Radio Urja

Radio Urja Radio Urja is a Community radio, a service offering a third model of radio broadcasting in addition to commercial and public broadcasting driven by SDECC.

25/09/2025

माँ कूष्मांडा की कृपा से जीवन हो प्रकाशमय

नवरात्रि के चौथे दिन माँ कूष्मांडा की पूजा होती है,
जिनकी मंद मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना हुई।
माँ शक्ति, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करती हैं।

24/09/2025

नवरात्रि का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा के नाम
सिंह पर आरूढ़ माँ चंद्रघंटा का स्वरूप शौर्य और शांति का प्रतीक है।
माँ के मस्तक पर अर्धचंद्र के आकार की स्वर्णिम घंटा है, जिससे इनका नाम पड़ा चंद्रघंटा।
इनकी आराधना से जीवन में साहस, शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

23/09/2025

"नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है तप, त्याग और धैर्य का आशीर्वाद। माँ के चरणों में शीश झुकाकर जीवन को सफलता और शांति से भरें।

#माँ_ब्रह्मचारिणी "

22/09/2025

नवरात्रि के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएँ

माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री की पूजा से आरंभ होता है यह पावन पर्व।
माँ शैलपुत्री हमें शक्ति, धैर्य और नए संकल्पों के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

माँ शैलपुत्री आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दें।

“शांति ही सच्ची शक्ति है, आइए मिलकर इसे दुनिया का आधार बनाएं।”  #विश्वशांतिदिवस    .6
20/09/2025

“शांति ही सच्ची शक्ति है, आइए मिलकर इसे दुनिया का आधार बनाएं।”

#विश्वशांतिदिवस .6

सवाल और उनके हल...!इस शुक्रवार दोपहर 1 बजे RJ Riya और नगर निगम की असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती रुपाली द्विवेदी से जुड़िए सि...
19/09/2025

सवाल और उनके हल...!
इस शुक्रवार दोपहर 1 बजे RJ Riya और नगर निगम की असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती रुपाली द्विवेदी से जुड़िए सिर्फ URJA FM 89.6 पर।
क्योंकि जब महिलाएँ बोलती हैं, तो बदलाव की राह खुद-ब-खुद बनती है।"

19/09/2025

सुनो सखी

इस शुक्रवार दोपहर 1 बजे, RJ Riya के साथ खास बातचीत में मिलिए
नगर निगम, सिंगरौली की सहायक आयुक्त – श्रीमती रुपाली द्विवेदी जी से।

महिला सशक्तिकरण, समाज और शहर से जुड़ी खास बातें… सिर्फ
Urja FM 89.6 पर।

तो तैयार रहिए, जुड़िए और सुनिए दिल से...
"सुनो सखी" – क्योंकि हर सखी की है अपनी एक कहानी।

विश्व बाँस दिवस की शुभकामनाएँ बाँस – प्रकृति का वह उपहार, जो हमें देता है जीवन, आजीविका और पर्यावरण का संतुलन।आइए, इस वि...
18/09/2025

विश्व बाँस दिवस की शुभकामनाएँ
बाँस – प्रकृति का वह उपहार, जो हमें देता है जीवन, आजीविका और पर्यावरण का संतुलन।
आइए, इस विश्व बाँस दिवस (18 सितंबर) पर हम सब मिलकर बाँस के महत्व को समझें, उसके संरक्षण का संकल्प लें और हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ। और आज शाम 7:30 से 8:80 सुन सकते हैं आप आपके अपने कार्यक्रम श्रृंगारे सिंगरोली में।

#हराभराभारत

18/09/2025

Singrauli walo aa rhe hai hum 27 or 28 september ko Rajmata chunkumari stadium waidhan me , jaha Radha Krishna foundation lekar aa raha hai सिंगरौली गरबा महोत्सव 2025

आज का दिन समर्पित है सृजन, परिश्रम और कौशल को।भगवान विष्वकर्मा जी के आशीर्वाद से आपके जीवन में सफलता, समृद्धि और तरक्की ...
17/09/2025

आज का दिन समर्पित है सृजन, परिश्रम और कौशल को।
भगवान विष्वकर्मा जी के आशीर्वाद से आपके जीवन में सफलता, समृद्धि और तरक्की के नए मार्ग खुलें।

विष्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Address

Vindhyanagar
Vindhyanagar
486885

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radio Urja posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radio Urja:

Share

Category