Mandeep Topra

Mandeep Topra पूर्व प्रत्याशी- आजाद समाज पार्टी विधानसभा रादौर
राजनीति में हिस्सा न लेने का दुष्परिणाम- आयोग्य व्यक्ति हम्म पर राज करता है । -B.R.

Ambedkar
【Life should be great rather than Long】

"सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषित ने ललकारा है। धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है॥"- शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा
23/09/2025

"सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषित ने ललकारा है।
धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है॥"

- शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा

आज जिला बिजनौर के रावली तटबंध का दौरा किया और वहाँ की जमीनी हक़ीक़त देखी। हालात का बारीकी से जायज़ा लिया और स्थानीय लोगो...
19/09/2025

आज जिला बिजनौर के रावली तटबंध का दौरा किया और वहाँ की जमीनी हक़ीक़त देखी। हालात का बारीकी से जायज़ा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

आज उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आयोजित "अस्तित्व बचाओ–भाईचारा बनाओ" प्रबुद्ध जनसम्मेलन में अपनों के बीच अनेक महत्वपूर्...
17/09/2025

आज उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आयोजित "अस्तित्व बचाओ–भाईचारा बनाओ" प्रबुद्ध जनसम्मेलन में अपनों के बीच अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए।

1. ओबीसी की जातिवार जनगणना का मुद्दा:
केन्द्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की जाति आधारित जनगणना को जानबूझकर न कराना, सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ एक सोचा-समझा षड्यंत्र है। यह बहुजन समाज की वास्तविक संख्या और उनके अधिकारों को दबाने का एक प्रयास है।

2. आरक्षण और संविधान पर विश्लेषण:
वर्तमान शासन व्यवस्था आरक्षण को निष्प्रभावी करने तथा संविधान की मूल भावना को कमज़ोर करने में लगी हुई है। हमें परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सतत जागरूक और संगठित रहना होगा।

3. EVM प्रणाली का लोकतंत्र पर प्रभाव:
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से चुनाव कराना लोकतंत्र की पारदर्शिता और जनविश्वास के विरुद्ध है। यह व्यवस्था शासक वर्ग के षड्यंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को नियंत्रित करना है।

4. दलित, पिछड़े, आदिवासी वर्ग एवं अल्पसंख्यकों व मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार:
वर्तमान समय में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। यह न केवल संवैधानिक मूल्यों पर आघात है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करने वाला संकट है।

5. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग:
सरकारी क्षेत्र के निजीकरण के कारण आरक्षण प्राप्त अवसर सीमित होते जा रहे हैं। अतः यह आवश्यक है कि प्राइवेट सेक्टर में भी अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले, ताकि समावेशी विकास सुनिश्चित किया जा सके।

6. मंडल कमीशन की सिफारिशों का पूर्ण क्रियान्वयन: मंडल कमीशन ने सामाजिक न्याय को स्थापित करने हेतु जिन सिफारिशों को प्रस्तुत किया था, उनका पूर्ण रूप से लागू किया जाना समय की आवश्यकता है।
Chandra Shekhar Aazad Aazad Samaj Party - Kanshi Ram

2 सितंबर 2025 को भाई Chandra Shekhar Aazad की  लोकसभा नगीना की नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम रामदासवाली (जिला बिजनौर) में 1...
15/09/2025

2 सितंबर 2025 को भाई Chandra Shekhar Aazad की लोकसभा नगीना की नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम रामदासवाली (जिला बिजनौर) में 10 वर्षीय मासूम जानू की गुलदार के हमले में दर्दनाक मृत्यु हो गई।

आज की रात सांसद जी ग्राम रामदासवाली में रहकर जनता के साथ खड़ा रहूँगा।

जिला बिजनौर में हालिया घटनाएँ (2025) – गुलदार के हमले में मौतें13 सितम्बर – नजीबाबाद क्षेत्र, गांव इस्सेपुर : महेन्द्र क...
15/09/2025

जिला बिजनौर में
हालिया घटनाएँ (2025) – गुलदार के हमले में मौतें
13 सितम्बर – नजीबाबाद क्षेत्र, गांव इस्सेपुर : महेन्द्र की पत्नी मीरा की मौत।

9 सितम्बर – मथुरापुर मोड़ : 8 वर्षीय हर्षित की मौत।

5 सितम्बर – नगीना देहात क्षेत्र, गांव कंडरावाला : 12 वर्षीय गुड़िया की मौत।

2 सितम्बर – मंडावली क्षेत्र, गांव रामदासवाली : 10 वर्षीय जानू की मौत।

7 अगस्त – अफजलगढ़ क्षेत्र, गांव भिक्खावाला : पूनम देवी की मौत।

2 अगस्त – अफजलगढ़, मोहल्ला मझौली : अलका की मौत।

30 जून – मंडावर क्षेत्र, गांव कोहरपुर : डेढ़ वर्षीय मयंक की मौत।

18 मई – चांदपुर क्षेत्र, गांव सब्दलपुर तेली : शमीना (40) की मौत।

27 फरवरी – चांदपुर क्षेत्र, गांव चौंधेड़ी : सुमन (35) की मौत।

आंकड़े

पिछले साल (2024) : 43 निर्दोष मौतें

इस साल (2025) अब तक : 9 मौतें

सिर्फ 13 दिनों (2 सितम्बर – 13 सितम्बर) में : 4 हत्याएं

यह साफ़ है कि यह सिलसिला अब दुर्घटना नहीं, बल्कि आतंक और नरसंहार है।

महिलाएं खेतों में चारा लेने से डर रही हैं, बच्चे घर के बाहर खेलने तक से वंचित हैं और पूरा जिला दहशत में जी रहा है। मगर वन विभाग और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav BJP जी से भी मुलाकात की। उन्होंने रेस्क्यू सेंटर बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक सिर्फ कागजों में वादे ही हुए हैं, ज़मीन पर कुछ नहीं। सरकार चाहती तो 52 निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

यह साफ़ है – सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता ने गुलदार को आतंक मचाने की खुली छूट दे दी है। अब ये मौतें प्राकृतिक हादसे नहीं, बल्कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ नरसंहार हैं।

आज जनता के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। हम चेतावनी देते हैं — अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई और गुलदार को पकड़ने तथा प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा व सुरक्षा देने के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में जनता का आक्रोश सरकार को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा।

MyGovIndia
Government of UP
Chief Minister Office Uttar Pradesh
MYogiAdityanath

आभार Dainik Jagran Chandra Shekhar Aazad Aazad Samaj Party - Kanshi Ram            BHIM ARMY
15/09/2025

आभार Dainik Jagran
Chandra Shekhar Aazad
Aazad Samaj Party - Kanshi Ram BHIM ARMY

14/09/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 2 अक्तूबर 2021 को लखनऊ में घोषणा की थी कि एक परिवार की दूसरी बेटी की ट्यूशन फीस या तो संबंधित संस्था माफ करेगी या राज्य सरकार उसकी प्रतिपूर्ति करेगी। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी योजना का क्रियान्वयन न होना सरकार की सीधी लापरवाही, वादाखिलाफी और जनता के विश्वास के साथ किया गया खिलवाड़ है।

यह केवल निंदनीय नहीं, बल्कि बेटियों और उनके परिवारों के साथ किया गया खुला धोखा और सामाजिक न्याय के मूल्यों का अपमान है। सरकार की लगातार टालमटोल यह साबित करती है कि बेटियों के अधिकार और उनका भविष्य अफसरशाही की उदासीनता और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण बंधक बना दिया गया है।

Government of UP से हमारी माँग है कि मुख्यमंत्री जी तत्काल आदेश जारी करें और इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू करें।
बेटियों के हक को अब और टालना जनता के साथ विश्वासघात होगा।

बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ और वादाखिलाफी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Chief Minister Office Uttar Pradesh
MYogiAdityanath

आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचें।
14/09/2025

आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचें।

Address

Yamunanagar

Telephone

+918929220009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mandeep Topra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mandeep Topra:

Share