Unn Bharat

Unn Bharat news Views and Analysis

जब हाथी से गिर गए थे अवधेश मिश्रा.. पटना के मौर्या होटल मे मीडिया की भीड़.. आज रिलीज हो रही थी संतान... फ़िल्म के पी आर ओ ...
08/09/2025

जब हाथी से गिर गए थे अवधेश मिश्रा..
पटना के मौर्या होटल मे मीडिया की भीड़.. आज रिलीज हो रही थी संतान... फ़िल्म के पी आर ओ Uday Basudeo Bhagat और Ranjan Sinha ने पटना मे पब्लिसिटी की शुरुआत होटल मौर्या से की.. एक हाथी लाया गया जिसपर फ़िल्म के कास्ट रवि किशन शुभी शर्मा, पाखी हेगड़े और अवधेश मिश्रा को सवार होकर फोटो सेशन करवाना था.. रवि किशन पाखी हेगड़े और शुभी शर्मा पहले चढ़ गए और आखिर मे चढ़े अवधेश मिश्रा.. दुर्भाग्य बस वे तुरत ज़मीन पर आ गिरे ... उनके पैर मे काफी चोट आई.. उनको तत्काल डॉक्टर से दिखाया गया.. पटना के बाद दरभंगा के लिए सबको निकलना था.. उनके पैर मे काफी दर्द था इसीलिए पुरे प्रमोशन के दौरान वे गाडी मे ही बैठे रहे..

02/07/2025

Reels और सोशल मीडिया इस तरह रिश्तो को कर रहा है दाग़दार भोजपुरी स्टार कलाकार

22/06/2025

बनारस के आनंद मंदिर मे पावर स्टार का दिखा पावर

14/06/2025

हम मस्त लगेनी दाढ़ी मे तू बबाल लागेलु साड़ी मे..

क्या सोनम ने ही करवाई अपने पति की हत्या? मेघालय हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की सड़ी गली लाश मिली लेकिन सोनम लाप...
09/06/2025

क्या सोनम ने ही करवाई अपने पति की हत्या?
मेघालय हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की सड़ी गली लाश मिली लेकिन सोनम लापता हो गई. अपहरण का मामला दर्ज़ हुआ और 17 दिन बाद सोनम हत्या स्थल से काफी दूर उत्तरप्रदेश के गाजी पुर मे मिली.. तो क्या सोनम ने ही कराई अपने पति की हत्या? पुलिस जांच कर रही है पर अहम सवाल
1 ) सोनम अपने सारे गहने लेकर हनीमून पर क्यों गई?
2 ) अपने अकाउंट से 9 लाख रूपये क्यों निकाले?
3 ) मेघालय मे उनकी पहचान वाला कैसे मिला?

08/06/2025

कविता यादव के नये गाने की शूटिंग ❤️

अब आमिर खान के साथ भोजपुरिया जुगलबंदी करेंगे रवि किशन कुछ साल पहले शाहरुख़ खान का दो वीडियो काफी वायरल हुआ था. पहला वीडिय...
02/06/2025

अब आमिर खान के साथ भोजपुरिया जुगलबंदी करेंगे रवि किशन

कुछ साल पहले शाहरुख़ खान का दो वीडियो काफी वायरल हुआ था. पहला वीडियो था रवि किशन के साथ भोजपुरी गाने पर गले मे गमछा डाल पटना मे ठुमका लगाते हुए और दूसरा वीडियो था बनारस मे मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी बोलते हुए. लेकिन अब सांसद अभिनेता रवि किशन आमिर खान से भोजपुरी मे जुगलबंदी करते दिखेंगे वो भी भारत के सबसे बड़े स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे आई पी एल के फाइनल का कमेंट्री करते हुए. जिओ हॉट स्टार ने फाइनल के उस अनोखे पल का एक टीज़र रिलीज किया है. इस छोटे से टीज़र मे रवि किशन अपने खास अंदाज मे भोजपुरी मे कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैँ साथ हीं आमिर खान भी दिखाई दे रहे हैँ. आपको बता दे की आई पी एल के मैच मे हर भाषा मे कमेंट्री होती है और पिछले कई सीजन से रवि किशन का अनोखा अंदाज़ दर्शकों को खूब भा रहा है. अब सबकी निगाहे रवि किशन और आमिर खान के भोजपुरी कमेंट्री टिकी है

तेज प्रताप यादव की धर्म पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैँ. आज पटना मे मीडिया के सामने उन्होंने कहा ...
26/05/2025

तेज प्रताप यादव की धर्म पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैँ. आज पटना मे मीडिया के सामने उन्होंने कहा लालू यादव के परिवार का सामाजिक न्याय सिर्फ दिखावा है. तेज प्रताप यादव को मात्र इलेक्शन तक पार्टी और घर से निकाला गया है.

26/05/2025

यूट्यूब music चार्ट मे इस सप्ताह देश मे पांचवे नंबर पर है शिल्पी राज, सातवे नंबर पर पवन सिंह और नवे नंबर पर है खेसारी लाल..

Address

Sur Mandir Recording Studio Varanasi
Vasai
221007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unn Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share