
30/10/2024
इस वर्ष, गुरुकुल का विषय है ‘किशोरों की व्यावहारिक और बाह्य चुनौतियां’, जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों पर पूरा फोकस होगा। इसके लिए अखबार में साप्ताहिक कहानियों के प्रकाशन, स्कूलों में स्टोरी रीडिंग, अखबार में विशेषज्ञों व मनोवैज्ञानिकों के द्वारा विषय विश्लेषण, सामाजिक व्यवहार पर ऑनलाइन सेमिनार के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों में गुरुकुल की कहानियों का पाठ कराया गया और बच्चों को कहानी के सार के साथ युवा अवस्था से जुड़ी बारीकियों को समझाया गया ।