06/09/2025
✨ Eid Milad-un-Nabi ﷺ Mubarak ✨
आज का दिन उन रहमतों भरे पयाम की याद दिलाता है, जो अल्लाह तआला ने अपनी सबसे प्यारी मख़लूक़ हुज़ूर ﷺ के ज़रिये हम तक पहुँचाया।
रहमतुल्लिल-आलमीन ﷺ की ज़िन्दगी इंसानियत के लिए एक बेहतरीन मिसाल है।
आप ﷺ ने अंधेरों में डूबी हुई दुनिया को ईमान, इंसाफ़, मोहब्बत और रहमत की रोशनी से जगमगाया।
इस दिन हमें सिर्फ खुशियाँ ही नहीं मनानी, बल्कि इस बात का भी अहद करना चाहिए कि हम अपनी ज़िन्दगी में सीरत-ए-नबी ﷺ को अपनाएँ।
सच्चाई, अमानतदारी, इंसाफ़ और मोहब्बत – यही असल पैग़ाम है।
🌹 Eid Milad-un-Nabi ﷺ Mubarak ho aap sab ko! 🌹
— Khursheed Khan Official 5/9/2025