21/12/2025
आगरा बिग ब्रेकिंग -
आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा,
अचानक भरभरा कर गिरी बेसमेंट की दीवार,
अलाव ताप रहे 7 लोग दीवार के मलबे मे दबे,
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार,
ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर सभी को निकाला,
सभी घायलों को CHC में भर्ती कराया गया,
हादसे में घायल 4 की हालत गंभीर ,
मौके पर SDM बाह समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंचा,
गांव में बेसमेंट खुदाई कर चल रहा था मकान निर्माण,
आगरा के थाना बाह क्षेत्र के बिजकौली का मामला।