सनातन Front

सनातन Front राष्ट्र हित सर्वोपरि ।। यतो धर्मोस्ततो जय

स्थापना दिवस: सनातन Front   #जयश्रीराम4 जुलाई 2021 को सनातनी सदस्यों की प्रथम बैठक जय श्री राम के उदघोष से, रमण धारा सीन...
04/07/2025

स्थापना दिवस: सनातन Front #जयश्रीराम
4 जुलाई 2021 को सनातनी सदस्यों की प्रथम बैठक जय श्री राम के उदघोष से, रमण धारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जैतसर में हुई उसमें प्रथम संबोधन देते तनुज जी अरोड़ा ।।

सनातनधर्म हिन्दुस्तानी बलराम चौधरी Bishnoi Vikrant Gilla सुभाष चन्द्र देवाल Rajender Verma Gori Shanker Jangid Ravi Sharma Jaitsar Priyanka Meghwal Devilal Bishnoi Pti भारतीय संस्कृति और इतिहास

03/07/2025

भाड़ में जाए एशिया कप ...
कोई भी खेल राष्ट्र से बड़ा नहीं । बी सी सी आई समझ ले नहीं तो राष्ट्रवादी समझा देंगे ।

गोबर के उपले की औकात देख रहे हो काजू बादाम के पास जगह मिली है,😂😁😁
03/07/2025

गोबर के उपले की औकात देख रहे हो काजू बादाम के पास जगह मिली है,😂😁😁

01/07/2025
हिंदू ह्रदय सम्राट टाइगर राजा तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा,  परन्तु हर सनातनी हिन्दू टाइगर राज...
01/07/2025

हिंदू ह्रदय सम्राट टाइगर राजा तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, परन्तु हर सनातनी हिन्दू टाइगर राजा के साथ खड़ा है 🙏🚩🔥

सनातन Front परिवार द्वारा "वीर सावरकर को जानो प्रतियोगी" परीक्षा के बाद अब भर्ती परीक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु "राजस्थ...
30/06/2025

सनातन Front परिवार द्वारा "वीर सावरकर को जानो प्रतियोगी" परीक्षा के बाद अब भर्ती परीक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु "राजस्थान सामान्य ज्ञान मेगा परीक्षा 2025" का आयोजन 3 अगस्त 2025 वार, रविवार किया जा रहा है जिसके पांच परीक्षा केंद्र श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, श्रीविजयनगर, जैतसर व रायसिंहनगर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है ज़्यादा से ज्यादा शेयर करें 🙏🙏

30/06/2025

जो लोग अपने गांव में मंदिर के कोषाध्यक्ष को किसी सामाजिक कार्य अथवा भंडारा आदि हेतु 50/100/500....... रुपए दान देकर ऐसे बात करते हैं जैसे बहुत बड़ा उपकार किया हो
साथ ही मंदिर के ट्रस्टियों पर आरोप लगाते हैं उन्हें यह वीडियो जरूर देखना चाहिए
(पोस्ट किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीँ है)
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

सनातन Front

30/06/2025

‘धर्मनिरपेक्षता' हमारी संस्कृति का मूल नहीं है हमारी संस्कृति का मूल ‘सर्वधर्म समभाव' है।शिवराज सिंह चौहान (क़ृषि मंत्री, भारत सरकार)

🔴 सनसनीखेज पर्दाफाश!अमेरिका का 'डिफैक्टो प्रेसिडेंट'?नीरा टंडन, ऑटोपेन और व्हाइट हाउस की परदे के पीछे की सत्ता!जब भारतवं...
30/06/2025

🔴 सनसनीखेज पर्दाफाश!

अमेरिका का 'डिफैक्टो प्रेसिडेंट'?
नीरा टंडन, ऑटोपेन और व्हाइट हाउस की परदे के पीछे की सत्ता!

जब भारतवंशी नाम केवल डॉक्टर, इंजीनियर या आईटी एक्सपर्ट तक सीमित नहीं रहता, तब जन्म लेती है ऐसी एक कहानी—जो सीधे व्हाइट हाउस की सत्ता की नसों को छूती है।
मिलिए नीरा टंडन से—Centre for American Progress (CAP) की पूर्व प्रमुख, नीति निर्माता, और अब अमेरिका की सबसे विवादित राजनीतिक हस्तियों में से एक।

🔎
हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस के सामने बंद कमरे में हुई गवाही में नीरा टंडन ने यह स्वीकार किया कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए Autopen के ज़रिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करती थीं।
जी हाँ—वही दस्तावेज़ जिन पर कानून बनते थे, कार्यकारी आदेश निकलते थे, और अरबों डॉलर के फंड का रास्ता तय होता था।

> ❝मैं सिर्फ ‘डिसीजन मेमो’ भेजती थी। मंजूरी ऊपर से आती थी और मैं ऑटोपेन से साइन करवा देती थी... राष्ट्रपति से मेरी सीधी बातचीत बहुत कम होती थी।❞
— नीरा टंडन, कांग्रेस के समक्ष गवाही में

🤖 क्या है Autopen?

Autopen एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो किसी व्यक्ति के असली हस्ताक्षर को हूबहू नकल कर दस्तावेज़ों पर साइन करता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, या वरिष्ठ अधिकारी इसका इस्तेमाल समय बचाने और तेजी से फाइल निपटाने के लिए करते हैं—बशर्ते इजाज़त हो।

लेकिन सवाल यह है—क्या बाइडेन की ओर से यह इजाज़त सच में दी गई थी?
या फिर किसी गुप्त सत्ता केंद्र से पूरा खेल चल रहा था?

🕵️‍♀️ Deep State का अंधकार
नीरा टंडन सिर्फ नीति की रचयिता नहीं थीं—वह नीति जिनसे उनके सहयोगियों को अरबों डॉलर का फायदा मिला, और जिनपर खुद वही साइन करवा रही थीं।
नीति निर्माण → मंजूरी → क्रियान्वयन — सब एक ही थिंक टैंक नेटवर्क के भीतर नियंता

घटनाक्रम भारत को याद दिलाता है—UPA शासन के दौरान की नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (NAC) का, जिसकी प्रमुख थीं श्रीमती सोनिया गांधी।
तब प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह थे—पर फैसले कौन ले रहा था, इस पर हमेशा संदेह बना रहा।

नीरा टंडन की तरह ही, भारत में भी कई ऐसे दस्तावेज़ स्वीकृत हुए थे, जिनके पीछे प्रधानमंत्री की सीधी सहमति संदेह के घेरे में रही—जैसे:

नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या जैसे भगोड़ों को दिए गए हजारों करोड़ के लोन

पूर्व RBI गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने भी अपनी किताबों में इस राजनीतिक हस्तक्षेप का ज़िक्र किया है

क्या यही कारण था कि पी. वी. नरसिम्हा राव को कांग्रेस ने अंतिम विदाई तक से वंचित किया—क्योंकि उन्होंने ‘राजमाता’ के आदेश पर चलने से इनकार किया था?
क्या उन्होंने ऑटोपेन की राजनीति को अस्वीकार कर दिया था?

✍️ Manoj Kumar ji

हिंदुओं में जातिवाद की फूट डालने वाली राजनीति से दूर रहना चाहिएअखिलेश यादव ने तमाम यादव नव युवकों  को ब्राह्मणों के खिला...
30/06/2025

हिंदुओं में जातिवाद की फूट डालने वाली राजनीति से दूर रहना चाहिए
अखिलेश यादव ने तमाम यादव नव युवकों को ब्राह्मणों के खिलाफ भड़काया

कहा कि कोई भी ब्राह्मणों को अपने घर मत बुलाओ अपने गांव में ब्राह्मणों को मत घुसने दो ब्राह्मणों को ₹1 दान दक्षिणा मत दो किसी कर्मकांड में ब्राह्मणों को मत बुलाओ

यादव लड़के अखिलेश यादव की बात सुनकर जोश में आ गए दंगा मचा दिए 200 से ज्यादा यादव लड़कों पर मुकदमा दर्ज हो गया 35 के खिलाफ रासुका लग गई

और अगले दिन ही अखिलेश यादव एक ब्राह्मण जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए हैं शुभम शुक्ला के घर अपने परिवार के साथ मिलने चले गए

अब वह सारे यादव युवक खुद को कमरा बंद करके कोड़े मार रहे होंगे जो अखिलेश यादव के बहकावे में आकर ब्राह्मण भारत छोड़ो का नारा बुलंद किए थे

😂😂😂

26/06/2025

संत प्रेमानन्द जी महाराज के सद्वचन, आज बिना संस्कृति और संस्कार के समाज ओर वैवाहिक जीवन पर विचार 🙏🚩

Address

सनातन Front
Vijaynagar
335702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सनातन Front posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share