Nirmal Initiative- Building strong communities to end Violence

Nirmal Initiative- Building strong communities to end Violence We are a volunteer based organization, working towards the prevention of violence against women and

आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को राजीव भवन सभागार कलेक्ट्रेट मथुरा में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमान विकास चंद्र जी और निर्मल ...
26/07/2025

आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को राजीव भवन सभागार कलेक्ट्रेट मथुरा में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमान विकास चंद्र जी और निर्मल इनीशिएटिव श्रीमती श्वेता गोस्वामी जी, टीम द्वारा यौन उत्पीड़न की संवेदनशील मीडिया रिपोर्टिंग तथा रोकथाम और पुनर्वास में भागीदारी हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें
मुख्य बिंदु
1. अंतर -पहचान आधारित (इंटरसेक्शनल) दृष्टिकोण
2. प्रचलित लैंगिक पूर्वाग्रहों की पहचान
3. रिपोर्टिंग में कानूनी और नीतिगत ढांचों की समझ
4. सरवाइवर से हटकर दोषी पर जिम्मेदारी केंद्रित करना संवेदनशील विषयों पर डॉक्टर सीमा माथुर कार्यशाला अध्यक्ष , पूजा प्रियवंदा कार्यशाला प्रशिक्षक, अलाना गोलमेई विधि विशेषज्ञ द्वारा महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में श्रीमान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास चंद्र जी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्री सतीश चंद्र शर्मा जी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित जी जी एवं समस्त स्टॉप ,सेंटर मैनेजर नीतू सिंह चौहान , स्टाफ नर्स श्रीमती गीता पटेल ,श्रीमती चारू शर्मा ,श्री हिमांशु मिश्रा डीसीपीयू स्टाफ शिवम बघेल osc 2आदि उपस्थित रहे वन स्टॉप सेंटर यूनिट द्वितीय मथुरा।

एक शनिवार सहभागिता के नाम ✍️जिला मथुरा में कार्यरत सभी पत्रकार साथियों को जानकर हर्ष होगा कि 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को '...
21/07/2025

एक शनिवार सहभागिता के नाम ✍️
जिला मथुरा में कार्यरत सभी पत्रकार साथियों को जानकर हर्ष होगा कि 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को 'यौन उत्पीड़न की संवेदनशील मीडिया रिपोर्टिंग तथा रोकथाम और पुनर्वास में भागीदारी' विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

📍स्थान: राजीव भवन सभागार, मथुरा
🕚 समय: सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक

आयोजन – माननीय मुख्य विकास अधिकारी, मथुरा के निर्देशन में
समन्वय एवं सहयोग – कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, मथुरा एवं निर्मल इनिशिएटिव, वृंदावन के संयुक्त प्रयास से

इस कार्यशाला का उद्देश्य पत्रकारों को ऐसे दृष्टिकोण और व्यवहारिक उपकरणों से लैस करना है जिससे रिपोर्टिंग सर्वाइवर की गरिमा, गोपनीयता और न्याय की प्रक्रिया का सम्मान करते हुए की जा सके।
यह प्रयास ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘मिशन नारी शक्ति’ की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ठोस क़दम है।

🧠 कार्यशाला का आधार — मीडिया एक्शन अगेंस्ट रेप (MAAR) प्रोजेक्ट के शोध निष्कर्ष
🎙️ अध्यक्षता: डॉ. सीमा माथुर , एसोसिएट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान, कालिंदी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
🗣️ प्रशिक्षक: Pooja Priyamvada , अकादमिक निदेशक, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मास मीडिया, दिल्ली
विधि विशेषज्ञ : एलाना गोलमी

आइए, मिलकर मीडिया और समाज के बीच एक ज़िम्मेदार, सम्मानजनक और न्यायोचित संवाद की संस्कृति का निर्माण करें।

#

PoSH कानून- महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013-  के प्रभावी क्रियान्वय...
06/05/2025

PoSH कानून- महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013- के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बागपत जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समिति के क्षमता निर्माण के लिए दिनांक - 06/05/2025 (मंगलवार) को श्रीमती अस्मिता लाल जी (जिलाधिकारी, बागपत) के मार्गदर्शन में एवं श्री अमर वर्मा (उपजिलाधिकारी, बागपत) के निर्देशन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में PoSH कानून से जुड़े प्रावधानों, शिकायत निपटान एवं रिपोर्टिंग प्रणाली पर बातचीत के दौरान इंटरसेक्शनैलिटी, प्राकृतिक न्याय जैसे जरूरी मुद्दों पर विशेष चर्चा की गयी।

Celebrating Ambedkar Jayanti a day to power up our commitment towards Equality, liberty and Fraternity 💙
14/04/2025

Celebrating Ambedkar Jayanti a day to power up our commitment towards Equality, liberty and Fraternity 💙

Celebrating Mahatma Phule Jayanti 🌼 who opened path of education for the masses 🌼🌼
11/04/2025

Celebrating Mahatma Phule Jayanti 🌼 who opened path of education for the masses 🌼🌼

 Implementation of Prevention of Sexual Harassment at Workplace Act 2013 is a crucial step in ensuring safe workspace fo...
31/01/2025


Implementation of Prevention of Sexual Harassment at Workplace Act 2013 is a crucial step in ensuring safe workspace for women. Majority of indian population access government services, be in sports ground or food & health. It is an imparative to have functional Internal complaints committee in government departments at all levels. An ICC trained with intersectionality lens to acknowledge caste, gender and disability as a marginalizing social construct.On 30th Jan 2025 under the chairpersonship of DPO Shri Vikas Chand ji our team successfully conducted a oneday capacity building workshop for senior officials in 40+ government departments in Mathura District (UP)

आज उत्तर प्रदेश दिवस के दिन, प्रशासन द्वारा संस्था के काम को सम्मान पत्र प्राप्त हुआ।
24/01/2025

आज उत्तर प्रदेश दिवस के दिन, प्रशासन द्वारा संस्था के काम को सम्मान पत्र प्राप्त हुआ।

Remembering our inspiration who shaped the lives of women in India. With clear head and determined heart Krantijyoti Sav...
03/01/2025

Remembering our inspiration who shaped the lives of women in India. With clear head and determined heart Krantijyoti Savitribai Phule lead the path of Social Change.

Today Mrs. Pratibha ShuklaHon'ble Minister of StateWomen Welfare, Child Development and Nutrition,Government of Uttar Pr...
11/12/2024

Today Mrs. Pratibha Shukla
Hon'ble Minister of State
Women Welfare, Child Development and Nutrition,
Government of Uttar Pradesh gave appreciation momentos and certificate to of one our adolescents girls collectives. Girls performed a play based on Dalit feminist Rajni Tilak Ji and Anita Bharti Ji's poems. DPO Shri Vikas Chand ji, DPRO Shri Buddhi Mishra Ji emphasised on the importance of adolescent community collectives for consciousness raising and social Change.

पिछले सप्ताहांत निर्मल इनिशिएटिव की निदेशिका श्वेता गोस्वामी को हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, मथुरा के वार्षिक प्रतिभा सम्मान स...
12/11/2024

पिछले सप्ताहांत निर्मल इनिशिएटिव की निदेशिका श्वेता गोस्वामी को हाइब्रिड पब्लिक स्कूल, मथुरा के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह ‘प्रस्फुरण 2024’ में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रेमपाल शर्मा जी (पूर्व संयुक्त सचिव रेल मंत्रालय एवं पूर्व सदस्य एनसीईआरटी पाठ्यक्रम समिति), श्री बुद्धसेन सिंह जी (ABSA, मथुरा), श्री ओम प्रकाश सिंह जी (कार्यक्रम अधिशासी, आकाशवाणी, मथुरा) एवं श्री अमिताभ पांडे जी (खगोलीय पर्यवेक्षक) ने भी मुख्य अतिथियों के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

19/10/2024

Address

Shri Ganeshanand Ashram, Gurkul Road
Vrindavan
281121

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmal Initiative- Building strong communities to end Violence posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirmal Initiative- Building strong communities to end Violence:

Share