InVaranasi

InVaranasi मेरे प्राण बसे है साजन, नगर बनारस में।

04/01/2023

*विनीत के कैमरे से काशी की अतुलनीय विविधता* !
******************
काशी जो कि अपने आप मे एक अलग पहचान एक अलग सँसार और भोलेनाथ का एक और रूप है। यहां हर पल कुछ ऐसा है जो आपको अपने तरफ आकर्षित कर सके।
अपने नज़रिए से आप काशी को कई तरह से देख सकते है ऐसे ही *विनीत शर्मा* ने अपने कैमरे से बनारस की गलियों को देखा और उन्हें और खूबसूरत बना दिया।
पेशे से एक buisness administrator, विनीत को फोटोग्राफी का बहुत शौक है और इस जूनून को उन्होंने कभी खुद से अलग नही होने दिया।
माध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण वह फोटोग्राफी को अपना पेशा तो न बना सके पर कभी अपने शौक के खत्म नही होने दिया।
दिसंबर 2012 में उन्होंने अपना पहला सेकंड हैंड कैमरा खरीदा और इंटरनेट और गूगल की मदद से उन्होंने नए-नए तरीके भी सीखे। नौकरी के कारण वो अपना पूरा वक़्त तो अपने इस नए शौक को नही दे पाते थे पर छुट्टियों वाले दिन इसका पूरा आनंद लेते थे।
अपने खुद के पिछले फोटोज को देख कर वह नए की तरफ बढ़ते गए और समय के साथ परिपक्व भी होते गए। खुद से और बेहतर बनाने की सच्ची भूख उन्हें हर दिन कुछ और नया सिखाती है और वह मानते है कि इस कला में पुरी तरह सफल होंने के लिए अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। उनके फोटोज बनारस के खुद में ख़ास होने का एहसास दिलाते है। street photography बनारस के लोगो में शिव की भक्ति और मन मे सच्चाई दर्शाती है तो उनके अधिकतर फ़ोटो आम लोग और उनके जीवन को समर्पित होती है।
विनीत जी के ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज भी जीवन के हर रंग को दर्शाते हैं और मन मोह लेते है।
वो Steve Mccury और Sabastiao Salgado का बहुत सम्मान करते है और समय मिलने पर उनके फोटोज देख कर कुछ नया सीखने का प्रयास करते है। सोशल मीडिया पे अपने फोटोज के लिए इन्हें बहुत सराहना मिलती है और इंस्टाग्राम पर में नए फोटोग्राफर देख के काफी कुछ सीख सकते है।
वाराणसी को एक नए नज़र से देखने के लिए और इसकी विविधता को बढ़ाने के लिए वो हर दिन कुछ नया करते है।
-सार्थक श्रीवास्तव

04/01/2023

मस्ती में डूबे मस्तो को देखा
गली में मुड़े रस्तों को देखा
लोगों से जुड़ते लोगों को देखा
योगों में सारे वियोगों को देखा
शक्ति में भक्ति ,भक्ति में शक्ति
सस्ती से सस्ती मस्ती से मस्ती
रिवाजों लिहाजों मिजाजों को देखा
बैठकर बनारस में बनारस को देखा

04/01/2023

वाराणसी है, बनारस है
पुराने काशी है, अजीब महादेव है
धर्म की धार, तीर्थ का तह
हजारों भक्त, सारी आसमान में वह

सुन्दर है, सुंदर है
प्रकाश की हरकत, चिरागों की रंगत
संगीत, नृत्य, आकर्षण सब
यहाँ है, तुम्हारा ही अपना बनारस है

Address

Manikarnika Ghat
Varanasi
212011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when InVaranasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to InVaranasi:

Share