29/11/2025
लगता है कि शायद ढालीपुर कि यमुना नदी में कोई खनन का पट्टा हो गया इसीलिय शायद परिवहन विभाग ढालीपुर भी अंधा हो गया ? ARTO कार्यालय परिसर ढालीपुर के सामने से दिन दहाड़े ही पट्टे से धड़ाधड़ निकल रही हैं खनन से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियां ? लेकिन शायद ए आरटीओ कार्यालय ढालीपुर ने मौन व्रत धारण किया हुआ है ?
नदी में उतरी लगभग आधा दर्जन भारी भरकम मशीनों को देख ऐसा लगता है कि मानो आज नदी को सुरंग में तब्दील करने कि पूरी तैयारी कर ली हो ...? अब सबसे बड़ा सवाल ये कि कहां है क्षेत्र का Mining Officer ? कहां है तहसील प्रशासन ? कहां है इस तथाकथित खनन पट्टे में लगे हुए सीसीटीवी ? और सबसे बड़ी बात ये ? कि क्या यहां पर कोई पट्टा स्वीकृत भी हुआ है या नहीं ?