
04/01/2023
*विनीत के कैमरे से काशी की अतुलनीय विविधता* !
******************
काशी जो कि अपने आप मे एक अलग पहचान एक अलग सँसार और भोलेनाथ का एक और रूप है। यहां हर पल कुछ ऐसा है जो आपको अपने तरफ आकर्षित कर सके।
अपने नज़रिए से आप काशी को कई तरह से देख सकते है ऐसे ही *विनीत शर्मा* ने अपने कैमरे से बनारस की गलियों को देखा और उन्हें और खूबसूरत बना दिया।
पेशे से एक buisness administrator, विनीत को फोटोग्राफी का बहुत शौक है और इस जूनून को उन्होंने कभी खुद से अलग नही होने दिया।
माध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण वह फोटोग्राफी को अपना पेशा तो न बना सके पर कभी अपने शौक के खत्म नही होने दिया।
दिसंबर 2012 में उन्होंने अपना पहला सेकंड हैंड कैमरा खरीदा और इंटरनेट और गूगल की मदद से उन्होंने नए-नए तरीके भी सीखे। नौकरी के कारण वो अपना पूरा वक़्त तो अपने इस नए शौक को नही दे पाते थे पर छुट्टियों वाले दिन इसका पूरा आनंद लेते थे।
अपने खुद के पिछले फोटोज को देख कर वह नए की तरफ बढ़ते गए और समय के साथ परिपक्व भी होते गए। खुद से और बेहतर बनाने की सच्ची भूख उन्हें हर दिन कुछ और नया सिखाती है और वह मानते है कि इस कला में पुरी तरह सफल होंने के लिए अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। उनके फोटोज बनारस के खुद में ख़ास होने का एहसास दिलाते है। street photography बनारस के लोगो में शिव की भक्ति और मन मे सच्चाई दर्शाती है तो उनके अधिकतर फ़ोटो आम लोग और उनके जीवन को समर्पित होती है।
विनीत जी के ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज भी जीवन के हर रंग को दर्शाते हैं और मन मोह लेते है।
वो Steve Mccury और Sabastiao Salgado का बहुत सम्मान करते है और समय मिलने पर उनके फोटोज देख कर कुछ नया सीखने का प्रयास करते है। सोशल मीडिया पे अपने फोटोज के लिए इन्हें बहुत सराहना मिलती है और इंस्टाग्राम पर में नए फोटोग्राफर देख के काफी कुछ सीख सकते है।
वाराणसी को एक नए नज़र से देखने के लिए और इसकी विविधता को बढ़ाने के लिए वो हर दिन कुछ नया करते है।
-सार्थक श्रीवास्तव