Twin City News

Twin City News Twin City News

10/07/2025

यंग माइंड एक्सपो के अन्तर्गत एस डी पब्लिक स्कूल मे प्रतिभा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

07/07/2025

शाहबाद मारकंडेश्वर मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता

02/07/2025

श्री भागवत कथा में कथावाचक महंत श्री दयानंद महाराज जी द्वारा श्री सुदामा चरित्र का वर्णन किया

ग्रेनाइट व लाल बलुआ पत्थर से सुसज्जित होगा शहीद भगत सिंह चौक
23/06/2025

ग्रेनाइट व लाल बलुआ पत्थर से सुसज्जित होगा शहीद भगत सिंह चौक

नए और आकर्षक डिजाइन में बनाया जा रहा शहीद भगत सिंह चौकयमुनानगर (विकास कपूर) : नगर निगम द्वारा शहर के सबसे प्रसिद्ध भगत स...
23/06/2025

नए और आकर्षक डिजाइन में बनाया जा रहा शहीद भगत सिंह चौक

यमुनानगर (विकास कपूर) : नगर निगम द्वारा शहर के सबसे प्रसिद्ध भगत सिंह चौक के नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। निगम द्वारा करीब 15.65 लाख की लागत से इस चौक का नवनिर्माण होगा। पुराने चौक की अपेक्षा नया चौक सुंदर, भव्य और आकर्षक होगा। चौक ग्रेनाइट व लाल बलुआ पत्थर से चमकेगा। नगर निगम की ओर से गोलाई में बनाए जा रहे इस चौक की नींव भर दी गई है। 30 अगस्त तक शहरवासियों को नए चौक की सौगात मिलेगी। चौक के साथ यहां लाइट की व्यवस्था भी होगी। सोमवार को निगम अभियंता मृणाल जायसवाल व कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र गुंदाल ने निर्माणाधीन चौक का निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर शहर को सुंदर, साफ व आकर्षक रूप देने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। नगर निगम के वार्ड एक से 11 तक एक्सईएन मनोज और वार्ड 12 से 22 तक एक्सईएन विकास धीमान के नेतृत्व में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। करोड़ों रुपये के विकास कार्य नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे है। शहर के नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा शहर के शहीद भगत सिंह चौक अर्थात फव्वारा चौक के नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया है। 15 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनने वाले शहीद भगत सिंह चौक का बीती नौ जनवरी को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिलान्यास किया था। अब चौक के नवनिर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। चौक को नया रूप देने के लिए पुराने चौक को तोड़ कर निर्माण किया जा रहा है। यह चौक अब सात मीटर की परिधि में गोलाई में बनाया जा। चौक की नींव भरकर ईंटों से गोलाई रूप दिया जा रहा है। चौक के चारों ओर लाल बलुआ पत्थर लगाया जाएगा। बीच में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। प्रतिमा के नीचे व चारों तरफ ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा। वहीं, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के ऊपर पत्थर की झोपड़ी नुमा छतरी तैयार की जाएगी। चारों तरफ पारदर्शी शीशे लगाए जाएंगे। चौक को डेकोरेटिव एलईडी लाइट लगाई जाएगी। जिससे रात के समय चौक का भव्य व सुंदर नजारा नजर आए। चौक के नवीनीकरण से यहां से निकलने वाले लोगों को और भी आकर्षक और सुविधाजनक माहौल मिलेगा। इस परियोजना से शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी और नागरिकों को एक नया अनुभव मिलेगा। मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि हमारा प्रयास शहर को सुंदर, व्यवस्थित और बेहतर बनाना है। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम शहर को सुंदर बनाने में लगे हुए है। शहीद भगत सिंह चौक के बाद महाराणा प्रताप चौक, मधु चौक, प्यारा चौक व अन्य चौकों को सुंदर व आकर्षक रूप दिया जाएगा। - ट्विन सिटी न्यूज़

16/06/2025
16/06/2025

इसकॉन प्रचार समिति द्वारा ट्विन सिटी मे निकली जा रही है भव्य प्रभातफेरियो का आयोजन

Address

Yamunanagar

Telephone

+919354854127

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Twin City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Twin City News:

Share