27/08/2025
बहुत दिन बाद कोई महामना को अपना मिला…
विश्वविद्यालय ने पिछले 2 term से अज़ीबोग़रीब vice chancellor को झेला है जो की छात्रों से मिलना तक नहीं चाहते थे परंतु नए कुलपति साहब के रवैए से पूरा विश्वविद्यालय को नए उम्मीद मिली है।आपने ना केवल छात्रों से सहर्ष मिलना स्वीकार किया बल्कि मामले को निबटाने का भी भरोसा दिलाया ।
आपका सरल स्वभाव हम सभी छात्रों के दिल को छू गया है ।
ये पेज पिछले नमूने कुलपति के रवैये को उगाकर करते रही है परंतु ये पेज आज अपने vice chancellor पे गर्व करते हुए उन्हें धन्यवाद देती है 🙏🏼
आप सच मुच महामना के अनुयायी हैं ।