05/07/2025
"एकता की मिसाल: समाल्टा क्षेत्र पंचायत ने निर्विरोध BDC बनी श्रीमती प्रियंका चौहान पत्नी श्री रविन्द्र चौहान(कॉन्ट्रैक्टर)पूरे क्षेत्र की जनता की एकजुटता बनी जौनसार बावर के लिए प्रेरणा"
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मी जोरों पर है, लेकिन इस बीच कुछ गांव और क्षेत्र ऐसे उदाहरण भी पेश कर रहे हैं जो लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत तस्वीर को सामने ला रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण है कालसी ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत समाल्टा सीट पर, जहां 11 गांवों ने एकमत होकर प्रियंका चौहान को निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनकर एकता, सौहार्द और सामाजिक समझदारी की अद्भुत मिसाल पेश की है।
प्रियंका चौहान, धर्मपत्नी रविंद्र चौहान, ग्राम फटेऊ की निवासी हैं। प्रियंका को जिस तरह 11 गांवों ने बिना कोई मुकाबला दिए निर्विरोध अपना प्रतिनिधि चुना है, वह न केवल स्थानीय स्तर पर प्रशंसा का विषय है, बल्कि आने वाले समय में राज्य के अन्य हिस्सों के लिए भी एक आदर्श है।
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अधिकतर पंचायतों में चुनावी घमासान और पारिवारिक या सामाजिक दरारें देखने को मिल रही हैं। मगर समाल्टा क्षेत्र के इन 11 गांवों – जिनमें समाल्टा, थेत्यौ, डामटा, झुसो भाकरौ, पाटा, बमराड़, फटेऊ, ईच्छला,माटला, ददौली, बराड़ आदि गांव शामिल हैं ने आपसी मतभेदों को पीछे छोड़कर विकास के हित में सामूहिक निर्णय लिया है।
प्रियंका चौहान ने अपनी निर्विरोध जीत के बाद सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा...।
"यह जीत मेरी नहीं, पूरे समाल्टा क्षेत्र की एकजुटता की जीत है। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने वाले सभी बुजुर्गों, माताओं-बहनों, युवाओं और हर वर्ग का मैं हृदय से धन्यवाद करती हूं। मैं हर गांव की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी।"
प्रियंका का परिवार लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है। उनके पति रविंद्र चौहान भी जनहित के मुद्दों में लगातार अपनी भूमिका निभाते आए हैं। गांवों के बीच आपसी संवाद, विश्वास और परामर्श की प्रक्रिया ने इस निर्विरोध चुनाव को संभव बनाया है।
इस तरह की एकजुटता इस बात की गवाही है कि अगर गांव ठान ले तो बिना विवाद, बिना चुनाव खर्च और बिना तनाव के भी योग्य प्रतिनिधि चुनकर लोकतंत्र की सही भावना को मजबूत किया जा सकता है।
यह केवल एक निर्विरोध चयन नहीं, बल्कि समाल्टा क्षेत्र की सामाजिक समझ, विकास की सोच और एकजुटता की घोषणा है।
लेख क्रेडिट: हिमालयन वाईस
जौनसार बावर की आवाज
रजित चौहान नराया
विरेश चौहान बिजनू चकराता