Mansi Singh official vlogs

Mansi Singh official vlogs नमस्ते! मैं हूँ Mansi Singh और यहाँ मेरे पेज Mansi Singh Official Vlogs का स्वागत है। daily vlogs.

29/09/2024

Baat Azeeb hai pr sach hai..."Mujhe pta hai vo mujhe khona nahi chta tha par mujhe ye bhi pata hai ki vo mere sath jina v nahi chata tha"..

For a good and better future or any advice regarding contact Mansi Singh Jivan lakshya is one of the best policies for y...
25/09/2024

For a good and better future or any advice regarding contact Mansi Singh
Jivan lakshya is one of the best policies for you and your baby.

LIC kanyadan Policy Scheme: हर दिन सिर्फ 121 रुपये करें जमा, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख रुपये👈Mansi Singh official v...
19/09/2024

LIC kanyadan Policy Scheme: हर दिन सिर्फ 121 रुपये करें जमा, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख रुपये👈
Mansi Singh official vlogs



भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से कई प्रकार की पॉलिसी स्कीम संचालित की जाती है। उन्हीं स्कीम में से एक मुख्य योजना LIC कन्यादान पॉलिसी भी है। LIC Kanyadan Policy Scheme के अंतर्गत अब आप अपनी बेटी एवं शिक्षा हेतु निवेश कर सकते है। इस स्कीम का प्लान केवल 25 वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है, प्रत्येक दिन के अनुसार यदि आप 121 रुपये की राशि को जमा करते है तो आपको मासिक रूप में निवेश के लिए 3600 रुपये की राशि जमा करनी होगी।
इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को केवल 22 वर्ष तक प्रीमियम जमा करनी होगी। जिसके बाद मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद निवेशकर्ता को 27 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी।

आज हम आपको LIC कन्यादान पॉलिसी 2024 से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः LIC Kanyadan Policy Scheme से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अंत तक पढ़े।

LIC कन्यादान पॉलिसी 2024
LIC Kanyadan Policy के अंतर्गत लाभार्थी के पिता की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। और बेटे की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए आप अपनी कन्या के नाम से यह पॉलिसी 13 वर्ष के लिए या फिर 25 वर्ष के लिए ले सकते है।

प्रतिदिन के अनुसार आपको स्कीम हेतु 121 रुपये जमा करना होगा। LIC कन्यादान पॉलिसी 2024 के अंतर्गत बालिका के आयु के अनुसार अलग-अलग रूप में इस पॉलिसी को ले सकते हो। यह एक सुरक्षित निवेश योजना है जिसमें आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए आप मासिक रूप में निर्धारित की गई समय अवधि के अनुसार प्रीमियम जमा कर सकते है।

निवेश कर्ताओं को लाभान्वित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की और से विभिन्न योजनाओं को संचालित किया गया है जिसमें LIC आरोग्य रक्षक भी मौजूद है।

LIC Kanyadan Policy Scheme in Hindi
Kanya Dhan Yojana LIC के अंतर्गत आपको लाभार्थी पिता को अपने बिटिया के आयु के अनुसार पॉलिसी लेने का लाभ मिलता है। बालिका के नाम से इस पॉलिसी में 13 से 25 वर्ष तक इस पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है। यह एक बेहतर निवेश पॉलिसी है जिसमें पिता अपनी आय के अनुसार कम या अधिक रूप में निवेश कर सकते है।

इस योजना में अधिक या कम निवेश नहीं किया जा सकता है। पॉलिसी की शर्तों के अनुसार ही निर्धारित रूप में राशि का भुगतान कर सकते है। इस पॉलिसी की अवधि 25 वर्ष है लेकिन प्रीमियम का भुगतान केवल लाभार्थी के पिता को 22 साल तक भरना होगा। यानी की चुनी गयी टर्म के मुताबिक आपको 3 साल तक कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

योजना पॉलिसी👉 LIC कन्यादान पॉलिसी
कंपनी👉 LIC जीवन बीमा कंपनी
साल👉 2024
लाभार्थी👉 देश की सभी बालिकाएं
पॉलिसी की अवधि👉 13 से 25 साल तक
उद्देश्य👉 बालिका के बेहतर भविष्य के लिए निवेश करना
मेचोरिटी राशि👉 27 लाख रुपये
लाभ मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने प👉र 27 लाख रूपये की एकमुश्त राशि
लाभ लेने वाले देश की सभी बेटियाँ

जिन बच्चों को परिवार का प्यार नहीं मिलता उन बच्चो को अक्सर अच्छा जीवनसाथी नही मिलता ....         Mansi Singh official vl...
19/09/2024

जिन बच्चों को परिवार का प्यार नहीं मिलता उन बच्चो को अक्सर अच्छा जीवनसाथी नही मिलता .... Mansi Singh official vlogs

17/09/2024

बिहार = bad dreams
don't believe any bihari person they can scramble your life
Don't ever believe on bihari

17/09/2024

बच्चा होने के बाद मां को क्या क्या खाना पीना चाहिए
1 जीरा मैथी अजवाइन का पानी
2 अचवानी ( मीवा और हर्ब्स)
3 कद्दू की सब्जी रोटी
4 मेवा का पावडर मिलाकर दूध
5 दाल रोटी
6 गर्म पानी वो भी थोड़ा थोड़ा ज्यादा पानी नही पीना चाहिए

इनसब के साथ साथ इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी है अपने पार्टनर से बात करते रहना चाहिए जो रस्मे होती हैं वो जरूरी है। Naun आती हैं वो बहुत सारी जरूरी रस्मे बताती हैं और मां और बच्चे को मालिश भी करती हैं।

16/09/2024

I don't know why but I am an easy target .

15/09/2024

Story

एक छोटे से शहर में, एक सुंदर और सादगी से भरे घर में, राज और नेहा अपने छोटे से बच्चे आरव के साथ हंसी-खुशी रहते थे। उनका घर उतना बड़ा नहीं था, लेकिन प्यार और आपसी समझ से भरा हुआ था।

राज एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और नेहा एक स्कूल टीचर थी। दोनों की सुबह का समय बहुत ही व्यस्त होता था। सुबह उठते ही नेहा चाय बनाती, और फिर दोनों मिलकर आरव को तैयार करने में लग जाते। आरव अभी बहुत छोटा था, लेकिन उसकी मुस्कान पूरे घर को रोशन कर देती थी।

सुबह का समय नेहा के लिए हमेशा थोड़ा कठिन होता, लेकिन राज हमेशा मदद के लिए तैयार रहता। वह अक्सर नेहा की मदद करते हुए कहते, "तुम्हारी मेहनत से ही हमारा घर इतना खुशहाल है।" नेहा यह सुनकर हमेशा मुस्कुराती, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के काम की इज्जत करते थे।

संडे के दिन, ये छोटा सा परिवार साथ में ज्यादा समय बिताने की कोशिश करता। वे कभी-कभी पास के पार्क में जाते, जहां आरव खुशी से खेलता, और दोनों उसे देखकर हंसते। शाम को, वे छत पर बैठकर चाय पीते और अपने जीवन की छोटी-छोटी खुशियों पर चर्चा करते।

राज और नेहा के बीच हमेशा एक गहरा विश्वास और सम्मान था। अगर कभी कोई परेशानी आती, तो वे दोनों मिलकर उसे हल करते। नेहा कहती, "हमारा रिश्ता उसी दिन से मजबूत हुआ जब हमने एक-दूसरे को समझना शुरू किया।"

रात के समय, जब आरव सो जाता, तब राज और नेहा अपने दिन के बारे में बातें करते। दोनों के बीच की बातचीत में हमेशा हंसी और प्यार होता। वे दोनों जानते थे कि एक सफल शादी केवल प्यार से नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान, समझ और समर्थन से चलती है।

इस तरह, उनका छोटा सा परिवार हर दिन खुशहाल और संतुष्ट रहता था। जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते थे, लेकिन राज और नेहा ने हर चुनौती का सामना एक साथ किया। उनके लिए, उनकी दुनिया उनके इस छोटे से घर में ही सिमटी हुई थी, जहां प्यार, विश्वास, और समझ का साम्राज्य था।

14/09/2024

किस किस के साथ ऐसे हुआ है ....औरतों के जीवन के कुछ पल ऐसे होते भी होते है जब कभी देर रात बच्चा उठ जाए रोने लगे और उसका पति बोले ये सब ये जान के कर रही है और worldwar शुरू...

Address

Varanasi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mansi Singh official vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category