City News India

City News India CITY NEWS INDIA पर कोई भी खबर और ad के लिए सम्पर्क करे. 7015211170...हर खबर का सच... ताज़ा खबरों के लिए चैनल को लाइक और फॉलो करे....

14/09/2025

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।

यमुनानगर के मॉडल टाउन मे बाइक सवार बदमाशो ने किये हवाई फायर....बारनाला शॉपिंग माल के सामने हुई फायरिंग....
14/09/2025

यमुनानगर के मॉडल टाउन मे बाइक सवार बदमाशो ने किये हवाई फायर....बारनाला शॉपिंग माल के सामने हुई फायरिंग....

14/09/2025

यमुनानगर के सढोरा में इमीग्रेशन मालिक के घर पर ताबड़ तोड़ गोलिया चलाने वालें दो बदमाशों में एक बदमाश काबू
इमीग्रेशन मालिक से मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती,
गोलियां चलाने में वेंकटेश गर्ग ने ली थी जिम्मेदारी
वेंकटेश गर्ग के शार्प शूटर का यमुनानगर पुलिस ने किया पीछा
पुलिस द्वारा पीछा करते हुए बदमाश की मोटरसाइकिल हुई स्लिप
नीचे गिरते ही बदमाश की टूटी टांग पुलिस ने किया बदमाश को काबू
गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग का शार्प शूटर बरवाला निवासी साहिल चढ़ा पुलिस के हत्थे

यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में बदमाश को किया दाखिल

डाक्टर योगेश सबलोक के निवास पर ह्यूमैनिटी लवर्स ऐसोशियेसन की दूसरी बैठक हुई जिसमें जिले भर से अलग-अलग कालोनियों के पीड़ि...
14/09/2025

डाक्टर योगेश सबलोक के निवास पर ह्यूमैनिटी लवर्स ऐसोशियेसन की दूसरी बैठक हुई
जिसमें जिले भर से अलग-अलग कालोनियों के पीड़ित लोग उपस्थित हुए व शहर की तीन प्रमुख एसोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सभी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के नये आदेशों के अनुसार हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा यमुना नगर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करने को लेकर भारी निराशा व्यक्त की।

गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने पूरे देश के राज्यों को आदेश लागू करने को कहा दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने तुंरत एक्शन लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी ।
परंतु हरियाणा सरकार अब तक सुप्रीम कोर्ट की फटकार की बाट जो रही है ।
यमुना नगर में बीते दस सालों से लेकर अब तक इतनी अधिक संख्या में कुत्तों का आतंक होने के बाद भी निगम ने कोई भी काम नहीं किया और अब जब न्यायालय के आदेश आ गये हैं तब न तो कोई अधिकारी फीडिंग प्वाईंट चिन्हित करने कालोनियों में आया और न ही बाईस वार्डों के चुने हुए पार्षद और मेयर इस विषय को लेकर गंभीर हुए।
लवलीन धामी ने बताया कि संगठन के मौजिज लोग चार दिन से निगम मेयर से मिलने का समय मांग रहे हैं एक दिन समय देकर भी उन्होनें ऐन वक्त पर पीड़ित लोगों से मिलने में असमर्थता जता दी कि वे तेजली ग्राउंड में आयोजित खेल कूद के कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
उन्होने बताया कि सरकार से मांग की जानी थी कि जिले के कम से कम तीन वार्ड में एक ए बी सी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) बनाए जायें जहां पर कुत्तों व बन्दरों की नसबंदी ,वैक्सीनेशन और अन्य सभी जानवरों को रेबीज के साथ-साथ सभी तरह वैक्सीन लगाई जाए सबका विधिवत रजिस्ट्रेशन किया जाए ।
हर वार्ड/ कॉलोनीयों के मौजिज लोंगों को विश्वास में लेकर कम से कम पांच-सात फीडिंग प्वाईंट भी चिन्हित किये जायें ताकि लोग गलियों में अथवा सड़कों पर उन्हें खाना न दें सकें ।
जिससे दुर्घटना होने की बहुत अधिक सम्भावनायें बनी रहती हैं।
सरकार से उपरोक्त मामलों में शीघ्र से शीघ्र हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने को कहा जाना था परंतु समय नहीं दिया जा रहा है और न ही सरकार कोई स्वयं कोई संज्ञान लेती नजर आ रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वालों की शिकायत की जा सके ऐसा कोई प्रावधान हरियाणा सरकार ने अभी तक नहीं किया है जबकि मामला पूरे देश में लगातार सुर्खियों में आ रहा है।
निगम हर गली में सरकार सी सी टी वी कैमरे लगाये ताकि अग्रेसिव और बीमार कुत्तों की पहचान की हो सके।
ह्यूमैनिटी लवर्स ऐसोशियेसन के अध्यक्ष लवलीन धामी ने बताया कि हर माह के दूसरे रविवार को संगठन की बैठक होगी और जल्द ही उपायुक्त महोदय से इस विषय पर सख्त कदम उठाने को लेकर मिला जायेगा।
मौके पर महेन्द्र मित्तल, सरदार बलबीर सिंह, राहुल भान, हेमंत शर्मा, गुरशरण चावला, भूपिंदर सिंह साहनी, अनमोल धमीजा, छिब्बर साहिब, अनिल डागें, मोहन मेहता, पूजा, शिल्पा, अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद अरुणा कौशिक, विजय, कंवल साहनी, संजय मित्तल, शैंकी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, एस.गांधी, श्वेता, आनन्द बंसल, राजेश बंसल, योगेश, प्रो. वोहरा, रमेश, मुकेश, अशोक लाम्बा, रामकुमार, ब्रजेश, वरिष्ठ अधिवक्ता भाटिया एवं रामकुमार रादौरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लवलीन धामी
(अध्यक्ष)
ह्यूमैनिटीज लवर्स ऐसोशियेसन
98961 61686

“एक प्रयास -आपके साथ “संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवम् सदस्यों की मौजूदगी में आज सुबह 10-30 बजे एस डी सीनियर सेक...
14/09/2025

“एक प्रयास -आपके साथ “संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवम् सदस्यों की मौजूदगी में आज सुबह 10-30 बजे एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी जिला यमुनानगर में 149 विद्यार्थियों ने 100 अंक की बहुविकल्पीय परीक्षा विधिवत् मुख्य केन्द्राधीक्षक शीश पाल चौहान तथा केन्द्राधीक्षक नरेन्द्र गेरा की देख-रेख में दी। प्रधान आर एस शर्मा एवम् महासचिव कुंदन कालड़ा ने बताया कि इस परीक्षा में नौ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए बहुत उत्साहित, हर्षित और प्रतिस्पर्धनीय थे ।अभिभावक भी अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति सजग एवम् आशान्वित थे ।संस्था की ओर से बच्चों को आने -जाने का किराया और रिफ्रैशमैंट भी दी गई ।इसके बाद सदस्यों द्वारा आज ही अंकन कार्य विधिवत् पूरा कर लिया गया । वाइस चैयरमैन सुशील गुलाटी ,अनूप कोठियाल एवम् अच्छर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इसी मास कट लिस्ट में आने वाले योग्य बच्चों का साक्षात्कार लिया जाएगा , जिसकी सूचना सम्बन्धित बच्चों को व्यक्तिगत रूप से दे दी जाएगी । बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आने पर उत्तीर्ण बच्चों के घरों की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जाएगा । बच्चों के वार्षिक परीक्षा के अंक भी देखे जाएँगे ।तीन चरणों के बाद निष्पक्ष रूप से बच्चों का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा ।संस्था का उद्देश्य धनाभाव वाले योग्य बच्चों को प्रोत्साहन राशि से उच्च शिक्षा दिलाकर उनके सपनों को साकार करना है ।ऐसे होनहार गरीब बच्चों को अब पैसों की कमी आड़े नहीं आएगी । वे अपने अरमानों को पूरा करके अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं । संस्था उनका पूरा खर्च वहन करेगी । अब तक संस्था 58 बच्चों को चयनित कर चुकी है । पाँच बच्चे नौकरी लग चुके हैं ।शेष अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।परीक्षा को सफल बनाने के लिए शीश पाल चौहान ,कुंदन कालड़ा , आर एस शर्मा, सुशील गुलाटी ,अनूप कोठियाल ,नरेन्द्र गेरा , अच्छर सिंह , शाम पाल शर्मा , सतीश कौशिक ,चरणजीत बत्तरा , ओ पी सैनी ,गोपाल शर्मा , बलदेव राज बत्तरा , प्रदीप शर्मा , राज कुमार धीमान , सुरेन्द्र कुमार आदि सदस्यों ने प्रत्यक्ष एवम् ट्रस्ट के सभी दानी सदस्यों ने अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर सहयोग दिया।सर्वाधिक योगदान सतीश गर्ग , प्रधानाचार्य जी एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी एवम् सम्बन्धित स्टाफ सदस्यों का है , जिन्होंने समुचित केन्द्र व्यवस्था कर संस्था का काम बहुत आसान किया है । सतीश गर्ग जी गत कई वर्षों से निरंतर परीक्षा संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं ।ट्रस्ट की ओर से विद्यालय की पूरी टीम का दिल की गहराइयों से कोटि- कोटि आभार और धन्यवाद ।

हरियाणा की POS मशीने तकनीकी खराबी के करना बंद है। जिसके कारण राशन बाटने मे असुविधा हो रही है..जल्दी ही मशीने ठीक हो जाएग...
11/09/2025

हरियाणा की POS मशीने तकनीकी खराबी के करना बंद है। जिसके कारण राशन बाटने मे असुविधा हो रही है..जल्दी ही मशीने ठीक हो जाएगी और राशन मिलना शुरू हो जायेगा....

रविवार 14 सितंबर को एक प्रयास आपके साथ ट्रस्ट द्वारा एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में होनहार पर आर्थिक रूप से कमजो...
11/09/2025

रविवार 14 सितंबर को एक प्रयास आपके साथ ट्रस्ट द्वारा एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी में होनहार पर आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियो को आर्थिक व नैतिक आधार पर उच्च शिक्षा की सहायता हेतु एक चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पूरे जिले के लगभग 60 सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के लगभग 156 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा हेतु अप्लाई किया। विद्यार्थी सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हेतु पहुंचेंगे ।परीक्षा का समय सुबह 10-30 से लेकर दोपहर 12-10 का है । परीक्षा बहु विकल्पीय 100 अंक की होगी ।मीडिया प्रभारी विनय मोहन 'खार वन' ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान आर एस शर्मा जी के मार्गदर्शन व शीश पाल चौहान के संरक्षण में तथा इस ट्रस्ट के महसचिव कुंदन कालड़ा आदि मेहनती व जुझारू सदस्यों की ईमानदार कोशिश अब जिले के होनहारों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने में आर्थिक मदद करके उनके उज्ज्वल भविष्य को गत चार वर्षों से सँवार रही है ।परीक्षा के बाद मैरिट के अनुसार बच्चों का चयन करके उनको संदेश दिया जायेगा। फिर उन चयनित बच्चों के घर ट्रस्ट की टीम के सदस्य जाकर उनकी आर्थिक हालात का जायजा लेंगे।वास्तव में जो बच्चे ट्रस्ट के मानकों पर खरे उतरेंगे, उनको चयनित किया जायेगा। एक साफ सुथरी व बिना किसी सिफारिश की प्रक्रिया के तहत होनहारों का चयन इस ट्रस्ट की विशेषता है। बच्चों को आने जाने का किराया दिया जायेगा तथा जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।परीक्षा की व्यवस्था में केन्द्राधीक्षक नरेन्द्र गेरा , सुशील गुलाटी , अनूप कोठियाल ,अच्छर सिंह , शाम पाल शर्मा , चरणजीत बत्तरा , ओ पी सैनी , डा एम पी अग्रवाल ,सतीश कौशिक , वीरेन्द्र शर्मा , के पी सैनी , बलदेव राज बत्तरा आदि का सहयोग रहेगा ।

10/09/2025

सी पी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति
452 वोट पड़े
इलेक्शन बैलट पेपर से हुआ।

10/09/2025

हफ़ेड के गोदाम से उड़ने वाली सुरसरी के आतंक से परेशान होकर गांव टोपरा कलां के लोगो ने किया रोड जाम। मौक़े पर आकर पुलिस ने रोड खुलवाया।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात की समीक्षा की और 1,600 कर...
09/09/2025

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात की समीक्षा की और 1,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की।

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि और बाढ़ व भूस्खलन से अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के अंतर्गत व्यापक सहायता का ऐलान किया।

Address

Yamuna Nagar
Yamunanagar
135001

Telephone

+919813828324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News India:

Share