14/03/2023
पिछले 40 सालों से ड्रेनेज लाइन
की छोटी निकासी एवम् ड्रेनेज के
आए दिन ओवर फ्लो से परेशान
आंबेकर नगर के रहवासी
इंदौर
14, मार्च - 2023
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनो का शहर इंदौर , शहर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव के द्वारा सातवी बार स्वछता की आसमान की ऊंचाई की ओर अग्रसर TAG LINE ज़ोन क्रमांक 09 जिसके ज़ोन प्रभारी सुतार एवम् वर्तमान कांग्रेसी पार्षद वार्ड क्रमांक 45 की सोनिला मिमरोट ने अंबेडकर नगर की दो लाइन के रहवासीयों का इस समस्या से निदान तो करवा दिया I
वो भी डेढ फुट के Dymeter की लाइन डलवाकर, वो भी उस चैंबर लाइन में जो कि पूरे देव नगर, CHL Hospital, MIG कॉलोनी से होते हुए मैन अंबेडकर नगर के Center Line Chamber को Connect होती है और पहले ही देव नगर, CHL Hospital, MIG Colony की ड्रेनेज लाइन इसी डेढ
फीट Dymeter के pipe लाइन बिछा चुकी है I
अब सातवी बार स्वछता के आसमा न को छुने के सपने देखने वाले इंदौर शहर के प्रथम नागरिक एवम् सपनो के शहर की उड़ान उमंगों से भरने वाले मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या ये बता सकेंगे कि जिस मैन चैंबर मे सारे क्षेत्र की डेढ फीट की लाइन Connect कर दी गई और इसी मैन चैंबर से आगे की निकासी ( EXIT) की लाइन मात्र चार इंच Dymeter की वो भी 40 साल से ज्यादा पुरानी है और इसी निकासी को लगभग 100 meter की पीछे की 01, अंबेडकर नगर से लेकर बीमा अस्पताल तक की कई
चैंबरों का सफर तय करना है I एसे मे जबकि इस चार इंची लाइन की निकासी से तो असंभव है ही वरन चम्बरो का ओवर फ्लो होकर पूरे अंबेडकर नगर मे गंदगी के सम्राज्य को जन्म देकर बीमारियों को न्यौता देना भी सुनिश्चित है I
स्वछता के सातवे आसमान को छुने की Engineering तो समझ आती है लेकिन क्या इस निदान के बगैर यह संभव है I
अब देखना यह की इंदौर के प्रथम नागरिक की प्राथमिकता क्या इन रहवासीयों को निजात दिला पाएगी?
सोचियेगा जरूर.....
मुख्य मंत्री ( मध्य प्रदेश)
शिवराज सिंह चौहान जी...?
इंदौर नगर निगम कमिश्नर
प्रतिभा पाल जी.........?
इंदौर के प्रथम नागरिक
एवम् महापौर
पुष्य मित्र भार्गव जी.....?