jagadguru Shankaracharya Samvad Mancha

jagadguru Shankaracharya Samvad Mancha Official Page for Jagadguru Shankaracharya Samvad Mancha

31/01/2024

*भारत में वर्तमान में हिंदू दो प्रकार से बट चुका है।*

एक है राजनैतिक हिंदू और दूसरा धार्मिक हिंदू।
राजनैतिक हिंदू वो है जो धर्म से ऊपर राजनेताओं को मानता है जबकि धार्मिक हिंदू वो है जो धर्म के लिए धर्मशास्त्र को सबसे ऊपर मानता है और सर्वोच्च धर्माचार्य शंकराचार्य को अपना गुरु मानता है।
राजनैतिक हिंदू अपने नेताओं के फायदे के लिए धर्माचार्यों को गाली देता है जबकि धार्मिक हिंदू गलत बात पर अपने नेताओं का विरोध भी करता है।
राजनैतिक हिंदू अपने नेताओं को भगवान घोषित कर देता है जबकि धार्मिक हिंदू केवल असली भगवान को ही भगवान मानता है।

आप कौन से हिंदू हैं धार्मिक हिंदू कि राजनैतिक हिंदू?

कमेंट करके अवश्य बताएं

*हर हर महादेव**सभी सनातनी भाई ध्यान दें फॉर्म को पढ़कर ही भरें और अपने साथियों को पढ़वा कर ही भरवाएं।*जैसा की हम सब जानत...
30/01/2024

*हर हर महादेव*
*सभी सनातनी भाई ध्यान दें फॉर्म को पढ़कर ही भरें और अपने साथियों को पढ़वा कर ही भरवाएं।*

जैसा की हम सब जानते हैं कि आज से 2500 वर्ष पूर्व जब भारत से सनातन वैदिक हिंदूधर्म लगभग समाप्त हों चुका था। सारे हिन्दू राजा बौद्ध, जैन, कापालिक आदि नास्तिक, विधर्मी मतों को स्वीकार कर चुके थें जिसके कारण सारे मंदिर, गुरुकुल, वैदिक मठ आश्रम आदि नष्ट कर दिए गए थें। इस कारण से हिंदू प्रजा भी 1300 से अधिक मतों पंथों में विभाजित होकर संघर्षरत हो गई थी ऐसे में भगवान् शिव धरती पर आदि शंकराचार्य के रूप में अवतरित होकर संपूर्ण भारत से कुछ वर्षों में ही धर्म विरोधी नास्तिक मतों, पंथों, संप्रदायों को शास्त्रार्थ के माध्यम से पराजित करके पुनः सभी राजाओं का शोधन करके उन्हे वैदिक राजधर्म एवं भारतीय प्रजा को सनातन वैदिक वर्णाश्रमधर्म में प्रतिष्ठित कर दिए साथ ही देश के सभी तीर्थों, धामों, मंदिरों, मठों, गुरुकुलों आदि को भी सुव्यवस्थित करके पुनः प्रतिष्ठित कर दिए थें।

आदि शंकराचार्य जी ने चार दिशाओं में चार पीठों की स्थापना करके प्रत्येक पीठ पर अपने शिष्यों को विराजमान करके 10 प्रकार के संन्यासियों की परंपरा स्थापित करके यह घोषणा कर दिए थें कि हे संतमधर्मी भारत की प्रजा हमारे चारों पीठों पर बैठे आचार्यों को मेरा ही स्वरूप समझकर इनके अनुसार अपना जीवन चलाना और सदा अपने लौकिक एवं पारलौकिक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।

शंकराचार्य जी के शिष्य युधिष्ठिर के वंशज चक्रवर्ती सम्राट महाराज सुधन्वा ने भारत की हिंदू प्रजा के नाम ताम्रपत्र शासनादेश जारी किया था जो आजतक मान्य है यह एक ईश्वरीय आदेश है जिसे हम सब हिंदुओं को सदा मानना चाहिए।

इतिहास से यह सिद्ध है कि यदि आज से 2500 वर्ष पूर्व शंकराचार्य जी न होते तो आज भारत में न तो सनातनधर्म होता न ही कोई सनातनी हिंदू ही होता। शंकराचार्य जी के पूर्व ही लगभग सभी हिंदू बौद्ध, जैन सहित अनेक प्रकार के विधर्मी बन गए थें जो आज कायरतापूर्ण अहिंसा के चक्कर में मुसलमानों के द्वारा मारकाट कर मुसलमान बना दिए गए होते। यह शंकराचार्य जी एवं उनकी परंपरा ही है जिसके कारण हम आजतक हिंदू बने हुए हैं।

भारत के इतिहास में एकमात्र शंकराचार्य जी ही हैं जो शास्त्रार्थ के माध्यम से समस्त विधर्मी मतों को हराकर दिग्विजयी हुएं हैं इसलिए शंकराचार्य जी ही सर्वोच्च धर्मगुरु जगद्गुरु सिद्ध होते हैं अन्य कोई संप्रदायाचार्य दिग्विजयी नहीं है अतः कोई भी जगद्गुरु नहीं है पर शंकराचार्य परंपरा को नष्ट करने के लिए सभी संप्रदायाचार्य अपने को जगद्गुरु कहने लगे हैं।

सनातन हिंदूधर्म के अनुसार राजसत्ता सदा धर्मसत्ता के अधीन ही होनी चाहिए क्योंकि यदि राजसत्ता धर्माचार्यों के ऊपर हो जायेगी तो वो धर्म के नाम पर अधर्म करेगी जिसे कोई नहीं रोक पायेगा जैसा कि आज हो रहा है।

शंकराचार्य जी के जाने के बाद पुनः अनेक मत पंथ उगने लगे जो कि आज के समय हजारों की संख्या में होकर धर्म विरुद्ध कार्य करने में लग गए हैं। कुछ विधर्मी मतों ने तो धर्म का आवरण ओढ़ कर राजनीति के माध्यम से सत्ता पर कब्जा जमा कर धर्म कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं और सनातनधर्म सहित, 2500 वर्ष की गुरु परंपरा शंकराचार्य परंपरा को समाप्त करने का षड़यंत्र रच रहे हैं। अतः आज सनातनधर्म, शंकराचार्य परम्परा, भारत की मूल संस्कृति को बचाने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि हम सभी सनातनी अब कमर कस लें अन्यथा बहुत देर हो जायेगी।

आज भारत के समस्त शंकराचार्य अनुयाइयों को संगठित होने की आवश्यकता है अतः आप सब इस घोषणा पत्र को स्वयं भरकर अपने अपने सभी सच्चे सनातनी शंकराचार्य प्रेमी मित्रों से अधिक से अधिक भरवाएं जिससे कि हम लोग सभी सच्चे सनातनियों को एकजुट कर के धरातल पर धर्मकार्य कर सकें।

https://forms.gle/twU9MBXrzTB7ABsc8

धन्यवाद
दीपक भाई केसरी
जगद्गुरु शंकराचार्य संवाद मंच
8218227285

25/01/2024

धर्म का निर्णय कौन करता है? | क्या शास्त्रों को जलाकर फेंक देना चाहिए?

23/01/2024

विधर्मी गलत कर रहे हैं वो तो करेंगे यह उनका स्वभाव है पर आप धार्मिक लोग तमाशा देखने के अलावा धरातल पर कार्य क्या कर रहे हैं? यह मुख्य प्रश्न है।

 #जगद्गुरु_शंकराचार्य_संवाद_मंच के तत्त्वावधान में  #सम्पूर्ण_व्यवस्था_परिवर्तन का लक्ष्य लेकर  #धार्मिक_मानव_समूह का नि...
18/01/2024

#जगद्गुरु_शंकराचार्य_संवाद_मंच के तत्त्वावधान में #सम्पूर्ण_व्यवस्था_परिवर्तन का लक्ष्य लेकर #धार्मिक_मानव_समूह का निर्माण करने के लिए हम #धर्मयात्रा कर रहे हैं।

इस यात्रा क्रम में आज बैंगलोर से दिल्ली होते हुए #राजकोट और फिर #जूनागढ़ की यात्रा हो रही है। शीघ्र ही #गुजरात के अनेक जिलों में संवाद सभा आयोजित होगी।

यदि आप भी ऐसी सभा का आयोजन करना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क सूत्र:- 8218227285

17/01/2024

धार्मिक हिन्दुओं और राजनैतिक हिन्दुओं में अंतर अवश्य जाने। राजनैतिक हिन्दुओं से सावधान रहें।

16/01/2024

आखिर क्यों सभी प्रामाणिक हिन्दू धर्माचार्य RSS के खिलाफ रहते हैं?

हर हर महादेव     जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान की जयआज 15 जनवरी 2024 को बैंगलोर कर्नाटक में *जगद्गुरु शंकराचार्य संवाद मंच* ...
15/01/2024

हर हर महादेव जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान की जय

आज 15 जनवरी 2024 को बैंगलोर कर्नाटक में *जगद्गुरु शंकराचार्य संवाद मंच* के तत्त्वाधान *सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन* का लक्ष्य लेकर संवाद सभा का आयोजन हुआ जिसमें मानव जीवन से संबंधित अनेक विषयों पर विचार रखा गया। ये विषय इस प्रकार थें-

*जीवन क्या है? जीवन क्यों है? जीवन कैसे जीना चाहिए? पूरा जीवन सुखी कैसे रहा जा सकता है? जीवन की मूलभुत आवश्यकताएं क्या हैं? मानव समाज की व्यवस्थाएं क्या क्या हैं?*

*सनातन क्या है? धर्म क्या हैं? ईश्वर किसे कहते हैं? समाज में सनातन धर्म की स्थापना कैसे हो सकती है? धर्म का पालन मनुष्यों को क्यों करना चाहिए?*

*जन्म क्या है? शरीर किसे कहते हैं? बीज क्या है? मृत्यु क्या है?*
*जाति/ जाति व्यवस्था का स्वरूप क्या है?*
*वर्ण क्या है वर्ण व्यवस्था क्या हैं?*

*कर्म के सिद्धांत क्या हैं? कर्म फल कैसे मिलता है?*

*भारत के साथ षडयंत्र कैसे हो रहा है? भारत को कैसे षड्यंत्रों से मुक्त किया जा रहा है*

ऐसे अनेक विषयों पर आज लोगों से संवाद हुआ जिससे लोग बहुत प्रभावित हुए और आनंदित अनुभव कर रहे हैं?

आशा है हम लोग संगठित होकर। भारत में धर्म की स्थापना पुनः करने में सफल हो जायेंगे।

आप भी यदि इसी प्रकार संवाद सभा का आयोजन करना चाहते हैं तो सम्पर्क करें।

धन्यवाद
दीपक भाई केसरी
प्रमुख
जगद्गुरु शंकराचार्य संवाद मंच
8218227285

14/01/2024

Har har mahadev

Address

Vrindavan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jagadguru Shankaracharya Samvad Mancha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jagadguru Shankaracharya Samvad Mancha:

Share