24/07/2025
उपायुक्त ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण
यमुनानगर, 24 जुलाई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा देने के लिए करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला यमुनानगर में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से परीक्षार्थियों को यमुनानगर लेकर आने वाली बसों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चण्डीगढ व पंचकूला से परीक्षार्थियों को यमुनानगर में लेकर आने वाली बसों के लिए कैल बाईपास के नजदीक पार्किंग स्थल बनाया गया है तथा करनाल से आने वाली बसों के लिए औरंगाबाद फ्लाईओवर के नजदीक पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाले सभी परीक्षार्थियों को पार्किंग स्थलों से स्थानीय फीडर बसों के माध्यम से उनके परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थलों की सभी व्यवस्थाओं के लिए कैल बाईपास के नजदीक बनाए गए पार्किंग स्थल के इंचार्ज बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल व औरंगाबाद फ्लाईओवर के नजदीक बनाए गए पार्किंग स्थल के इंचार्ज एसडीएम छछरौली रोहित कुमार बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दोनों पार्किंग स्थल पर पीने का पानी, शौचालय, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उपायुक्त ने पत्रकारों द्वारा सीईटी की परीक्षा के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में 26 व 27 जुलाई को प्रात: व सांय दो-दो शिफ्टों में सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिलों में बनाए गए विभिन्न 47 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 45 हजार परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के लिए स्थानीय फीडर बसों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जो परीक्षार्थी प्रथम चरण के लिए परीक्षा देने के लिए एक दिन पहले आ रहे है, उनके रात्रि ठहरने के लिए सामुदायिक केन्द्र व धर्मशालाओं इत्यादि में 6 स्थानों पर प्रबंध किया गया है, 2 लड़कियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। लड़कियों के लिए पिंक बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला, चण्डीगढ़ से प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 4200 परीक्षार्थी तथा करनाल से प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 7200 परीक्षार्थी परीक्षा देने जिला में आएंगे। उन्होंने बताया कि 5 स्थानों पर हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस वैन-112 नंबर हैल्प के लिए निरंतर कार्य करेगी। जरूरत पड़ने पर 112 पर कॉल करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 01732-237801 है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा लाने और ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा पूरी पारदर्शिता से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी इत्यादि सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए है। सीईटी की परीक्षा के लिए 19 डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं टाईम ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो सीईटी की परीक्षा पर कड़ी निगरानी बनाए रखेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखें और कानून व्यवस्था की पालना करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि सीईटी की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और चण्डीगढ, पंचकूला और करनाल से परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए है। इन सभी पार्किंग स्थलों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ताकि परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों से कहा कि वे 26 व 27 जुलाई को जिला में होने वाली परीक्षा को संपन्न कराने में सहयोग करें। परीक्षा के अति महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने अति आवश्यक कार्यों के कारण ही शहर में आए ताकि शहर में अधिक भीड़ न बढें़।
इस मौके पर जगाधरी के आयुक्त नगर निगम अखिल पिलानी, एडीसी नवीन आहूजा, एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी सहित जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।