10/07/2025
यमुनानगर के आदी बद्री में MLN कॉलेज के एक छात्र की बरसाती नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आदित्य महाजन(20) पुत्र मनोज महाजन निवासी रामनगर सहारनपुर(UP) के रूप में हुई है। वह बीएससी आईटी द्वितीय वर्ष का छात्र था और माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
जानकारी के अनुसार, आदित्य अपने चार दोस्तों आयुष, लविश, डिंपल और मंजीत के साथ बुधवार को कॉलेज से आदी बद्री घूमने गया था। इस दौरान पांचों छात्र बरसाती नदी में नहाने लगे। नहाते समय आदित्य गहरे कुंड की तरफ चला गया और डूबने लगा। उसके साथी छात्रों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
कुंड में बड़े पत्थर के नीचे फंस गया था आदित्य
हादसे की सूचना रणजीतपुर पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने यमुनानगर से गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर अमर सिंह और रामकेश ने कड़ी मशक्कत के बाद कुंड में फंसे आदित्य के शव को बाहर निकाला। गोताखोरों का कहना है कि शव कुंड में एक बड़े पत्थर के नीचे फंसा हुआ था और आसपास काफी कबाड़ इकट्ठा हो रखा था।
शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनती पड़ी है। MLN कॉलेज के स्टूडेंट आयुष ने बताया कि आदित्य,मनजीत, लविश, डिंपल और वह बैचमेट हैं और काफी अच्छे दोस्त थे। उन्होंने इंटर्नशिप करनी थी, जिसके सिलसिले में वे बुधवार को सुबह कॉलेज में पहुंचे थे।
बचाने की कोशिश में बाकी भी डूबने लगे
यहां से उन्होंने दोपहर में आदि बद्री घूमने जाने का प्लान बनाया। वे पांचों दो मोटरसाइकिल पर रवाना हुआ। आदि बद्री स्थित मंदिर में माथा टेकने के बाद जब करीब ढाई बजे वापिस लौटने लगे तो वहां नदी में नहाने का प्रोग्राम बनाया।
हम पानी में नहाने के लिए उतर गए। किनारे पर पानी घुटनों तक ही था। थोड़ी देर बार आदित्य गलती से गहरे कुंड की ओर चला गया और डूबने लगा। ऐसे में उसे बचाने के लिए गया तो वह खुद भी डूबने लगा। इतने में मनजीत ने आदित्य को पकड़ना चाहा, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
गोताखोरों की मदद से निकाला शव
आदित्य को बचाने की कोशिश में मनजीत भी पानी में डूबने लगा, लेकिन वह किसी तरह से बाहर निकल आया। ऐसे में आसपास लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को मौके पर बुलाकर पानी में सर्च किया। काफी देर तलाशी के बाद आदित्य का शव पानी में बरामद हुआ।
जांच अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि करीब तीन बजे रामपुरा चौकी में सूचना मिली थी कि एक युवक आदि बद्री में बरसाती नहर में डूब गया है। मौके पर टीम पहुंची औग गोताखोर को बुलाया गया। पानी में तलाश की गई काफी देर बार शव बरामद हुआ। पांच युवक घूमने के लिए आए हुए थे। शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।