Janta ki baat

Janta ki baat Janta ki baat @

नई उम्मीदों पर:हर दीया नई उम्मीद जगाए,हर दिल में खुशियों की लौ जगमगाए। ✨
18/10/2025

नई उम्मीदों पर:
हर दीया नई उम्मीद जगाए,
हर दिल में खुशियों की लौ जगमगाए। ✨

हास्य अंदाज़ में:पटाखे छोड़ो, मिठाई खाओ,दिल से सबको "Happy Diwali" कह जाओ! 😄
18/10/2025

हास्य अंदाज़ में:
पटाखे छोड़ो, मिठाई खाओ,
दिल से सबको "Happy Diwali" कह जाओ! 😄

रोशनी और खुशियों पर:दीपों की रौशनी से जगमगाए जहाँ सारा,खुशियों से भर जाए आपका घर-द्वारा। 🌼
18/10/2025

रोशनी और खुशियों पर:
दीपों की रौशनी से जगमगाए जहाँ सारा,
खुशियों से भर जाए आपका घर-द्वारा। 🌼

तेरी मेरी दोस्ती का ये रिश्ता गहरा हो,जैसे दिवाली की रात में उजाला सहरा हो। 🎇
18/10/2025

तेरी मेरी दोस्ती का ये रिश्ता गहरा हो,
जैसे दिवाली की रात में उजाला सहरा हो। 🎇

(थोड़ा फ़िलॉसफ़िकल अंदाज़)अंधेरों से लड़ना है तो दीप जलाना होगा,हर उम्मीद को फिर से सजाना होगा,दिवाली सिर्फ़ रोशनी का ना...
17/10/2025

(थोड़ा फ़िलॉसफ़िकल अंदाज़)
अंधेरों से लड़ना है तो दीप जलाना होगा,
हर उम्मीद को फिर से सजाना होगा,
दिवाली सिर्फ़ रोशनी का नाम नहीं,
दिलों के अंधेरों को मिटाना होगा। 💫

लक्ष्मी जी का वास हो,सरस्वती जी का आशीर्वाद हो,गणेश जी का निवास हो,और दीपों की रौशनी से सजा हर एहसास हो। 🌸
17/10/2025

लक्ष्मी जी का वास हो,
सरस्वती जी का आशीर्वाद हो,
गणेश जी का निवास हो,
और दीपों की रौशनी से सजा हर एहसास हो। 🌸

रोशन हो दीप तुम्हारे हर द्वार पर,खुशियाँ बरसे आसमान की हर धार पर,मिटे अंधकार दिल के इस त्योहार पर,आए उजाला हर एक विचार प...
17/10/2025

रोशन हो दीप तुम्हारे हर द्वार पर,
खुशियाँ बरसे आसमान की हर धार पर,
मिटे अंधकार दिल के इस त्योहार पर,
आए उजाला हर एक विचार पर। 🪔

दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,खुशियों की गूँज से महकता जीवन हो,दूर रहें आपके ग़म हर एक पल,इस दिवाली बस सुख और समृद...
17/10/2025

दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
खुशियों की गूँज से महकता जीवन हो,
दूर रहें आपके ग़म हर एक पल,
इस दिवाली बस सुख और समृद्धि का आगमन हो। 🌼

17/10/2025

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला वासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

17/10/2025

जगाधरी रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील, GRP पुलिस ने चलाया एक स्पेशल चेकिंग अभियान

सरस्वती नगर अनाज मंडी में अव्यवस्था, किसानों ने जताया रोषजिला यमुनानगर के सरस्वती नगर अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था और तुल...
16/10/2025

सरस्वती नगर अनाज मंडी में अव्यवस्था, किसानों ने जताया रोष

जिला यमुनानगर के सरस्वती नगर अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था और तुलाई प्रणाली को लेकर किसानों ने गहरी नाराज़गी जताई है। किसानों का कहना है कि मंडी परिसर में सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जगह-जगह गंदगी फैली हुई है और आवारा डांगरों (पशुओं) के कारण धान का नुकसान हो रहा है किसानों ने बताया कि मार्केट कमेटी की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इतना ही नहीं, मंडी के भीतर अब भी मैन्युअल कांटों से धान की तुलाई की जा रही है, जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तुलाई अनिवार्य की गई है किसानों ने यह भी बताया कि मंडी में शिवरेज के ढक्कन टूटे हुए हैं और स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है।
किसान सुखराम, सोनू, बलविंदर और बलजीत सिंह ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया जाए और जो आढ़ती मैन्युअल कांटों से तुलाई कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

16/10/2025

R K. TV centre पर 3999₹ में मिलने वाली है 32 इंची एलईडी व 6000₹ में मिलने वाले हैं Mobile

Address

#1221 Ganganagar Colony Jagadhri Yamunanagar
Yamunanagar
135003

Telephone

+919053480009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta ki baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share