07/11/2025
एंकर हरियाणा के यमुनानगर में जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: स्पेशल टीम ने पकड़ी 1.103 किलो हेरोइन, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Vo
एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के दिशा-निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल एंटी बर्गलरी स्टाफ यमुनानगर को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक करोड़ रुपए की कीमत की 1.103 किलो हेरोइन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में केस दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा गया। जिले में अभी तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि एंटी बर्गलरी स्टाफ के प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मक्खन सिंह, एएसआई सुरेंद्र सिंह, राजिंदर सिंह, पंकज व सिपाही लोकेश की टीम का गठन किया। उनकी टीम पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति सरताज पुत्र महमूद खां निवासी गांव पीपलिया रामदयाल, जिला बरेली उत्तर प्रदेश और नहीम पुत्र हसन शाह निवासी मोहल्ला भुरे खां गोटिया, फरीदपुर, जिला बरेली उत्तर प्रदेश) हेरोइन बेचने के लिए यमुनानगर आए हुए हैं और इस समय सहारनपुर रोड पर नहर पुल के पास बिजली के खंभों के नजदीक ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना की पुष्टि होने पर एसआई राजकुमार ने तत्काल डीएसपी (मुख्यालय) कवलजीत सिंह को सूचित किया और उनकी निगरानी में रेड की योजना बनाई। टीम मौके पर पहुंची और बताए गए दोनों संदिग्धों को काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी सरताज के पास मौजूद काले रंग के बैग से कपड़ों में छिपाकर रखी गई एक पारदर्शी पन्नी में हेरोइन बरामद हुई। वजन करने पर हेरोइन का कुल वजन 1.110 किलोग्राम पाया गया।
बाइट एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह
Lvo
दोनों आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि वे यह हेरोइन उत्तर प्रदेश से यमुनानगर में बेचने के लिए लाए थे। बरामद हेरोइन को मौके पर ही सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा NDPS एक्ट के तहत थाना शहर यमुनानगर में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच एंटी बर्गलरी स्टाफ की टीम द्वारा की जा रही है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी में हैं और ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यमुनानगर में खेप किसको देनी थी उसकी जांच कर रहे -