Sach ki Dhwani

Sach ki Dhwani सच की ध्वनि
राष्ट्रीय पत्रिका व समाचार पत्र
9729362882

25/07/2025

जगाधरी खेड़ा बाजार सनकी भांजे ने मासी के घर घुसकर मासड़ पर की ताबड़तोड़ फा-यरिंग,हथियारो से लेस साथियो के साथ पंहुचा था भांजा |

25/07/2025

प्रातःकाल गंगा मैया के दर्शन

24/07/2025
24/07/2025

जिला उपायुक्त व जिला अधीक्षक ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण*

https://sachkidhwani.com/archives/5765*उपायुक्त ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थल...
24/07/2025

https://sachkidhwani.com/archives/5765
*उपायुक्त ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण*

उपायुक्त ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षणयमुनानगर, 24 जु....

उपायुक्त ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षणयमुनानगर, 24 जुलाई- ...
24/07/2025

उपायुक्त ने जिला में करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाली बसों के पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण
यमुनानगर, 24 जुलाई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा देने के लिए करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला यमुनानगर में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से परीक्षार्थियों को यमुनानगर लेकर आने वाली बसों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चण्डीगढ व पंचकूला से परीक्षार्थियों को यमुनानगर में लेकर आने वाली बसों के लिए कैल बाईपास के नजदीक पार्किंग स्थल बनाया गया है तथा करनाल से आने वाली बसों के लिए औरंगाबाद फ्लाईओवर के नजदीक पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाले सभी परीक्षार्थियों को पार्किंग स्थलों से स्थानीय फीडर बसों के माध्यम से उनके परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थलों की सभी व्यवस्थाओं के लिए कैल बाईपास के नजदीक बनाए गए पार्किंग स्थल के इंचार्ज बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल व औरंगाबाद फ्लाईओवर के नजदीक बनाए गए पार्किंग स्थल के इंचार्ज एसडीएम छछरौली रोहित कुमार बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दोनों पार्किंग स्थल पर पीने का पानी, शौचालय, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उपायुक्त ने पत्रकारों द्वारा सीईटी की परीक्षा के बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में 26 व 27 जुलाई को प्रात: व सांय दो-दो शिफ्टों में सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिलों में बनाए गए विभिन्न 47 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 45 हजार परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के लिए स्थानीय फीडर बसों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जो परीक्षार्थी प्रथम चरण के लिए परीक्षा देने के लिए एक दिन पहले आ रहे है, उनके रात्रि ठहरने के लिए सामुदायिक केन्द्र व धर्मशालाओं इत्यादि में 6 स्थानों पर प्रबंध किया गया है, 2 लड़कियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। लड़कियों के लिए पिंक बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला, चण्डीगढ़ से प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 4200 परीक्षार्थी तथा करनाल से प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 7200 परीक्षार्थी परीक्षा देने जिला में आएंगे। उन्होंने बताया कि 5 स्थानों पर हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस वैन-112 नंबर हैल्प के लिए निरंतर कार्य करेगी। जरूरत पड़ने पर 112 पर कॉल करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 01732-237801 है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन द्वारा लाने और ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा पूरी पारदर्शिता से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी इत्यादि सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए है। सीईटी की परीक्षा के लिए 19 डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं टाईम ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो सीईटी की परीक्षा पर कड़ी निगरानी बनाए रखेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखें और कानून व्यवस्था की पालना करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि सीईटी की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और चण्डीगढ, पंचकूला और करनाल से परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए है। इन सभी पार्किंग स्थलों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ताकि परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों से कहा कि वे 26 व 27 जुलाई को जिला में होने वाली परीक्षा को संपन्न कराने में सहयोग करें। परीक्षा के अति महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने अति आवश्यक कार्यों के कारण ही शहर में आए ताकि शहर में अधिक भीड़ न बढें़।
इस मौके पर जगाधरी के आयुक्त नगर निगम अखिल पिलानी, एडीसी नवीन आहूजा, एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी सहित जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

सावधान ! साइबर ठगी का नया तरीका, फर्जी ई-चालान के जरिए साइबर ठग लोगों को लगा रहे है, चूना: कमलदीप गोयल                  ...
24/07/2025

सावधान ! साइबर ठगी का नया तरीका, फर्जी ई-चालान के जरिए साइबर ठग लोगों को लगा रहे है, चूना: कमलदीप गोयल
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आमजन को आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों से बचने के लिए विशेष एडवाजरी जारी करते हुए कहा कि साइबर अपराधी वाहन चालकों को ई-चालान की फर्जी बेवसाइट बनाकर लिंक भेज रहे है, इसलिए ऐसे लिंक से सावधान रहने की आवश्यकत है। यदि गलती से आप ने चालन भरने के लिए नकली बेवसाइट पर क्लिक कर दिया तो आप साइबर अपराधियों के चुंगल में फंस जाएगे और ट्रैफिक ई-चालान को निपटाने की बजाय साइबर अपराधियों को भुगतान करना पड़ सकता है, इस प्रकार आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी फर्जी ट्रैफिक ई-चालान के माध्यम से लोंगो को चूना लगा रहे है। साइबर अपराधी धोखाधड़ी वाले लिंक या संदेश को कुछ इस तरह लिखा होता है, जैसे 'आपका चालान नंबर, वाहन की पंजीकृत संख्या, चालान राशि 500 रुपये है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट https://echal-lanparivahan.in/ का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि ट्रैफिक ई-चालान के लिए अधिकारिक https:/echallan.parivahan.gov.in/है। साइबर फ्रॉड करने वाले आपका विश्वास जीतने के लिए, धोखाधड़ी वाले संदेश को इस तरह से तैयार करते है, जैसे ये वास्तविक हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा अपनी शिकायत साइबर क्राइम थाना या आपके संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क पर दें सकते है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटरनेट का इस्तेमाल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही करें, अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो।

*महानिदेशक ने माँगो के पत्र जल्द जारी करने का दिया आश्वासन-गुलशन भारद्वाज*यमुनानगर-24 जुलाई।प्रदेश के अग्निशमन विभाग में...
24/07/2025

*महानिदेशक ने माँगो के पत्र जल्द जारी करने का दिया आश्वासन-गुलशन भारद्वाज*

यमुनानगर-24 जुलाई।प्रदेश के अग्निशमन विभाग में कार्यरत पे-रोल व एचआरकेएनएल दमकल कर्मचारियों की डयूटी के दौरान मृत्यु होने या विकलांग होने पर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक सहयोग राशि जारी करने व अन्य माँग मुद्दों पर पंचकूला के सिंचाई भवन की चौथी मंजिल पर महानिदेशक अग्निशमन शेखर विद्यार्थी,संयुक्त सचिव(तकनीकी) गुलशन कालरा की यूनियन प्रतिनिधि मंडल के साथ उनके कार्यालय में लगातार 2 घण्टे वार्ता हुई। बैठक में यूनियन प्रतिनिधि मंडल की तरफ से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव माँगेराम तिगरा,अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजिंदर सिनद, मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज, उपप्रधान विजय शर्मा,रमेश बहल उपस्थित रहे। राज्य महासचिव माँगेराम तिगरा व राज्य प्रधान राजिंदर सिन्द ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार को बीमा राशि प्रदान करने वाले 9 बैंकों के सुझाव पेश किए गए जिसमे महाराष्ट्र बैंक द्वारा कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु कवर और स्थाई कुल विकलांगता कवर 40 लाख रुपए परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने,आंशिक विकलांगता पर 20 लाख रुपये,दुर्घटना पर 1 लाख रुपये गोल्डन आवर कैशलेस उपचार दिया जायेगा।महाराष्ट्र बैंक के इस सुझाव पर महानिदेशक व यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने अपनी सहमति जताते हुए जल्द ही पहले चरण में प्रदेश के सभी पे-रोल कर्मचारियों के खाते महाराष्ट्र बैंक में खुलवाने का निर्णय लिया है।इसके अगले चरण में एचकेआरएनएल दमकल कर्मचारियों के खाते भी इसी बैंक में खुलवाए जाएंगे इसके अलावा महानिदेशक ने यूनियन को बताया कि फायर कर्मचारियों की 15 सूत्रीय माँगो की प्रोसिडिंग वित्त आयुक्त हरियाणा से कुछ कमियों की वजह से दो बार ऑब्जेक्शन लगकर वापिस आ गई है उसको जल्द दरुस्त करवा दिया जाएगा,कौशल निगम कर्मचारियों की एक्सटेंशन की फ़ाइल वित्त विभाग में भेज रखी है वह भी दो चार दिन में वापिस आ जायेगी,पे-रोल कर्मचारियों की एक्सटेंशन 30 जून को समाप्त हो गई थी इसकी मंजूरी भी जल्द ली जाएगी,वित्त विभाग से जारी बजट पर कई बार कैप लगने से दमकल गाड़ियों को डीजल मिलने व इनकी मुरम्मत करवाने में काफी बाधा उत्पन्न होती है इसलिए आपातकालीन विभाग होने की वजह से इस बजट से हमेशा के लिए कैप हटवाने के लिए दमकल विभाग जल्द ही वित्त विभाग को पत्र लिखेगा,यमुनानगर में कार्यरत पे-रोल चालक दिवंगत साहिल काम्बोज के परिवार को विभाग की तरफ से जल्द ही 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी,रेगुलर कर्मचारी जिन्होंने विभागीय परीक्षा पास कर रखी है,उन्हें लगभग 15 दिन में एसीपी का लाभ दे दिया जाएगा।
भारद्वाज ने बताया कि फायर कर्मचारियों के 15 सूत्रीय माँगपत्र का अगर जल्द समाधान नही हुआ तो 26 जुलाई नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी की बैठक में कड़े निर्णयों पर फैंसले लिए जाएंगे।

यमुन नगर ,सच की ध्वनि, ब्यूरो ,24 जुलाई 2025 कल शाम भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैन...
24/07/2025

यमुन नगर ,सच की ध्वनि, ब्यूरो ,24 जुलाई 2025 कल शाम भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ में कबीर कुटीर आवास में मिला जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र जी हरियाणा के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह खजूरी उपाध्यक्ष रामकिशन आर्य हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रतन सिंह देवघर प्रदेश महामंत्री रामवीर सिंह चौहान किसने की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से एक घंटा चर्चा की जिसमें किसानों के 15 मुद्दे शामिल थे मुख्यमंत्री जी ने कुछ मुद्दों को तुरंत मान लिया जिसमें किस को मंदिरों में धान ले जाने पर खुद ही अपने मोबाइल से गेट पास काट सकता है ताकि मण्डियोट्रालियों की लाइन ना लगेदूसरा धान के उत्थान केविषय में उन्होंने कहाकि अब सेलर मालिक आढती खुद ही अनाज उत्थान के जिम्मेवारी संभालेंगे खेतों में बेचने वाली पानी की पाइपलाइन का पोर्टल भी शिखर खोल दिया जाएगा मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने जो खेतों में किस पेड़ लगाते हैं उनमें शर्तें लगाई गई है उन पर भी हम विचार करेंगे ताकि किसान को कोई परेशानी ना हो मुख्यमंत्री जी से गन्ने के भाव को लेकर भी चर्चा हुई भारतीय किसान संघ ने 450 रुपए की मांग रखी ऐसे ही 15 मुद्दों को लेकर चर्चा हुई सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री जी ने ध्यानपूर्वक सुनकर पूरा करने का वादा किया

24/07/2025

ओल्ड हमीदा में कुछ युवाओं ने लोहे की रॉड से स्कूल के बच्चों की पिटाई कर दी जिससे बच्चे की टांगों में चोट आई बच्चा किसी तरह जान बचाकर भागा फिर भी वे लोग उसके पीछे भागे लोहे की रॉड लेकर उसके परिवार ने एंबुलेंस बुलाकर 112 बुलाकर सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल कराया

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach ki Dhwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sach ki Dhwani:

Share