
08/09/2025
जब हाथी से गिर गए थे अवधेश मिश्रा..
पटना के मौर्या होटल मे मीडिया की भीड़.. आज रिलीज हो रही थी संतान... फ़िल्म के पी आर ओ Uday Basudeo Bhagat और Ranjan Sinha ने पटना मे पब्लिसिटी की शुरुआत होटल मौर्या से की.. एक हाथी लाया गया जिसपर फ़िल्म के कास्ट रवि किशन शुभी शर्मा, पाखी हेगड़े और अवधेश मिश्रा को सवार होकर फोटो सेशन करवाना था.. रवि किशन पाखी हेगड़े और शुभी शर्मा पहले चढ़ गए और आखिर मे चढ़े अवधेश मिश्रा.. दुर्भाग्य बस वे तुरत ज़मीन पर आ गिरे ... उनके पैर मे काफी चोट आई.. उनको तत्काल डॉक्टर से दिखाया गया.. पटना के बाद दरभंगा के लिए सबको निकलना था.. उनके पैर मे काफी दर्द था इसीलिए पुरे प्रमोशन के दौरान वे गाडी मे ही बैठे रहे..