Astrology & fulfillment of wishes

Astrology & fulfillment of wishes Astrology,kundali, astronomy,vastu, palmistry, numerology , spiritual life expert
(1)

डिमांड के अनुसार सभी यंत्र डिस्पैच के लिए तैयार है ।बाहर में इनकी डिमांड बढ़ रही है
22/10/2025

डिमांड के अनुसार सभी यंत्र डिस्पैच के लिए तैयार है ।
बाहर में इनकी डिमांड बढ़ रही है

शुभ दीपावली 🙏
19/10/2025

शुभ दीपावली 🙏

19/10/2025

बिना माचिस के जलने वाला दिया 1890

आने वाले व्रत
18/10/2025

आने वाले व्रत

दीपावली कब 20 या 21 अक्टूबर को
17/10/2025

दीपावली कब 20 या 21 अक्टूबर को

दीपक जलाने का शुभ समय 9 मुखी दीपक 🚩       ❤️        #
17/10/2025

दीपक जलाने का शुभ समय 9 मुखी दीपक 🚩

❤️ #

17/10/2025

दीपक जलाने का शुभ समय 9 मुखी दीपक 🚩 ❤️

16/10/2025

दीपावली 2025 : 20 अक्टूबर को

शास्त्र निर्णय से स्पष्ट — अमावस्या प्रदोषकाल में प्राप्त हो तो उसी दिन दीपोत्सव श्रेष्ठ माना गया है।

ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है —

“अमावस्या तु या तत्र यदा सायं प्रदृश्यते।
तदा लक्ष्म्याः प्रपूज्यां स्यात् तत्र सिद्धिर्न संशयः॥"
ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्मखण्ड*

अर्थ —
जिस वर्ष अमावस्या तिथि संध्याकाल (प्रदोष काल) में विद्यमान रहती है, उसी दिन लक्ष्मी पूजन करने से सिद्धि और शुभफल की प्राप्ति होती है।

इस वर्ष (2025) अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की सायंकाल में प्राप्त है तथा उसी रात्रि में प्रदोषकाल एवं नक्षत्र स्थिति शुभ है।
अतः ज्योतिषीय एवं शास्त्रीय दृष्टि से 20 अक्टूबर, सोमवार को महालक्ष्मी-गणेश पूजन, दीपदान एवं कुबेर आराधना करना ही उचित रहेगा।

21 अक्टूबरको भले ही कुछ अंश अमावस्या के रहें, परंतु प्रदोषकाल में अमावस्या का अभाव होने से वह तिथि दीपावली के पूजन हेतु ग्रहणीय नहीं।

इसलिए
दीपावली पूजन, दीपदान, लक्ष्मी-कुबेर आराधना तथा धनतेरस उपरांत मुख्य दीपोत्सव का आयोजन 20 अक्टूबर (सोमवार)को ही करें।

शुभ श्लोक

“दीपं जलयेत् लक्ष्म्यै कुबेराय नमो नमः।
प्रदोषे तु यदा तिथिः तदा दीपोत्सवोत्तमः॥”*

अर्थ —
जो व्यक्ति प्रदोषकाल में दीप जलाकर लक्ष्मी और कुबेर की आराधना करता है, उसके घर में वर्षभर धन-समृद्धि बनी रहती है

150 करोड़ से ऊपर कहानियां
14/10/2025

150 करोड़ से ऊपर कहानियां

दीपावली की रात यदि दिख जाए              #भाईदूज
14/10/2025

दीपावली की रात यदि दिख जाए
#भाईदूज

भाई दूज              #भाईदूज
13/10/2025

भाई दूज
#भाईदूज

13/10/2025

धनिया और लक्ष्मी 🚩 ❤️

Address

Varanasi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astrology & fulfillment of wishes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Astrology & fulfillment of wishes:

Share