माँ तुलसी पीठ -वृंदावन

माँ तुलसी पीठ -वृंदावन This is the official page of MAA TULSI PEETH (Vrindavan) , Managed by the Team of Maa Tulsi pithadishwar Shree Shree 1008 Tulsi Ji Maharaj.

24/10/2025

आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं ||

24/10/2025
24/10/2025
24/10/2025

आप सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ||

24/10/2025

पूरे देश में आज दीवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जाने माने एक्टर असरानी का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में असरानी का निधन हुआ है। बताया गया है कि असरानी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले 5 दिनों से वो अस्पताल में थे। बताया गया है कि, वो फेंफड़ों की समस्या के चलते अस्पताल में थे। जिसके बाद उनका निधन हुआ है। बताया गया है कि शाम 4 बजे करीब उनका निधन हुआ है।

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। इसके बाद उन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की थी और फिर राजस्थान कॉलेज से ग्रैजुएशन भी किया था। साल 1967 में फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से असरानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो बॉलीवुड की की फिल्मों में नजर आए और अपनी कॉमिक टाईमिंग के लिए मशहूर हुए। लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं रहे हैं और सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

24/10/2025

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ||

24/10/2025

Address

Maa Tulsi Peeth , Near Gyan Gudri(Ice Factory )
Vrindavan
281121

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when माँ तुलसी पीठ -वृंदावन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to माँ तुलसी पीठ -वृंदावन:

Share