Yamunanagar District

Yamunanagar District अब यमुनानगर पेश करता है आपकी भाषा में ?

शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला:पीकेआर जैन मैनेजमेंट के सदस्य पर टीचर से शादी का झांसा देकर दुराचार करने का केस...
05/05/2022

शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला:पीकेआर जैन मैनेजमेंट के सदस्य पर टीचर से शादी का झांसा देकर दुराचार करने का केस
दुबई से आने के बाद टीचर ने दर्ज कराए थे बयान
पीकेआर जैन वाटिका मैनेजमेंट के सदस्य हर्ष जैन पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने का केस दर्ज किया है। यह केस 21 अप्रैल को हर्ष जैन के साथ दुबई गई एक टीचर की तरफ से मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान के आधार पर दर्ज किया गया। सिटी थाना एसएचओ रामकुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट बयान की काॅपी लेने के बाद उन्होंने टीचर के पति की तरफ से दर्ज कराए गए पत्नी की गुमशुदगी के केस में धारा 376 व 366 भी जोड़ दी है। बयान में टीचर ने बताया कि पहले पुलिस के सामने दर्ज कराए बयान के वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। टीचर ने अाराेप लगाया कि हर्ष जैन उसे शादी का झांसा देकर दुबई ले गया था जहां उसके साथ गलत काम किया।
वहीं, 25 अप्रैल को दुबई से आने के बाद टीचर ने सिटी पुलिस को बयान दर्ज कराए थे कि वह हर्ष जैन को करीब साढ़े 3 साल से जानती थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। दुबई जाने के वक्त एक ईमेल व मैसेज के माध्यम से भी पुलिस को सूचित किया था, जिसमें ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। हर्ष के पास 2 बच्चे हैं, जबकि टीचर के पास एक बेटी है। 21 अप्रैल को दोनों दुबई चले गए थे, लेकिन 22 अप्रैल को हर्ष के भाई दुबई उनके पास पहुंच गए, जिसके कहने पर वे दिल्ली लाैट आए। सिटी पुलिस ने टीचर के पति की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।
पति ने शिकायत दी थी कि उसे जब अपनी पत्नी व हर्ष जैन की गतिविधियों के बारे में पता चला तो उसने हर्ष की पत्नी को वाट्सएप पर मामला बता दिया था। 21 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी को लैपटॉप बैग, गहने व पासपाेर्ट स्कूल ले जाते देखा था। सिटी पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

चोरी की वारदात:परिवार ने बेटी की शादी के लिए बनवाई थी ज्वेलरी, चाेर ले गए, गुल्लक से भी पैसे चुराएजगाधरी के जोड़ीपुरा मो...
03/05/2022

चोरी की वारदात:परिवार ने बेटी की शादी के लिए बनवाई थी ज्वेलरी, चाेर ले गए, गुल्लक से भी पैसे चुराए
जगाधरी के जोड़ीपुरा मोहल्ला में एक मकान में चोरों ने चोरी की। परिवार के लोग पंजाब में शादी में गए थे। पड़ोसियों ने सुबह होने पर ताले टूटे देखे तो परिवार को सूचना दी। परिवार पंजाब से लौटा और इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। जगाधरी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रितु ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी रोपड़ में शादी समारोह था। परिवार के सभी लोग रविवार को शादी में चले गए थे। सोमवार को पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर के ताले टूटे हैं।
इसके बाद वहां से लौटे को देखा तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। उनका कहना है कि उन्होंने बेटे की मेडिकल की पढ़ाई के लिए कुछ पैसे जोड़े थे उन्हें भी चोर ले गए। वहीं बेटी की शादी के लिए ज्वेलरी बनवा कर रखी थी, जिसे चोर ले गए। घर में बनाए मंदिर में जो पैसे रखे थे, उसे भी चोर गुल्लक तोड़ कर ले गए। उनका कहना है कि इस चाेरी से उन्हें 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

केस दर्ज:कोल्ड ड्रिंक में नशा पिला कर महिला स्वास्थ्य कर्मी से दुष्कर्मस्वास्थ्य विभाग की एक कर्मचारी ने युवक पर दुष्कर्...
29/04/2022

केस दर्ज:कोल्ड ड्रिंक में नशा पिला कर महिला स्वास्थ्य कर्मी से दुष्कर्म
स्वास्थ्य विभाग की एक कर्मचारी ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया हुआ है। आरोपी ने अब उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद उसने शिकायत पुलिस को देकर केस दर्ज कराया। एक महिला ने गांधी नगर थाना पुलिस को शिकायत दी कि वह स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर में नौकरी करती है। पति से विवाद हो गया था। वहीं, 6 माह पहले उसकी सोशल मीडिया पर हिसार के रहने वाले पवन से बातचीत होने लगी।
दोनों के बीच कई माह तक बातें होती रही। 16 फरवरी को वह यमुनानगर आया और वह उसे एक मकान में ले गया। वहां उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी जिसे पीते ही उसे नशा हो गया। इस दाैरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। वहीं, अब आरोपी ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। इस बात का पता उसे उसकी सहेली से चला।

केस दर्ज:एसबीआई के चपरासी ने जहर निगल जान दी, जिस महिला से रिलेशन में था, वह ब्लैकमेल कर रही थीएसबीआई के चपरासी गांव उधम...
26/04/2022

केस दर्ज:एसबीआई के चपरासी ने जहर निगल जान दी, जिस महिला से रिलेशन में था, वह ब्लैकमेल कर रही थी
एसबीआई के चपरासी गांव उधमगढ़ निवासी 25 वर्षीय अमन ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। उसने दादुपुर हेड के पास माजा कोल्ड ड्रिंक की बोतल में घोलकर जहर निगला। इलाज के दौरान उसकी रविवार रात मुलाना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उसके एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। बूड़िया थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। उसमें उसने लिखा है कि उसके साक्षी उर्फ प्रियंका से संबंध थे, लेकिन वह दो युवकों से और बात करती थी। उससे पैसे ले रही थी। उसे वह ब्लैकमेल कर रही थी। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सुसाइड नोट और मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ धारा-306 में केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के पास यह सूचना पहुंची| पुलिस के अनुसार उनके पास सूचना आई थी कि दादूपुर हेड पुल के पास एक युवक ने जहर पी लिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ही उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहर खाने वाले ने वहीं जहर निगला था। पुलिस को वहां से काेल्ड ड्रिंक की एक बोतल मिली, जिसमें कुछ जहर बचा हुआ था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला।
45 हजार पहले ले चुकी, अब दो लाख मांग रही थी
गांव उधमगढ़ निवासी अजय कुमार ने बूड़िया पुलिस को शिकायत दी है कि उसका छोटा भाई 25 साल का अमन डीसी रेट पर एसबीआई ब्रांच लघु सचिवालय में चपरासी लगा हुआ था। 23 अप्रैल को उन्हें पता चला कि अमन ने जहर खा लिया है। वह सिविल अस्पताल यमुनानगर में है। इस पर वे वहां पहुंचे। अमन की हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। इस बीच भाई ने बताया कि जगाधरी निवासी साक्षी उर्फ प्रियंका ने उसे चंगुल में फंसाया हुआ है। वह उसे ब्लैकमेल कर रही है। उससे 45 हजार रुपए ले चुकी है। अब दो लाख रुपए मांग रही है। वह पैसे न देने पर उसे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। आरोप है कि वह महिला इससे पहले राजा और अंकित को भी ब्लैकमेल कर पैसे ले चुकी है। इसके बाद अमन कुछ नहीं बता पाया। वे उसे मुलाना मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर इलाज के दौरान 24 अप्रैल रात को उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अमन ने साक्षी उर्फ प्रियंका से परेशान होकर जहर खाकर जान दी है। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन:मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशालाओं में अंग्रेजी व हिंदी दोनो...
21/04/2022

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन:मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशालाओं में अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यमों से बच्चों को दाखिला देने की मांग
प्रदेश के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशालाओं में केवल अंग्रेजी माध्यम से ही शिक्षण कराना शिक्षकों को नागवार गुजर रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला प्रधान कुलवंत सिंह के नेतृत्व में डीईईओ रामदिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन भेज इन स्कूलाें में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों से बच्चों को दाखिला दिए जाने की मांग की है।
कहा कि केवल अंग्रेजी माध्यम के नाम पर मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा से वंचित रखना, शिक्षा के अधिकार के बावजूद फीस वसूली गलत है। राज्य प्रधान जगजीत सिंह ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार से मांग है कि जल्द ही सभी राजकीय संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों से बच्चों को शिक्षा देने का आदेश पत्र जारी किया जाए। विद्यालयों में बच्चों के दाखिले अध्यापक की आईडी पर न होकर स्कूल की आईडी पर ही होने चाहिए।
दाखिले के लिए एमआईएस पर केवल अध्यापकों की आईडी पर ही शक्तियां प्रदान की गई हैं, जिसके कारण बच्चों के दाखिले सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं। मौके पर जिला महासचिव रामस्वरूप, जगाधरी खंड प्रधान सुरेंद्र कांबोज, मांगेराम, जिला कोषाध्यक्ष राकेश सैनी, मुकेश शर्मा, राजेश कुमार, कृष्ण पाल राणा, सतीश कुमार व राजकुमार भी माैजूद रहे।

किसानों ने डीसी काे की शिकायत, कार्रवाई की मांग:सरस्वती नगर की मंडी के आढ़तियों पर किसानों ने लगाया खर्च के नाम पर 16 रु...
19/04/2022

किसानों ने डीसी काे की शिकायत, कार्रवाई की मांग:सरस्वती नगर की मंडी के आढ़तियों पर किसानों ने लगाया खर्च के नाम पर 16 रुपए प्रति क्विंटल काटने का आराेप
सरस्वती नगर की मंडी में आढ़तियों पर किसानों ने 16 रुपए प्रति क्विंटल खर्च काटने का आरोप लगाया गया है। जिले की दूसरी मंडियों में भी यही स्थिति है। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को किसान डीसी से मिले।
इस पर डीसी ने किसानाें काे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि अनाज मंडियों में किसानों के साथ लूट हो रही है। एक ओर जहां सरकार कह रही है कि फसल बेचने आए किसान से मंडी में किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगेगा, लेकिन अनाज मंडियों में मनमाने ढंग से आढ़ती कई प्रकार के खर्च किसानों से काट रहे हैं। सरस्वती नगर अनाज मंडी में 16 प्रति क्विंटल तक काट कर किसानों काे लूटा जा रहा है। इसके अलावा उन्हाेंने डीसी काे मंडियों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। किसानाें ने कहा कि एक ओर जहां सरकार कह रही है कि 72 घंटे के अंदर अनाज की पेमेंट किसान के खाते में आ जाएगी, लेकिन 8 दिन बीत जाने पर भी किसान को पेमेंट नहीं मिल रही है। डीसी से मांग की कि मंडियों में किसान से हो रही लूट को बंद किया जाए। फसल का भुगतान तुरंत किया जाए नहीं तो मजबूरन भारतीय किसान यूनियन को आंदोलन करना पड़ेगा।

सोमवार से 400 के पार तापमान:तीन दिन बाद फिर कुछ राहत मिलेगीशुक्रवार को गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। लेकिन यह राहत ज्...
16/04/2022

सोमवार से 400 के पार तापमान:तीन दिन बाद फिर कुछ राहत मिलेगी
शुक्रवार को गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। लेकिन यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं मिल पाएगी। रविवार के बाद तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तापमान 41 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं मंगलवार को 42 डिग्री तक जा सकता है। बुधवार को भी गर्मी ऐसे ही रहेगी। हालांकि इसके बाद दो से 3 दिन गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह शाम गर्मी से कुछ दिन और राहत मिलेगी।

शिवप्रताप बजाज बोलें:पाक वक्फ बोर्ड ने कटासराज के पास बनाई 32 कमरों की धर्मशालाउन्होंने अपने बयान में बताया कि वर्ष 1947...
14/04/2022

शिवप्रताप बजाज बोलें:पाक वक्फ बोर्ड ने कटासराज के पास बनाई 32 कमरों की धर्मशाला
उन्होंने अपने बयान में बताया कि वर्ष 1947 विभाजन से पूर्व महाभारत कालीन प्राचीन तीर्थ स्थल श्री कटासराज धाम (पाकिस्तान) में बैसाखी के अवसर पर पंजाब के लोग ही नहीं बल्कि पूरे उत्तरी भारत से लोग बड़ी संख्या में भाग लेते थे। विभाजन से पूर्व दिल्ली, पंजाब व पाकिस्तान सब कुछ आपसी सीमाओं को जोड़ता था। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद आपसी भाईचारे से मनाए जाने वाले बैसाखी त्यौहार रिश्ते सब कुछ टूटते चले गए। पंजाब की बैसाखी व राष्ट्रीय मेलों की सौगात आपसी जंग व नफरत ने हड़प ली। पाकिस्तान की स्थापना से पूर्व श्री कटासराज धाम का बैसाखी मेला पूरे विश्व में मशहूर था। एक सप्ताह पहले ही इस धार्मिक स्थान में चहल पहल शुरू हो जाती थी। बैसाखी के अवसर पर आयोजित मेले में देश के महान संत, अखाड़ा, नागा साधु सम्मिलित होते थे। सनातन धर्म, महावीर दल जैसे अनेक धार्मिक संगठन शिविर लगाकर संतों व यात्रियों की सेवा करते थे। सभी धर्मों के लोग मेले में मिठाई, खेलों का सामान व अन्य प्रकार के स्टॉल लगाते थे। हजारों वर्षों से श्री अमर कुंड में पवित्र जल बहता था। 2020 में श्री अमरकुंड की सफाई करने के बाद भूमि से जल स्रोत के चश्मे खुल गए थे जहां से जल अब श्री अमरकुंड में आ रहा है। श्री अमर कुंड का जल नीला है। केंद्रीय सनातन धर्मसभा उत्तरी भारत के अध्यक्ष एवं श्री कटासराज धाम यात्रा पाकिस्तान के संयोजक शिवप्रताप बजाज ने बताया कि पाकिस्तान वक्फ बोर्ड ने श्री अमरकुंड के पास भारत से श्री कटासराज यात्रा पर जाने वाले हिंदुओं के लिए 32 कमरों की धर्मशाला बनाई है जिसमें उनके रहने-खाने पीने के लिए लंगर हाॅल की भी व्यवस्था की गई है।

रिजर्वेशन काउंटर खुलने का समय बदला:रिजर्वेशन की सेकंड विंडो भी सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक खुली रहेगीयमुनानगर-जगाधरी रेलव...
12/04/2022

रिजर्वेशन काउंटर खुलने का समय बदला:रिजर्वेशन की सेकंड विंडो भी सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक खुली रहेगी
यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर सेकंड विंडो खुलने समय भी सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक का कर दिया गया है। जबकि कोरोना काल में ट्रेनें व यात्री कम होने से सेकंड विंडो खुलने का समय सुबह 8 से शाम 4 बजे तक था। अब ट्रेनों व यात्री की संख्या बढ़ने पर दोनों विंडो के खुलने का समय सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक का कर दिया गया है।
दैनिक रेल यात्री संघ से जिला प्रधान हरप्रीत सिंह ने बताया कि विंडो पर यात्रियों की बढ़ती संख्या देख संघ ने यह मांग रेलवे अधिकारियों के सामने रखी थी। अभी तक एक विंडो सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक खुलती थी जबकि, दूसरी सुबह 8 से शाम 4 बजे तक।
अब दोनों विंडो के खुलने का समय सुबह 8 से देर शाम 8 बजे कर दिया है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन के लिए अधिक समय मिल गया है। इसके लिए उन्होंने अम्बाला रेल मंडल से सीनियर डीसीएम हरिमोहन व डीआरएम जीएम सिंह का आभार जताया। साथ ही पैसेंजर गाड़ियां चलाने सहित स्यालदा, सद्भावना, शालीमार ट्रेनों में जनरल टिकट पर भी सफर शुरू करने की मांग की।

चेक बाउंस का मामला:चेक बाउंस में सजा से राहत पाने के लिए लगाई याचिका डिसमिस, आराेपी जेल भेजाकमाल खान की याचिका कोर्ट ने ...
07/04/2022

चेक बाउंस का मामला:चेक बाउंस में सजा से राहत पाने के लिए लगाई याचिका डिसमिस, आराेपी जेल भेजा
कमाल खान की याचिका कोर्ट ने डिसमिस कर दी। उसे पुलिस हिरासत में लेने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। फैसला एडिशनल सेशन जज अमरिंदर शर्मा की कोर्ट ने सुनाया। कोर्ट ने निचली अदालत के दिए फैसले को सही मानते हुए उसकी याचिका डिसमिस की।
उसे अब निचली अदालत द्वारा सुनाई सजा को भुगतना होगा। एडवोकेट ब्रिजेश कुमार चौहान ने बताया कि कमाल खान ने अपने गांव के राज सिंह एक लाख रुपए लिए थे। इसके बदलने उसने चेक दिया था। उस चेक काे राज सिंह ने अकाउंट में लगाया तो कमाल के खाते में पैसे न होने उस पर वह बाउंस हो गया था। इसके बाद कमाल को नोटिस भेजा गया। वहीं, कोर्ट में केस चला।
कोर्ट ने कमाल को दोषी देते हुए सितंबर 2015 में एक साल कठोर कारावास की सजा और 1.25 लाख रुपए शिकायतकर्ता को देने के आदेश दिए थे। दो माह में ये पैसे देेने थे। अगर नहीं दिए तो तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतने के आदेश थे, लेकिन आरोपी ने कोर्ट के आदेश के अनुसार पैसे नहीं दिए।
नागल विवाद में भी अाराेपी है कमाल खान बता दें कि गांव नागल में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था। कमाल खान एक पक्ष को लीड करने वालों में शामिल था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों पर केस दर्ज किया था। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने कमाल खान समेत उसके पक्ष के अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया था। गांव में आज भी पुलिस तैनात है।

जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक:नामांकन अभियान को लेकर डीईईओ से मिले अध्यापक संघ के पदाधिकारीहरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ क...
04/04/2022

जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक:नामांकन अभियान को लेकर डीईईओ से मिले अध्यापक संघ के पदाधिकारी
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक डीईईओ रामदिया गागट के साथ उनके कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिला प्रधान संजय कंबोज ने की। संजय ने बताया कि एक अप्रैल से शुरू हुए नए सत्र के लिए सरकारी स्कूलों में नामांकन अभियान चलाने बारे चर्चा हुई। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत अभी न्यूनतम आयु 5 वर्ष है। इसी के आधार पर अभी दाखिल कर सकते हैं। संस्कृति मॉडल स्कूलों में पहली, छठी व नौवीं की कक्षा में केवल अंग्रेजी माध्यम के ही दाखिला होने व दाखिला फीस और मासिक फीस लेने संबंधी विभाग के पत्र के बारे में भी चर्चा की गई। राज्य सचिव जगपाल सिंह ने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम बच्चों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेना अधिनियम के विरुद्ध है। जेबीटी अध्यापकों के लो मेरिट एरियर, नेशनल बेनीफिट के समय बद्ध समाधान को लेकर बात रखी। कार्य प्रभारी ने कहा कि खंडों से 15 अप्रैल तक मामले मंगा कर 20 अप्रैल तक निपटा दिए जाएंगे। अधिकारी ने सभी लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया। माैके पर जिला वरिष्ठ उप प्रधान मंजीत कौर, मनमोहन सिंह, राकेश धनकड़, अजय अग्रवाल, अरुण कंबोज, नरेश दहिया भी माैजूद रहे।

Address

Yamunanagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yamunanagar District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share