05/09/2025
देहरादून जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह : पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने दी बधाई, कहा – जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें नव निर्वाचित प्रतिनिधि
देहरादून। जिला पंचायत देहरादून के शपथ ग्रहण समारोह में गरिमामय माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे अहम इकाई पंचायतें होती हैं, और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बड़ी जिम्मेदारी होती है। प्रीतम सिंह ने उम्मीद जताई कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं को प्राथमिकता देंगे और विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे।
प्रीतम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि –
“नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्य जनता की उम्मीदों के नए आधार हैं। आप सभी से अपेक्षा है कि क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम कर जनता का विश्वास और मजबूत करेंगे।”
शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी साविन बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुखविंदर कौर और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को शपथ दिलाई। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कई विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे। समारोह में मौजूद सभी नेताओं ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर काम करने की अपील की।