Indian's reacts

Indian's reacts Let us all start supporting the truth together

*बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद दानिश अली को संसद में आतंकी, मूल्ला कहा था**बसपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए द...
09/12/2023

*बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद दानिश अली को संसद में आतंकी, मूल्ला कहा था*

*बसपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया है*

पार्टी नहीं नेता कि सोच देखो ❤️ग्रेट पहल 🫶
09/12/2023

पार्टी नहीं नेता कि सोच देखो ❤️
ग्रेट पहल 🫶

मत ले शपथ, सदन से इस्तीफा देदे और अच्छा रहेगा.इस नारंगी खटमल को ये भी नहीं पता के प्रोटेम स्पीकर गवर्नर नियुक्त करता है,...
08/12/2023

मत ले शपथ,
सदन से इस्तीफा देदे और अच्छा रहेगा.

इस नारंगी खटमल को ये भी नहीं पता के प्रोटेम स्पीकर गवर्नर नियुक्त करता है, कांग्रेस नहीं. प्रोटेम स्पीकर वहीं बनता है जो सदन में सबसे अधिक पुराना हो। Akbaruddin Owaisi साहब लगातार 30 सालों से विधायक हैं! ❤️

भागेगा कहा तक शपथ लो या फिर इस्तीफा दे कुत्ता गिरगिट कि तरह रंग बदलेगा और उसी थूक को चाट भी लेगा देखते जाओ 🤣

हां खिजराबाद के मुसलमानों देख लिया कंवरपाल के बेटे स्टेट्स में बधाईयां दे देते बाबरी मस्जिद गिराने के लिए।
07/12/2023

हां खिजराबाद के मुसलमानों देख लिया कंवरपाल के बेटे स्टेट्स में बधाईयां दे देते बाबरी मस्जिद गिराने के लिए।

नई तेलंगाना कैबिनेट।राज्य में मुसलमानों की आबादी- 13%नवगठित प्रतिनिधित्व- 0
07/12/2023

नई तेलंगाना कैबिनेट।

राज्य में मुसलमानों की आबादी- 13%
नवगठित प्रतिनिधित्व- 0

05/12/2023

पड़ौस में नई दुल्हन आई है । सुबह से ही पड़ौसियों को सुनाने के लिए बर्तन बजा रही है ।
थक जाएगी तो खुद ही रुक जाएगी ।। सब्र करो ।

नव निर्वाचित विधायक, बाल मकुंदाचार्य, द्वारा नॉनवेज व्यवसायियों के ख़िलाफ़ डायरेक्ट एक्शन लेने के विरुद्ध राष्ट्रीय मानव...
05/12/2023

नव निर्वाचित विधायक, बाल मकुंदाचार्य, द्वारा नॉनवेज व्यवसायियों के ख़िलाफ़ डायरेक्ट एक्शन लेने के विरुद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस फ़ाइल।

डीके फाउंडेशन ऑफ फ़्रीडम एंड जस्टिस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अदनान अहमद क़ुरैशी की और से दर्ज हुई याचिका।

NHRC में दर्ज याचिका में बाल मुक़न्दाचार्य पर लगाया अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप...

#काॅपी

04/12/2023

जब यूपी में समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो उस वक्त यूपी के मुस्लिम कांग्रेस और समाजवादी में कमियां निकालते थे और फिर उसी के चलते भाजपा सत्ता में आ गई तो वहां पर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बना दिया तो योगी ने अपनी पूरे यूपी के छोटे बड़े सभी मुस्लिम समाज को टाईट कर दिया और अब वहां पर मुसलमान एकता, एकजुट होने कि बात कर रहा है
और यही हाल राजस्थान में होगा और राजस्थान का मुख्यमंत्री बालकनाथ होगा जो तिजारा सीट से जीते हैं वहां के मुसलमानों ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को वोट ना देकर बल्कि बाबा को जीता दिया। अब वही बाबा उनकी लाइन बनायेगा।
और कांमा क्षेत्र से पहले जाहिदा खान थी कैबिनेट मंत्री और अब वहां पर भाजपा ने मुस्लिम महिला नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा और मेवातियों ने उसे जीता दिया और ये नौक्षम चौधरी वही लेडी है जिन्होंने नासीर जुनैद हत्याकांड में एक शब्द तक नहीं बोला था और अब भी बस वही चलेगा इसका।
और अगर मेवात के लोग जाहिदा खान से ख़फ़ा थे तो निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खान को वोट दे देते जिस भाई ने हर वादे को पूरा करने कि कस्म खाई थी।

खैर मुझे लगता है ये भी अल्लाह जी के तरफ़ से मुस्लिम समाज को जागरूक करने का एक तरीका ही होगा जैसे अब यूपी के मुस्लिम समाज में एकता हुई है काफ़ी हद तक

Two India's
24/11/2023

Two India's

19/11/2023

खेल को खेल कि नज़र से देखेंगे तो मजा आएगा
और अगर मैं मैं करते हुए दिखाएंगे तो समझ लीजिए
एक ये भी समय था कि क्रिकेट कि दुनिया में इंग्लैंड का सिक्का चलता था और आज इंग्लैंड दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा

19/11/2023

गोबर मिडिया मैच कि Update देते देते कब छट पूजा पर पहुंच गए पता ही नहीं चला

19/11/2023

आजकल ओम् वाला बैट दिखाई नहीं दे रहा 😁

Address

Yamunanagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian's reacts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share