Khabar hulchul

Khabar hulchul निष्पक्ष खबर बेबाक अंदाज

सुनो मिस्टर ज्ञानेश गुप्ता, तुम्हारा खेल जल्द खत्म होने वाला है। CEC ... Rahul Gandhi, नेता विपक्ष ने तुम्हें तुम्हारी औ...
19/09/2025

सुनो मिस्टर ज्ञानेश गुप्ता, तुम्हारा खेल जल्द खत्म होने वाला है। CEC ... Rahul Gandhi, नेता विपक्ष ने तुम्हें तुम्हारी औक़ात दिखाई है !

◆ ज्ञानेश, तुम ने गैरकानूनी तरीके से राहुल गांधी को एफिडेविट देने के लिए 7 दिनों का वक़्त दिया था ... अब राहुल गांधी ने तुम्हें सरेंडर करने 7 दिनों का वक़्त दिया है !

👉 आज राहुल गांधी ने तुम्हारी जेल यात्रा की बुनियाद रख दी है ... तुम्हें राहुल गांधी ने पहले ही समझाया था, लेकिन तुम नहीं माने

👉 ज़रा ठंडे दिमाग़ से सोचना कि राहुल गांधी की तैयारी कितनी दूर तक है

◆ राहुल गांधी ने EC का लॉगिन, OTP, फोन नंबर्स तक निकाल लिया है ... और तुम्हें हवा भी नहीं लगी ... EC के अंदर के लोग अब राहुल गांधी के साथ हैं, लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है सबको समझ आ रहा है !

◆ ज्ञानेश गुप्ता, कुछ आसान सवालों का जवाब दो

~ तुम्हें कर्नाटक CID ने 18 ख़त लिखे थे
~ कि कर्नाटक में हो रही है
~ ज्ञानेश तुम ने जवाब क्यों नहीं दिया?
~ ज्ञानेश, क्या EC तुम्हारी फैमिली प्रॉपर्टी है?
~ किसके कहने पर तुम ये सब कर रहे हो ?

✋ ज्ञानेश गुप्ता, राहुल गांधी ने तुम्हें 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है ... ज्ञानेश , तुम फंस चुके हो !

✋राहुल गांधी अभी कई ख़ुलासे करेंगे ... ज्ञानेश गुप्ता, तुम्हारे पांव तले ज़मीन ख़त्म होगी ... ज्ञानेश सरेंडर करो !

अगर इतनी बात विपक्षी नेता सामने लाए तो समझो कि अगर जांच निष्पक्ष हो तो बहुत कुछ सच्चाई बाहर निकल कर आएगी। और यह बात चुनाव आयोग को पता है इसलिए आरोपो पर जवाब देने की बजाय, जवान बाजी कर झूठ लाने की कोशिश और वोट कर को बचाने की कोशिश कर रहा है। सी ई सी। लेकिन देश के लोग समझ चुके हैं।

18/09/2025

राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग के पास, तथ्यात्मक कोई जवाब नहीं । आरोपों को मुंह से खारिज करना cec की बेशर्मी हैं।

18/09/2025

चोर की दाढ़ी में तिनका, कर्नाटक सीआईडी के पत्र का जवाब चुनाव आयोग क्यों नहीं देता

18/09/2025

क्या आज देश के लोग वोट चोर दिवस मना रहे हैं।

17/09/2025

प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
देश के लोग आशा करते हैं मोदी बेहतर काम करेंगे।

16/09/2025

भारतीय खिलाड़ियों ने बताया, बीसीसीआई ने दबाव बनाया । पाक से खेलने को खिलाड़ियों की मंशा नहीं थी।

15/09/2025
15/09/2025

राहुल गांधी जल्द करेंगे। बिहार के बाद अब हरियाणा में वोट अधिकार यात्रा। हरियाणा सरकार में बेचैनी।

15/09/2025

बिहार में मोदी मित्र अड़ानी को मिला गिफ्ट!

बिहार में 10 लाख पेड़, 1050 एकड़ जमीन, भागलपुर में, 1 रुपया प्रति वर्ष, 33 साल के लिए पावर प्लांट बनाने के लिए राष्ट्र सेठ अडानी को दे दिया गया है..आज जब पीएम जा रहे हैं तो किसानों को अपने ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। ये 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए 21400 करोड़ का बजट है। इस प्लांट से बनने वाली बिजली बिहार के लोगों 6.75 रुपया में बेचा जाएगा। 👇

15/09/2025

चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे।
वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास. लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे
~ राहुल गांधी, नेताप्रतिपक्ष

चुनाव आयोग आरोप पर जांच करने के बजाय, सफाई देने में विश्वास रख रहा है।क्या इससे पता चलता है चुनाव आयोग भी चोरी में शामिल...
15/09/2025

चुनाव आयोग आरोप पर जांच करने के बजाय, सफाई देने में विश्वास रख रहा है।
क्या इससे पता चलता है चुनाव आयोग भी चोरी में शामिल है।

14/09/2025

मिले तो बताना मैच कराने वालों के दल्ले कहां गायब है। फेसबुक पर नजर नहीं आ रहे। अपने अंबुजा न का मैच देख रहे होंगे।

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar hulchul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share