14/09/2025
डाक्टर योगेश सबलोक के निवास पर ह्यूमैनिटी लवर्स ऐसोशियेसन की दूसरी बैठक हुई
जिसमें जिले भर से अलग-अलग कालोनियों के पीड़ित लोग उपस्थित हुए व शहर की तीन प्रमुख एसोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सभी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के नये आदेशों के अनुसार हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा यमुना नगर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करने को लेकर भारी निराशा व्यक्त की।
गौरतलब है कि बीती 22 अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने पूरे देश के राज्यों को आदेश लागू करने को कहा दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने तुंरत एक्शन लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी ।
परंतु हरियाणा सरकार अब तक सुप्रीम कोर्ट की फटकार की बाट जो रही है ।
यमुना नगर में बीते दस सालों से लेकर अब तक इतनी अधिक संख्या में कुत्तों का आतंक होने के बाद भी निगम ने कोई भी काम नहीं किया और अब जब न्यायालय के आदेश आ गये हैं तब न तो कोई अधिकारी फीडिंग प्वाईंट चिन्हित करने कालोनियों में आया और न ही बाईस वार्डों के चुने हुए पार्षद और मेयर इस विषय को लेकर गंभीर हुए।
लवलीन धामी ने बताया कि संगठन के मौजिज लोग चार दिन से निगम मेयर से मिलने का समय मांग रहे हैं एक दिन समय देकर भी उन्होनें ऐन वक्त पर पीड़ित लोगों से मिलने में असमर्थता जता दी कि वे तेजली ग्राउंड में आयोजित खेल कूद के कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
उन्होने बताया कि सरकार से मांग की जानी थी कि जिले के कम से कम तीन वार्ड में एक ए बी सी सेंटर (एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) बनाए जायें जहां पर कुत्तों व बन्दरों की नसबंदी ,वैक्सीनेशन और अन्य सभी जानवरों को रेबीज के साथ-साथ सभी तरह वैक्सीन लगाई जाए सबका विधिवत रजिस्ट्रेशन किया जाए ।
हर वार्ड/ कॉलोनीयों के मौजिज लोंगों को विश्वास में लेकर कम से कम पांच-सात फीडिंग प्वाईंट भी चिन्हित किये जायें ताकि लोग गलियों में अथवा सड़कों पर उन्हें खाना न दें सकें ।
जिससे दुर्घटना होने की बहुत अधिक सम्भावनायें बनी रहती हैं।
सरकार से उपरोक्त मामलों में शीघ्र से शीघ्र हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने को कहा जाना था परंतु समय नहीं दिया जा रहा है और न ही सरकार कोई स्वयं कोई संज्ञान लेती नजर आ रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वालों की शिकायत की जा सके ऐसा कोई प्रावधान हरियाणा सरकार ने अभी तक नहीं किया है जबकि मामला पूरे देश में लगातार सुर्खियों में आ रहा है।
निगम हर गली में सरकार सी सी टी वी कैमरे लगाये ताकि अग्रेसिव और बीमार कुत्तों की पहचान की हो सके।
ह्यूमैनिटी लवर्स ऐसोशियेसन के अध्यक्ष लवलीन धामी ने बताया कि हर माह के दूसरे रविवार को संगठन की बैठक होगी और जल्द ही उपायुक्त महोदय से इस विषय पर सख्त कदम उठाने को लेकर मिला जायेगा।
मौके पर महेन्द्र मित्तल, सरदार बलबीर सिंह, राहुल भान, हेमंत शर्मा, गुरशरण चावला, भूपिंदर सिंह साहनी, अनमोल धमीजा, छिब्बर साहिब, अनिल डागें, मोहन मेहता, पूजा, शिल्पा, अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद अरुणा कौशिक, विजय, कंवल साहनी, संजय मित्तल, शैंकी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, एस.गांधी, श्वेता, आनन्द बंसल, राजेश बंसल, योगेश, प्रो. वोहरा, रमेश, मुकेश, अशोक लाम्बा, रामकुमार, ब्रजेश, वरिष्ठ अधिवक्ता भाटिया एवं रामकुमार रादौरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लवलीन धामी
(अध्यक्ष)
ह्यूमैनिटीज लवर्स ऐसोशियेसन
98961 61686