16/09/2025
शिव हो
राम हो
कृष्ण हो
कलयुग में सभी लोग इनके नाम के आगे श्री लगाएंगे
जय श्री राम
जय श्री राधे श्याम
ॐ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
लेकिन हकीकत बात यह है कि इन सभी का जीवन में जीवन साथी किसी कारण से दूर हो गई थी
जिस कारण से ये सभी वियोग के दुख अपने अंदर लिए दुनिया का भला कर रहे थे
आज का मानव समाज थोड़ी बात में एक दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं
लेकिन इन्होंने वियोग में मानव का भला करना नहीं छोड़ा
इसीलिए ये सभी को परमात्मा के सामान दर्जा मिला
मानव रूप में ये भी थे
लेकिन आज का मानव कुछ और समझता है कहता है इनके पास शक्ति थी जिनके बल पर काम करते थे
chutiya मानव लोग तुम सब स्वार्थ और झूठ त्याग कर दूसरे के प्रति दयालुता और दुष्टों के प्रति निरंकुशता लाओ अपने अंदर के भाव में
तुम्हारे पास भी इनके जैसी शक्ति आ जाएगी
जो आपके कार्य को कभी असफल नहीं करेगी
लेकिन साले तुम सांसारिक मोह में हो
सांसारिक मोह के भोग में लिप्त हो
तुमको शक्ति कहां से मिलेगी