जौनसार बावर की आवाज

जौनसार बावर की आवाज Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जौनसार बावर की आवाज, Digital creator, Vikasnagar.
(1)

𝗗𝗜𝗚𝗜𝗧𝗔𝗟 𝗠𝗘𝗗𝗜𝗔💻|𝗦𝗢𝗖𝗜𝗔𝗟.𝗘𝗫𝗣𝗘𝗥𝗜𝗠𝗘𝗡𝗧𝗦|
𝗖𝗨𝗟𝗧𝗨𝗥𝗔𝗟|🚩🕉️|
"जौनसार बावर एवं संपूर्ण पहाड़ को बचाने के लिए हर संभव प्रयास"
𝗝𝗔𝗜 𝗖𝗛𝗔𝗥 𝗠𝗔𝗛𝗔𝗦𝗨🕉️
𝗝𝗔𝗜 𝗥𝗔𝗝𝗔 𝗥𝗔𝗚𝗛𝗨𝗡𝗔𝗧𝗛
PH. 📲6397778955 9410993713

11/07/2025

ये तीसरा वाला कमांडो बनने लायक़...
_आपदा मे अवसर कैश कर ऐसे बचा पट्ठा...
आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा बिना ब्रेक के फुल स्पीड ट्रिपल राइडिंग...
जौनसार बावर की आवाज विरेश चौहान बिजनू चकराता रजित चौहान नराया पारदर्शी न्यूज़ राकेश उत्तराखंडी Pritam Singh Anoop Changta Republic Bharat News18 India Keshav Bobby Chauhan ABP News Bailey at Home विजेन्द्र तोमर Uttarakhand DIPR Diwan Chauhan Geeta Ram Gaur Uttarakhand Police Geeta Chauhan राकेश चौहान कंडमाणी महिपाल राणा जी निकेश चौहान Kuldeep Chauhan Mimicry जयपाल राणा Kapil Joshi अमित सिंह चौहान

11/07/2025

गोरघाटी की जात्रा क्वांसी से अद्भुत प्राकृतिक दृश्य

10/07/2025

जिलापंचायत वार्ड न.14 नवाबगढ़ से सभी प्रत्याशियों से सबसे अधिक पढ़े लिखे प्रत्याशी adv. स्वराज चौहान जी से ख़ास बातचीत
जौनसार बावर की आवाज

08/07/2025

पंचायत चुनाव में पार्टी एक, रास्ते अलग - भाजपा में सामंजस्य की ज़रूरत चकराता में,,,, कौन लाएगा बीच का रास्ता,,,,, अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें कमेंट में
जौनसार बावर की आवाज

(A) Ram Sharan Nautiyal

(B) Madhu Tomar Chauhan

(C) Geeta Ram Gaur

07/07/2025

लाखामंडल जिला पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी के चयन को लेकर मंडरा रहे बादल छंटे

07/07/2025

बरौंथा से लाइव
जिलापंचायत सीट लाखामंडल को लेकर हुई तीन ख़तों की बैठक
जौनसार बावर की आवाज

श्रीमती काजल देवी जी ने लाखामंडल जिला पंचायत से अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई, और क्षेत्रीय जनसमर्थन के साथ नामांकन दाखिल कि...
07/07/2025

श्रीमती काजल देवी जी ने लाखामंडल जिला पंचायत से अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई, और क्षेत्रीय जनसमर्थन के साथ नामांकन दाखिल किया।
मै स्वयं इस अनमोल क्षण का साक्षी बना, यह केवल नामांकन नहीं, एक विश्वास की अभिव्यक्ति थी जहां मातृ शक्ति भी नेतृत्व करने के लिए तैयार है, जहां विकास की परिभाषा गाँव की बेटियां लिखने को खड़ी हैं।

काजल देवी जी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की तरफ से बन्दन, आप जनसरोकार की आवाज को पंचायत भवन तक पहुंचाने में सफल हों, और क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और उपेक्षित जनमानस की उम्मीद बनकर उभरें।
लाखामंडल बदलाव चाहता है और यह बदलाव अब दूर नहीं।
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा मातृशक्ति के साथ है, जनहित के रास्ते पर अडिग है।

मातृ शक्ति को नमन
मातृ शक्ति को बन्दन
उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा

06/07/2025

प्रधान तो बन गए पर वोटर लिस्ट पर नाम नहीं है
और किसी के डॉक्युमेंट्स पूरे नहीं है
जौनसार बावर की आवाज
रजित चौहान नराया
विरेश चौहान बिजनू चकराता

"श्रीमती सावित्री चौहान निर्विरोध बनीं क्षेत्र पंचायत सदस्य - कचटा से दिखा जनविश्वास का मजबूत संदेश !"विकास खंड कालसी के...
05/07/2025

"श्रीमती सावित्री चौहान निर्विरोध बनीं क्षेत्र पंचायत सदस्य - कचटा से दिखा जनविश्वास का मजबूत संदेश !"

विकास खंड कालसी के कचटा क्षेत्र से ग्राम गांगरोऊ की श्रीमती सावित्री चौहान (पत्नी श्री स्वराज सिंह चौहान) को निर्विरोध चुना गया।
जौनसार बावर की आवाज

"एकता की मिसाल: समाल्टा क्षेत्र पंचायत ने निर्विरोध BDC बनी श्रीमती प्रियंका चौहान पत्नी श्री रविन्द्र चौहान(कॉन्ट्रैक्ट...
05/07/2025

"एकता की मिसाल: समाल्टा क्षेत्र पंचायत ने निर्विरोध BDC बनी श्रीमती प्रियंका चौहान पत्नी श्री रविन्द्र चौहान(कॉन्ट्रैक्टर)पूरे क्षेत्र की जनता की एकजुटता बनी जौनसार बावर के लिए प्रेरणा"

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मी जोरों पर है, लेकिन इस बीच कुछ गांव और क्षेत्र ऐसे उदाहरण भी पेश कर रहे हैं जो लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर को सामने ला रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण है कालसी ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत समाल्टा सीट पर, जहां 11 गांवों ने एकमत होकर प्रियंका चौहान को निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनकर एकता, सौहार्द और सामाजिक समझदारी की अद्भुत मिसाल पेश की है।

प्रियंका चौहान, धर्मपत्नी रविंद्र चौहान, ग्राम फटेऊ की निवासी हैं। प्रियंका को जिस तरह 11 गांवों ने बिना कोई मुकाबला दिए निर्विरोध अपना प्रतिनिधि चुना है, वह न केवल स्थानीय स्तर पर प्रशंसा का विषय है, बल्कि आने वाले समय में राज्य के अन्य हिस्सों के लिए भी एक आदर्श है।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अधिकतर पंचायतों में चुनावी घमासान और पारिवारिक या सामाजिक दरारें देखने को मिल रही हैं। मगर समाल्टा क्षेत्र के इन 11 गांवों – जिनमें समाल्टा, थेत्यौ, डामटा, झुसो भाकरौ, पाटा, बमराड़, फटेऊ, ईच्छला,माटला, ददौली, बराड़ आदि गांव शामिल हैं ने आपसी मतभेदों को पीछे छोड़कर विकास के हित में सामूहिक निर्णय लिया है।

प्रियंका चौहान ने अपनी निर्विरोध जीत के बाद सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा...।

"यह जीत मेरी नहीं, पूरे समाल्टा क्षेत्र की एकजुटता की जीत है। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने वाले सभी बुजुर्गों, माताओं-बहनों, युवाओं और हर वर्ग का मैं हृदय से धन्यवाद करती हूं। मैं हर गांव की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।"

प्रियंका का परिवार लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है। उनके पति रविंद्र चौहान भी जनहित के मुद्दों में लगातार अपनी भूमिका निभाते आए हैं। गांवों के बीच आपसी संवाद, विश्वास और परामर्श की प्रक्रिया ने इस निर्विरोध चुनाव को संभव बनाया है।

इस तरह की एकजुटता इस बात की गवाही है कि अगर गांव ठान ले तो बिना विवाद, बिना चुनाव खर्च और बिना तनाव के भी योग्य प्रतिनिधि चुनकर लोकतंत्र की सही भावना को मजबूत किया जा सकता है।

यह केवल एक निर्विरोध चयन नहीं, बल्कि समाल्टा क्षेत्र की सामाजिक समझ, विकास की सोच और एकजुटता की घोषणा है।
लेख क्रेडिट: हिमालयन वाईस
जौनसार बावर की आवाज
रजित चौहान नराया
विरेश चौहान बिजनू चकराता

05/07/2025

"ग्राम पंचायत टिपोऊ ने रचा इतिहास - सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति श्री दयाराम शर्मा बने निर्विरोध प्रधान"

05/07/2025

क्षेत्र पंचायत हायोउ-टगरी से युवाओं की आवाज जनता की उम्मीद युवा चेहरा मैदान में - सुधांशु तोमर ने किया नामांकन,,,,,

Address

Vikasnagar

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 12am - 8pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जौनसार बावर की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share