21/09/2024
सीताराम टैक्सी सर्विस विज्ञापन
नमस्ते अगर आप नवंबर दिसंबर में सोमनाथ द्वारिका गिर फॉरेस्ट जूनागढ़ गिरनार पोरबंदर नागेश्वर बेट द्वारका वगैरा घूमना चाहते हैं तो जितना हो सके जल्दी बुकिंग करवाइए गाड़ी की क्योंकि डीजल गाड़ियां काम है सीएनजी गाड़ी बहुत ज्यादा है अगर डीजल गाड़ियां बुक हो गई क्योंकि बुकिंग ऑन है फिर आपको सिर्फ सीएनजी गाड़ियां ही मिलेंगे सीएनजी गाड़ी न्यू मॉडल रहेगी लेकिन उसमें दिक्कत यह रहेगी हर डेढ़ सौ 200 किलोमीटर पर गाड़ी फ्यूल करने के लिए रुकेगी परिवार को नीचे उतार के आधा एक घंटा बाहर धूप में खड़ा रहना पड़ेगा उससे घूमने का मजाक क्रिक हो जाएगा हर 200 किलोमीटर पर गाड़ी रुकेगी इसीलिए दोस्तों अगर आप घूमने का प्रोग्राम कर रहे हो सौराष्ट्र काठियावाड़ में तो पहले से ही डीजल गाड़ियां बुक करें चाहे पुरानी हो लेकिन आपको कहीं वेट नहीं करना पड़ेगा और परिवार को भी नीचे नहीं उतरना पड़ेगा ओल्ड इस गोल्ड सीताराम टैक्सी सर्विस विजय वेरावल सोमनाथ बुकिंग इस ऑन 9426 169501, 90331 47265 आप मेरे दोनों नंबर में से किसी भी एक नंबर में कॉल करके बुकिंग कर सकते हैं जय सोमनाथ जय द्वारकाधीश