The Nirala Tv

The Nirala Tv Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Nirala Tv, Media/News Company, Yamunanagar.

The Nirala Tv आपकी अपनी आवाज़।। हर ख़बर पर नज़र, सोशल इश्यू, राजनीतिक घटनाक्रम या फिर अन्य मुद्दे पर सच्ची रिपोर्ट।। अपने आसपास के समाचार, बिजनेस विज्ञापन,लाइव कवरेज करवाने के लिए DM से संपर्क कर सकते हैं।

YouTube Handle 👇

youtube.com/

06/09/2025

पंजाब के हालात सुधरने में लगेंगे दस साल।।खालसा एड टीम के सदस्य से मौजूदा हालातों पर चर्चा

05/09/2025

पंजाब ने हमें गोद लिया अब हमारा फर्ज बनता है पंजाब को गोद लें : दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh

04/09/2025

साढौरा से दो ट्रक राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना।। देखिए ये रिपोर्ट

03/09/2025

पंजाब अजनाला से हमारी दुसरी रिपोर्ट।। हालात बहुत बदतर।। देखिए क्या बोले लोग

03/09/2025

अमृतसर के तलवंडी से पहली फुल रिपोर्ट,लोग उन तक नहीं पंहुचा अब तक राशन, देखिए हालात

02/09/2025

पंजाब बाढ़ प्रभावितों के लिए मदरसा ज़ीनत उल उलूम का सराहनीय क़दम

साढ़ौरा नारायणगढ़ इलाका वासियों के सहयोग से 3 हजार राशन किट व अन्य सामान भेजा गया

(The Nirala Tv) / नारायणगढ़
02/09/2025

मंगलवार को मदरसा जीनत उल उलूम नारायणगढ़ से 10 गाडियां राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना हुई। जिसको मदरसे के नाज़िम कारी निसार अहमद , के द्वारा रवाना किया गया मौके पर पहुंचे डीएसपी नारायणगढ़ सूरज व थाना प्रभारी ललित कुमार के द्वारा मदरसा व इलाका वासियों के इस कदम के लिए सराहना की गई।
ज्ञात हो इन दिनों पंजाब बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है पंजाब के लगभग 8 जिले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते घरों में खाने के सामान सहित खेतों में फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है ।इसी संदर्भ में देश भर से पंजाब के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। इसी कड़ी में मदरसा ज़ीनत उल उलूम नारायणगढ़ के द्वारा हल्का नारायणगढ़ व साढौरा के गांवों में लोगों से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्रित करने का आह्वान किया जिस पर इलाका वासियों के सहयोग से करीब तीन हजार किट सामान की पैक कर 10 गाड़ियों में लादकर मंगलवार 2 सितंबर देर शाम रवाना कर दिया गया। इस दौरान मौके पर नारायणगढ़ डीएसपी सूरज व थाना प्रभारी ललित कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मदरसा व इलाका वासियों की इस कदम के लिए सराहना की डीएसपी ने कहा कि हमें खुशी है कि हम अपने पंजाब के भाईयों के साथ इस दुख भरी घड़ी में खड़े हैं जब उन्हें मदद की सख्त जरूरत है।
वहीं मदरसे के नाज़िम कारी निसार ने बताया की हमारे पंजाब के भाई इस वक्त बाढ़ की आपदा से जूझ रहे हैं तो हम हरियाणा वासियों का सबसे पहले फर्ज बन जाता है पड़ोसी होने के नाते कि अपने पंजाबी भाईयों का हर कदम साथ दिया जाए इसी को देखते हुए इलाका वासियों के सहयोग से मदरसा नारायणगढ़ के द्वारा एक छोटा सा सहयोग पंजाब के लिए भेजा जा रहा है। जिसमें खाना के लिए हर तरह का कच्चा व पक्का राशन किट, दवाइयां, तिरपाल,व, मच्छरदानी सहित कुछ नकदी का सहयोग शामिल हैं

02/09/2025

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मदरसे ने खोल दिए दरवाजे 3000 किट राहत सामग्री तैयार।। लोडिंग जारी

01/09/2025

बड़ी खबर: हाथिनी कुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया दिल्ली की ओर ।। लोगों की बढ़ी टैंशन

पीरभौली गांव में शिव गौ रक्षा सेवा साथी हैल्पिंग फाउंडेशन की टीम ने गौ सेवा के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित The Nirala ...
31/08/2025

पीरभौली गांव में शिव गौ रक्षा सेवा साथी हैल्पिंग फाउंडेशन की टीम ने गौ सेवा के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित
The Nirala Tv
31/08/2025

रविवार को गांव पीरभौली में शिव गौ रक्षा सेवा साथी हैल्पिंग फाउंडेशन की टीम ने मीटिंग का आयोजन कर ग्रामीणों को गौ सेवा के लिए प्रेरित किया यह मीटिंग विकुल बक्शी व राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें गौसेवा व गाऊ रक्षा को अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान काफी संख्या में गौ भक्त मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए विकुल बक्शी ने बताया आज संगठन की बैठक गांव पीरभौली में हुई और गौ सेवा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। आने वाले समय में संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा तथा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। शिव गौरक्षा सेवा साथी फाउंडेशन की पूरी टीम ओर इस मौके पर सरपंच, नंबरदार, ग्रामीण, राकेश, लेखराज, मनोज, प्रिंस, प्रियांशु, गौरव आदि मौजूद रहे।

31/08/2025

मारकंडा नदी ने बढ़ाई आमजन की चिंता।। फसलों के साथ साथ रिहायशी इलाकों पर भी डर का साया

31/08/2025

साढ़ौरा: गलियों की दुर्दशा से परेशान काॅलोनी वासी मकान बेचने पर मजबूर ।। सुनिए इनकी व्यथा

सफिलपुर गांव में शिव गौ रक्षा सेवा साथी हैल्पिंग फाउंडेशन की मीटिंग का हुआ आयोजन The Nirala Tv 30/08/2025शनिवार को गांव ...
30/08/2025

सफिलपुर गांव में शिव गौ रक्षा सेवा साथी हैल्पिंग फाउंडेशन की मीटिंग का हुआ आयोजन
The Nirala Tv
30/08/2025

शनिवार को गांव सफिलपुर में शिव गौ रक्षा सेवा साथी हैल्पिंग फाउंडेशन की मीटिंग का आयोजन विकुल बक्शी व राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें गौसेवा व गाऊ रक्षा को अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान काफी संख्या में गौ भक्त मौके पर मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए विकुल बक्शी ने बताया आज संगठन की बैठक गांव सफिलपुर में हुई और गौ सेवा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। आने वाले समय में संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा तथा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। शिव गौरक्षा सेवा साथी फाउंडेशन की पूरी टीम और इस अवसर पर गांववासी, सरपंच, मेंबर, नंबरदार सहित हमारे साथी राघव गर्ग, राकेश, लेखराज, शिवम, गौरव और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Nirala Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Nirala Tv:

Share