14/08/2025
मां का प्यार कभी समाप्त नहीं होता, वह हमेशा बिना शर्त के अपनी ममता से सबको सुकून देती है।
मां एक ऐसी देवी है, जिसकी गोद में सारी दुनिया की चिंताएं खत्म हो जाती हैं।
मां की ममता बिना किसी स्वार्थ के होती है, उसके आंचल में ही सच्चा सुकून मिलता है।
भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई।
मां के कदमों तले जन्नत है, उसकी सेवा में ही सच्चा धर्म है।
इसलिए माँ का सम्मान करो ,उसका दिल मत दुखाओ ♥🙏
#माँ
#माँ_का_प्यार #माँ_मेरी_दुनिया #माँ_की_ममता #माँ_की_गोद #माँ_का_आशीर्वाद
#माँ_का_हृदय #माँ_की_दुआ #माँ_का_प्यार_अमर_है #माँ_की_मुस्कान