों का कहना है कि वे जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। उनका मानना है कि गांव के अस्तित्व को मिटाने वाला विकास विनाश के समान है।

अखिलेश यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि बिना उनकी सहमति के कोई उनकी जमीन नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में पानी की कमी के कारण यह बंदरगाह परियोजना सफल नहीं हो सकती। अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का भी आश्वासन दिया था, जो स्थानीय लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। जिसमें विधान परिषद, नेता प्रतिपक्ष, लाल बिहारी यादव, चंदौली, सांसद, वीरेंद्र सिंह, एमएलसी, प्रभु नारायण सिंह यादव, प्रवक्ता मनोज सिंह काका, समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मंडल मौजूद था

29/06/2025

सत्ता क्या? बदली विकास अपनी ही आजादी पर लंबे समय से रो रहा है! यह तस्वीर चंदौली के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज के ठीक सामने बने सुलभ शौचालय का है, प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद से विकास क्या होता है यह उन्होंने अच्छी तरह बता दिया है ऐसे में अयोध्या और चंदौली में सत्ता क्या बदली विकास ऐसा लगता है की रुक सा गया है, जब इस पर पूछा गया कि यह सुलभ शौचालय कितने दिनों से खुला नहीं है तो उत्तर आया लंबे समय से या खुला नहीं है उद्घाटन तो हो गया था पर चलने वाला कर्मचारी नहीं है

08/03/2025

चंदौली में DM ऑफिस में दिशा की बैठक में मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल और सकलडीहा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु यादव के बीच बैठक में जमकर हुई बहस

सपा के विधायक द्वारा भाजपा विधायक को तुम बैठ जाओ बोलने पर शुरू हुई, आपस मे तू तू मैं मैं के बीच बैठक में जमकर हुई बहस

27/02/2025

छेड़खानी में दर्ज मामले में प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने एसडीएम को सौंपा पत्र

सकलडीहा कॉलेज परिसर में बीए की छात्रा से हुए छेड़खानी का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वही बुधवार को पीजी कॉलेज में हुए छात्रा से छेड़खानी में प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता संग छात्रों ने एसडीएम से मुलाकात कर जल्द गिरफ्तारी को लेकर पत्रक सौंपा वहीं एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मामले की निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए छात्रों को शांत कराया ज्ञात हो कि पीजी कॉलेज सकलडीहा के चीफ प्राक्टर पर कॉलेज की बीए की छात्रा ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने के बहाने कमरे में बुलाकर किस करने एवं अश्लील हरकत करने एवं पैसा देने का आरोप लगाया है जिसको लेकर पीड़िता के परिवार सहित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया था

चंदौली-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले को लेकर चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश....छत्तीस...
05/01/2025

चंदौली-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले को लेकर चंदौली के पत्रकारों में आक्रोश....
छत्तीसगढ़ सरकार से हत्यारों को फांसी पर लटकाने की मांग....
मुग़लसराय कस्बे में पत्रकारों ने कैंडल जलाकर निकाला मौन जुलूस....

16/02/2024

देश के प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि MSP का लीगल कानून नहीं दे रहे संजीव सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता https://www.facebook.com/varanasisamachar,
https://www.facebook.com/livechandaulinews
चन्दौली । सैयदराजा में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले बिहार #कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का धवज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सौंपा. हमने इस यात्रा में #भारत जोड़ो के साथ न्याय को जोड़ा. किसान, गरीब, #बेरोजगार के खिलाफ काम हो रहा है. गरीब की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन टीवी में कुछ नहीं दिखाई देता. क्या महंगाई, क्या बेरोजगारी… बस अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, पाकिस्तान दिखा सकते हैं. राम मंदिर की कार्यक्रम में पीएम के अलावा क्या आपको #गरीब किसान दिखा? आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे? राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी.
अडानी, अंबानी, फिल्मी सितारों के लिए रेड कारपेट लगा हुआ था. गरीब मजदूर की कोई कीमत नहीं है. इस यात्रा में न्याय शब्द हमने इसलिए जोड़ा है क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं. देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं और एकता की बात करना चाहते हैं.
Enjoy & stay connected with us!
👉 Subscribe to Facebook: https://www.facebook.com/varanasisamachar
👉 https://www.facebook.com/livechandaulinews
👉 Subscribe to Twitter: https://twitter.com/news_uttam
👉 Subscribe to Instagram: https://www.instagram.com/uttamsavera
👉 Subscribe to website: https://uttamsavera.in

16/02/2024

मिशन 2024 के जननायक प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी ही होंगे
सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज https://www.facebook.com/varanasisamachar
चन्दौली । सैयदराजा में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले बिहार #कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का धवज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सौंपा. हमने इस यात्रा में #भारत जोड़ो के साथ न्याय को जोड़ा. किसान, गरीब, #बेरोजगार के खिलाफ काम हो रहा है. गरीब की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन टीवी में कुछ नहीं दिखाई देता. क्या महंगाई, क्या बेरोजगारी… बस अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, पाकिस्तान दिखा सकते हैं. राम मंदिर की कार्यक्रम में पीएम के अलावा क्या आपको #गरीब किसान दिखा? आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे? राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी.
अडानी, अंबानी, फिल्मी सितारों के लिए रेड कारपेट लगा हुआ था. गरीब मजदूर की कोई कीमत नहीं है. इस यात्रा में न्याय शब्द हमने इसलिए जोड़ा है क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं. देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं और एकता की बात करना चाहते हैं.
Enjoy & stay connected with us!
👉 Subscribe to Facebook: https://www.facebook.com/varanasisamachar
👉 Subscribe to Twitter: https://twitter.com/news_uttam
👉 Subscribe to Instagram: https://www.instagram.com/uttamsavera
👉 Subscribe to website: https://uttamsavera.in

16/02/2024

प्रधानमंत्री को हराने के लिए पूरा विपक्ष एक हो गया है किसानों से लेकर जवानों तक सैयदराजा नेशनल कॉलेज https://youtu.be/GXRoRf1Wq4Y
चन्दौली । सैयदराजा में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का धवज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सौंपा. हमने इस यात्रा में भारत जोड़ो के साथ न्याय को जोड़ा. किसान, गरीब, बेरोजगार के खिलाफ काम हो रहा है. गरीब की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन टीवी में कुछ नहीं दिखाई देता. क्या महंगाई, क्या बेरोजगारी… बस अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, पाकिस्तान दिखा सकते हैं. राम मंदिर की कार्यक्रम में पीएम के अलावा क्या आपको गरीब किसान दिखा? आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे? राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी.

अडानी, अंबानी, फिल्मी सितारों के लिए रेड कारपेट लगा हुआ था. गरीब मजदूर की कोई कीमत नहीं है. इस यात्रा में न्याय शब्द हमने इसलिए जोड़ा है क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं. देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं और एकता की बात करना चाहते हैं.
Enjoy & stay connected with us!
👉 Subscribe to Facebook: https://www.facebook.com/varanasisamachar
👉 Subscribe to Twitter: https://twitter.com/news_uttam
👉 Subscribe to Instagram: https://www.instagram.com/uttamsavera
👉 Subscribe to website: https://uttamsavera.in

03/10/2023

Address

Nasirapr, Susuwahi, Lanka
Varanasi
221011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttam Savera News Chandauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttam Savera News Chandauli:

Share