
26/07/2025
आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को राजीव भवन सभागार कलेक्ट्रेट मथुरा में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमान विकास चंद्र जी और निर्मल इनीशिएटिव श्रीमती श्वेता गोस्वामी जी, टीम द्वारा यौन उत्पीड़न की संवेदनशील मीडिया रिपोर्टिंग तथा रोकथाम और पुनर्वास में भागीदारी हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें
मुख्य बिंदु
1. अंतर -पहचान आधारित (इंटरसेक्शनल) दृष्टिकोण
2. प्रचलित लैंगिक पूर्वाग्रहों की पहचान
3. रिपोर्टिंग में कानूनी और नीतिगत ढांचों की समझ
4. सरवाइवर से हटकर दोषी पर जिम्मेदारी केंद्रित करना संवेदनशील विषयों पर डॉक्टर सीमा माथुर कार्यशाला अध्यक्ष , पूजा प्रियवंदा कार्यशाला प्रशिक्षक, अलाना गोलमेई विधि विशेषज्ञ द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में श्रीमान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास चंद्र जी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री सतीश चंद्र शर्मा जी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित जी जी एवं समस्त स्टॉप ,सेंटर मैनेजर नीतू सिंह चौहान , स्टाफ नर्स श्रीमती गीता पटेल ,श्रीमती चारू शर्मा ,श्री हिमांशु मिश्रा डीसीपीयू स्टाफ शिवम बघेल osc 2आदि उपस्थित रहे वन स्टॉप सेंटर यूनिट द्वितीय मथुरा।