Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul Yamunanagar Hulchul - Digital Directory of District Yamunanagar. News, updated information, and ever

Yamunanagar Hulchul - Information & Updates (Jagadhri Hulchul, Sadhaura Hulchul, Saraswati Nagar Hulchul, Partap Nagar Hulchul, Chhachhrauli Hulchul, Radaur Hulchul), CPHH.

भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी को शत् शत् नमन,उनकी कृपा से जीवन में धर्म, साहस और विजय का संचार हो। 🚩🚩
29/04/2025

भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी को शत् शत् नमन,
उनकी कृपा से जीवन में धर्म, साहस और विजय का संचार हो। 🚩🚩

हरियाणा वासियों को मिली 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनब...
14/04/2025

हरियाणा वासियों को मिली 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का किया शिलान्यास
- यमुनानगर में गोबर-धन संयंत्र का शिलान्यास और रेवाड़ी बाईपास का भी किया उद्घाटन
Yamunanagar Hulchul, 14 April. संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर में लगभग 8469 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का शिलान्यास किया।
इसके अलावा, यमुनानगर में 90 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले गोबर-धन संयंत्र का शिलान्यास और लगभग 1069 करोड़ रुपये से निर्मित रेवाड़ी बाईपास का भी उद्घाटन किया।
समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, श्री कृष्ण लाल पंवार और श्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) को दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई स्थापित करने की अनुमति दी गई। यह परियोजना यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 2 गुणा 300 मेगावॉट इकाइयों वाले मौजूदा संयंत्र का विस्तार है। इस तीसरी इकाई के निर्माण के लिए 233 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाएगा।
इस परियोजना को पूरा करने के लिए 52 महीने की समय सीमा तय की गई है, जबकि वाणिज्यिक संचालन 48 महीनों के अंदर यानी मार्च, 2029 तक शुरू हो जाएगा। इस इकाई से हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,382 मेगावॉट तक बढ़ जाएगी।
रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन
रेवाड़ी बाईपास परियोजना को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर लगभग 1069 करोड़ रुपये से विकसित किया गया है। यह चार लेन का बाईपास रेवाड़ी शहर के चारों ओर बनाया गया है, ताकि शहर की ट्रैफिक भीड़ को कम किया जा सके। यह बाईपास कुल 14.4 किलोमीटर लंबा है। यह एन.एच.-352 जंक्शन से शुरू होकर नारनौल की दिशा में एन.एच.-11 से जुड़ता है।
यह परियोजना रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने और नारनौल से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे यात्री और माल ढुलाई दोनों के लिए सफर और भी सुविधाजनक और समयबद्ध होगा। बाईपास, रिंग रोड और अन्य अवसंरचना विकास के माध्यम से मौजूदा और प्रस्तावित दोनों कॉरिडोरों की दक्षता बढ़ेगी, जिससे माल परिवहन व यातायात की सुगमता बढ़ेगी। वहीं, नारनौल से दिल्ली तक यात्रा भी सुगम होगी।
यमुनानगर में गोबर-धन संयंत्र का का शिलान्यास
नगर निगम यमुनानगर जगाधरी द्वारा बी.पी.सी.एल. के सहयोग से यमुनानगर के मुकारमपुर में 90 करोड़ रुपये की लागत से गोबर-धन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस संयंत्र की कम्प्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की वार्षिक क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। परियोजना मई 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है।
सी.बी.जी. संयंत्र में कृषि अवशेष, मवेशियों के गोबर और नगरपालिका के ठोस कचरे जैसे अपशिष्ट/बायोमास स्रोतों का उपयोग बायो-गैस बनाने के लिए किया जाएगा। इस प्लांट में सालाना 45,000 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक ढंग से निपटान किया जाएगा। साथ ही 36,000 मीट्रिक टन गाय के गोबर का उपयोग किया जाएगा।
सी.बी.जी. बायोगैस का शुद्ध रूप है और सीएनजी का विकल्प है। इस प्लांट में बनी 2,600 मीट्रिक टन सी.बी.जी. से इतनी ही सीएनजी की बचत होगी। इस प्लांट में सालाना लगभग 10,000 मीट्रिक टन बायो-खाद का उत्पादन होगा। इस प्लांट से सालाना कार्बन डाय ऑक्साइड उत्सर्जन में 7,700 मीट्रिक टन की कमी आएगी। इससे कूड़े की खुले में डंपिंग और मीथेन गैस उत्सर्जन से छुटकारा मिलेगा और वायु प्रदूषण में कमी आएगी।
कार्यक्रम में प्रदर्शनी में थर्मल पावर प्लांट के प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समारोह में सांसद श्री नवीन जिंदल, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री रामचंद्र जांगड़ा और श्री कार्तिकेय शर्मा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Watch Modi Ji at Youtube -

Yamunanagar Hulchul - PM Modi inaugurated and laid the foundation stone of various development projects in Yamuna Nagar, Haryana. He underlined that Haryana ...

https://www.youtube.com/watch?v=6OldOhmpy5g
14/04/2025

https://www.youtube.com/watch?v=6OldOhmpy5g

PM Modi Live: Prime Minster Narendra Modi attends and addresses a programme during the inauguration and foundation stone laying ceremony of development works...

प्रधानमंत्री 14 को यमुनानगर में, सुरक्षा को लेकर पार्किंग पर प्रतिबंधYamunanagar. जिलाधीश एवं  उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ...
11/04/2025

प्रधानमंत्री 14 को यमुनानगर में, सुरक्षा को लेकर पार्किंग पर प्रतिबंध
Yamunanagar. जिलाधीश एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर के दौरे पर रहेंगे। इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को जहन में रखते हुए पीएम रूट के मार्ग के दोनों तरफ वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत धारा 163 लगाने के आदेश जारी किए गए है।
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जारी आदेशों में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल को यमुनानगर कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसलिए यमुनानगर में प्रधानमंत्री के रूट वाले मार्ग पर दोनो तरफ 200 मीटर की परीधि में जहां वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा वहीं इस रूट के 200 मीटर की परीधि में हथियार लाठी, डंडा, लोहे की रोड, तलवार, चाकू व अन्य किसी प्रकार का हथियार ले जाने पर पाबंदी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल व रूट के दोनों तरफ 500 मीटर की परीधि में किसी प्रकार का प्रदर्शन व धरना लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इन आदेशों को पुलिस प्रशासन व संबंधित अधिकारी सख्ती से पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ड्रोन पर रहेगी पाबंदी – पार्थ गुप्ताYamunanagar. जिलाधीश एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा क...
11/04/2025

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ड्रोन पर रहेगी पाबंदी – पार्थ गुप्ता
Yamunanagar. जिलाधीश एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यमुनानगर में 14 अप्रैल के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मामले को गम्भीरता से लेते हुए ड्रोन रूल 2021 के तहत रैड जोन घोषित किया गया है। इसलिए बीएनएसएस की धारा 163 के तहत मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) पर पूर्णतया: प्रतिबंध रहेगा।
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जारी आदेशों में कहा है कि बीएनएसएस की धारा 163 के तहत ड्रोन नियम 2021 की धारा 24 के अनुसार आदेश पारित किए गए है कि ड्रोन व मानव रहित हवाई वाहन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसलिए इस क्षेत्र को रैड जोन घोषित किया गया है।
यह पाबंदी प्रधानमंत्री के आने से 4 घंटे पहले व प्रधानमंत्री के जाने के 2 घंटे बाद तक रहेगी। उन्होंने पुलिस व सुरक्षा एंजङ्क्षसयों को भी आदेश जारी किए है कि आदेशों के अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए। यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यदि कोई व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेंगा तो उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कपालमोचन मेला का विधिवत शुभारम्भमंडलायुक्त श्रीमती गीता भारती ने की मेले की शुरूआत15 नवम्बर तक चलेगा मेला, 10 लाख से अधि...
11/11/2024

कपालमोचन मेला का विधिवत शुभारम्भ
मंडलायुक्त श्रीमती गीता भारती ने की मेले की शुरूआत
15 नवम्बर तक चलेगा मेला, 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पंहुचने की संभावना
बिलासपुर/यमुनानगर, 11 नवम्बर, मेला श्री कपालमोचन-आदिबद्री 2024 का सोमवार को कपालमोचन में विधिवत शुभारम्भ हो गया। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर तक चलेगा, जिसमें लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
मेला में जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ अम्बाला मंडलायुक्त श्रीमती गीता भारती द्वारा विधिवत् रूप से किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर पंहुचने पर मंडलायुक्त का मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
मंडलायुक्त गीता भारती ने प्रदर्शनी स्थल पर पंहुचने पर सबसे पहले विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त गीता भारती ने कहा कि मेला श्री कपालमोचन-आदिबद्री का एक विशेष धार्मिक महत्व है और इस मेले में हरियाणा प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न कोनों से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनके लिये जिला प्रशासन यमुनानगर द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं एवं प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने मेला में आए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मेले में आकर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
मुख्य मेला प्रशासक एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंडलायुक्त गीता भारती का स्वागत करते हुए मेले में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसडीएम बिलासपुर एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर जय प्रकाश, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar

06/08/2024

जॉनी लीवर और राजपाल यादव करेंगे पेट सफा को एंडोर्स, टीवी कॉमर्शियल जल्द होगा लॉन्च...
दिविसा हर्बल्स प्रा. लि. के इस प्रसिद्ध ब्रांड का विज्ञापन मुंबई के फिल्म सिटी में शूट किया गया, जिसमें प्रमुख हास्य अभिनेता जॉनी लीवर और राजपाल यादव को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। शूट के दौरान सेट पर हंसी-खुशी का माहौल बना रहा और जॉनी लीवर ने पेट सफा की महत्ता को हंसते हुए बताया।
इस अवसर पर पेट सफा ब्रांड के जनक डा. संजीव जुनेजा भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि पेट सफा पहले से ही एक स्थापित और बड़ा ब्रांड है और उन्हें पूरा विश्वास है कि नया कैंपेन सभी को पसंद आएगा। शूट के दौरान उन्होंने स्व. श्री राजू श्रीवास्तव को भी याद किया, जो पेट सफा के पहले ब्रांड एंबेसडर थे।
डा. जुनेजा ने यह भी बताया कि पेट सफा आयुर्वेदिक ग्रेन्यूल्स और कैप्सूल, जो वर्षों की रिसर्च के बाद लांच किए गए थे, बाजार में उपलब्ध दूसरे ब्रांड्स से सस्ते और असरकारी हैं। अब कंपनी लैक्सेटिव कैटेगिरी में विस्तार करते हुए पेट सफा लैक्सेटिव जूस, ग्रीन टी, और लिक्विड लैक्सेटिव ड्रॉप्स भी मार्केट में उतार रही है।
MumbaiNews, BigAnnouncement, AyurvedicProduct, PetSafa, NewAdShoot, DivisaHerbals, JohnnyLever, RajpalYadav, BrandAmbassadors, DrSanjeevJuneja, NewCampaign, RajuShrivastav, AyurvedicGranules, LaxativeCategory, LaxativeJuice, GreenTea, LiquidLaxativeDrops, PetSaffa, PetSaffaHarRogDaffa, ConstipationRelief, ConstipationReliefTip, Gastritis, HealthyStomach, HappyStomach, HealthyGut, ConstipationSeAaram, GutHealth, Acidity, LaxativeTablets, PetSaffaTablets, LipsTalk, LipsTalkIndia, Lipstalk, LipstalkIndia, YamunanagarHulchul, DigitalDirectoryOfDistrict, DigitalDirectory, RavindderPunj, RavinderPunj, BrandMachine, SanjeevJuneja, DrSanjeevJuneja, DivisaHerbals, PetSaffaToHarRogDaffa, Lips Talk

CHAMPIONS! The wait of 17 years comes to an end as India wins their second   trophy.🏏We are incredibly proud of the Indi...
29/06/2024

CHAMPIONS! The wait of 17 years comes to an end as India wins their second trophy.🏏We are incredibly proud of the Indian Cricket Team. 🇮🇳 🏆
|

ॐ शान्ति:Parshotam Kaushish Ji - Founder, Haryana Brahmin Parisangh अब हमारे बीच नहीं हैं। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्म...
19/02/2024

ॐ शान्ति:
Parshotam Kaushish Ji - Founder, Haryana Brahmin Parisangh
अब हमारे बीच नहीं हैं। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
https://www.facebook.com/bhagwanparshuramparivar

श्री गुरु नानक देव जी दे प्रकाश पर्व दियां लख-लख वधाईयां जी।     Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar            ...
27/11/2023

श्री गुरु नानक देव जी दे प्रकाश पर्व दियां लख-लख वधाईयां जी।
Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar

मेला श्री कपालमोचन तीर्थ 2023Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar
26/11/2023

मेला श्री कपालमोचन तीर्थ 2023
Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar

कपालमोच मेले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंंच रहे हैं श्रद्धालु Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar
25/11/2023

कपालमोच मेले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंंच रहे हैं श्रद्धालु
Kapal Mochan Teerath, Bilaspur, Yamunanagar

Address

Yamunanagar Hulchul
Yamunanagar
135001

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Tuesday 11am - 6pm
Wednesday 11am - 6pm
Thursday 11am - 6pm
Friday 11am - 6pm
Saturday 10am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yamunanagar Hulchul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yamunanagar Hulchul:

Share