Crime Detection News

Crime Detection News Crime Detection News Covers Breaking news, latest news in Politics, Sports, Business & Bollywood. Follow us & Stay ahead! Aap Ka Vishwas, Hamari Pahchan

The Crime Detection News Group's was launched on June 2016. At a time when all Marathi.Hindi,English favoured some religious or political group, Crime Detection News was the first News Paper with a secular approach that represented the common man. In the short period of its existence Crime Detection News has created its own place in the society. It has a wide readership base which is diverse in

religion and caste. Even today Crime Detection News i strives to innovate and widen the spectrum of India journalism.

क्राइम डिटेक्शन न्यूज़ न्यूज़ पेपर का आयोजन जून २०१६ में हुआ
एक समय जब सभी मराठी। हिंदी, अंग्रेजी कुछ धार्मिक या राजनीतिक समूह का समर्थन करते थे, क्राइम डिटेक्शन न्यूज़ एक धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण के साथ पहला समाचार पत्र था जो आम आदमी का प्रतिनिधित्व करता था। अपने अस्तित्व की कम अवधि में क्राइम डिटेक्शन न्यूज़ ने समाज में अपनी जगह बनाई है। इसमें विस्तृत पाठकों का आधार है, जो धर्म और जाति में विविध है। आज भी क्राइम डिटेक्शन न्यूज़ मैं भारतीय पत्रकारिता के स्पेक्ट्रम को नया रूप और विस्तार करने का प्रयास करता हूं।

            Crime Detection Newz Mohammed Akbar Afsar Khan
17/12/2024

Crime Detection Newz Mohammed Akbar Afsar Khan

04/12/2024
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर विवाद मामले में याचिकाकर्ता और हिंदी सेना के अध्य...
01/12/2024

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर विवाद मामले में याचिकाकर्ता और हिंदी सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी वाले फोन कॉल आए हैं. विष्णु गुप्ता को 'सिर कलम करने' की धमकी दी गई है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.

संजय शिरसाट ने कहा, "जब भी कोई राजकीय पेच आता है या उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए होता है, तो वह दरयागांव को प्राथमिकता ...
29/11/2024

संजय शिरसाट ने कहा, "जब भी कोई राजकीय पेच आता है या उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए होता है, तो वह दरयागांव को प्राथमिकता देते हैं. वहां न उनका मोबाइल लगता है, न उनसे संपर्क हो पाता है. शांति से विचार कर, वह वहां से बड़ा निर्णय लेकर लौटते हैं."

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं, महायुति ने बंपर वोटों के साथ वापसी की है, लेकिन राज्य में सीएम कौन होगा, अभी ये क्लियर नहीं हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी में कई दौर की बातचीत हो चुकी है तो वहीं एनसीपी और शिवसेना (शिंदे गुट) भी अपनी-अपनी नीति बना रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही इसी उथल-पुथल के बीच एकनाथ शिंदे का दरयागांव जाना सुर्खियों में है. शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय शिरसाट का कहना है
कि, जब भी मुख्यमंत्री को कोई बड़ा राजनीतिक फैसला लेना होता है या वह मुश्किल परिस्थितियों में फंसते हैं, तो वह अपने गांव दरयागांव जाते हैं.

संजय शिरसाट ने कहा, "जब भी कोई राजकीय पेच आता है या उन्हें सोचने के लिए समय चाहिए होता है, तो वह दरयागांव को प्राथमिकता देते हैं.

अभिनेता एजाज खान की पत्नी के पास से कस्टम विभाग ने ड्रग्स बरामद किए हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
29/11/2024

अभिनेता एजाज खान की पत्नी के पास से कस्टम विभाग ने ड्रग्स बरामद किए हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि 'दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी...
29/11/2024

पूर्व सीएम ने कहा कि 'दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर फोन लेकर चलना मुश्किल है.' उन्होंने ग्रेटर कैलाश में जिम ओनर की हत्या का जिक्र किया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटना का भी जिक्र किया.

यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद मस्जिद के सर्वे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. 29 नवंबर यानी आज इस मामले पर सुप्...
29/11/2024

यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद मस्जिद के सर्वे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. 29 नवंबर यानी आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन न ले.

Adani Group Stocks: बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और वि...
27/11/2024

Adani Group Stocks: बता दें कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्पष्ट किया है कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का आरोप नहीं लगाया गया है.

Address

Vile Parle

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crime Detection News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Crime Detection News:

Share