Narad.News

Narad.News खबरें आपके आसपास की

30/12/2025

चमोलीः सुरंग में टकरा गईं दो लोको ट्रेनें, 60 मजदूर घायल
उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा रेल हादसा हो गया।
अलकनंदा नदी पर बन रही विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इनमें से एक श्रमिकों और अधिकारियों को ले जा रही थी जबकि दूसरी ट्रेन निर्माण सामग्री लेकर आ रही थी। टक्कर के वक्त ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे जिनमें से 60 लोग घायल हुए हैं।
घायलों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को इलाज के लिए गोपेश्वर जिला अस्पताल भेजा गया है।

02/12/2025

यूपी का यूनुस अंसारी उत्तराखंडी बनकर टीचर की नौकरी पाया, बच्चों के यौन शोषण में अरेस्ट

चमोली में यौन शोषण के आरोपी अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2015 में अतिथि शिक्षक की नौकरी मिली थी। यह नौकरी उसे चमोली जिले के स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर मिली। अब यूनुस के नजीबाबाद का मूल निवासी होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने उसके चमोली गढ़वाल से जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्र के जांच के आदेश दिए हैं।

01/12/2025

छह माह की गर्भवती दलित महिला से दुष्कर्म, एक लाख लेकर मामला रफा-दफा करने का बनाया दबाव

चकराता के एक राजस्व ग्राम में गांव के ही एक व्यक्ति ने छह माह की गर्भवती दलित महिला से दुष्कर्म का आरोप है। मामले में आरोप है कि इसके बाद उसके पति को एक लाख रुपये देकर पंचायत के माध्यम से मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया गया।
इस संबंध में किसी को बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। महिला के तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चकराता राजस्व ग्राम की एक महिला ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह अपने पति के साथ किराए का कमरा लेकर विकासनगर में रहती है।

01/12/2025

ऑर्थो चिकित्सक द्वारा मरीजों से की जा रही लूट को लेकर सीएमएस को चेताया विकासनगर- उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सौरभ गुप्ता द्वारा मरीजों से की जा रही लूट एवं मेडिकल बनाने में कई गुना अधिक फीस वसूलने के मामले में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार के नेतृत्व में सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान को आगाह करने हेतु घेराव किया | पंवार ने कहा कि आए दिन डॉ. गुप्ता की शिकायतें आ रही हैं तथा दो-तीन दिन पहले एक व्यक्ति से मेडिकल बनाने के नाम पर ₹1000 वसूलने तथा उनके द्वारा अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं किए जाने को लेकर मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भारी नाराजगी जताई गई | पंवार ने कहा कि इतने भारी भरकम वेतन- भत्ते लेने के बावजूद भी गरीब मरीजों से लूट की जानी निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है | सीएमएस डॉ. चौहान ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में डॉ. गुप्ता द्वारा कोई अनियमितता नहीं की जाएगी| मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही डॉ. गुप्ता द्वारा अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया गया तो अस्पताल में ताला लगा दिया जाएगा | घेराव करने वालों में- विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, सलीम मुजीबुर्रहमान, प्रवीण शर्मा पिन्नी, हाजी असद, पछवादून अध्यक्ष अमित जैन, वाहिद कुरैशी, प्रमोद शर्मा ,नरेश ठाकुर, दीपांशु अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, यूनुस आदि मौजूद थे |

29/11/2025

हरबर्टपुर से विकासनगर तक कल से हटेगा अतिक्रमण
हरबर्टपुर से लेकर विकासनगर बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग कल से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। प्रथम चरण में एनएच फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण को हटाएगा।
फुटपाथ के ऊपर टिन शेड लगाकर किए गए अतिक्रमण को लेकर विभाग कुछ शिथिलता बरतेगा। व्यापारियों को टिन शेड का आकार पांच फीट तक करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर जल्द ही अगले चरण में टिनशेड के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।

आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
20/10/2025

आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, कुछ देर में होने वाली है शपथ
12/09/2025

सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, कुछ देर में होने वाली है शपथ

02/09/2025

किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में की आकस्मिक छापेमारी

किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों (02 महिला, 03 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार

20/08/2025

राशन कार्ड से आपका भी कटेगा नाम ? केंद्र ने राज्यों को भेजी 1.17 करोड़ लोगों की लिस्ट

केंद्र सरकार ने पहली बार उन राशन
कार्डधारकों की पहचान की है जो मुफ्त खाद्यान्न योजना का लाभ पाने के पात्र नहीं हैं।इन लाभार्थियों में आयकर दाता, चार-पहियावाहन मालिक और कंपनियों के निदेशक
शामिल हैं। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्डधारकों के विवरण को आयकर विभाग, सड़क परिवहन मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय जैसी सरकारी एजेंसियों के डाटाबेस से मिलान कर यह सूची तैयार की है। नारद. न्यूज

14/08/2025

यूपी में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि के बाद देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट,

बर्ल्ड फ्ल्यू की रोकथाम को डीएम ने ली अहम बैठक,

अन्य प्रदेशों से आने वाले जिंदा मुर्गे, अंडे और मुर्गा मांस पर अग्रिम आदेशों तक रोक,

देहरादून जनपद की प्रवेश सीमाओं पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर, स्थापित किए चेक पोस्ट

डीएम के निर्देश, देहरादून के सभी 170 पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के लिए जाए रैंडम सैंपल,

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्षों की अंतिम आरक्षण सूची जारी
06/08/2025

उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्षों की अंतिम आरक्षण सूची जारी

05/08/2025

उत्तरकाशी बादल फटने की तबाहीः हर्षिल में सेना कैंप को भी भारी नुकसान, कुछ जवान लापता

Address

Vikasnagar

Telephone

+919997687770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narad.News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Narad.News:

Share