
05/05/2022
शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला:पीकेआर जैन मैनेजमेंट के सदस्य पर टीचर से शादी का झांसा देकर दुराचार करने का केस
दुबई से आने के बाद टीचर ने दर्ज कराए थे बयान
पीकेआर जैन वाटिका मैनेजमेंट के सदस्य हर्ष जैन पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने का केस दर्ज किया है। यह केस 21 अप्रैल को हर्ष जैन के साथ दुबई गई एक टीचर की तरफ से मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान के आधार पर दर्ज किया गया। सिटी थाना एसएचओ रामकुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट बयान की काॅपी लेने के बाद उन्होंने टीचर के पति की तरफ से दर्ज कराए गए पत्नी की गुमशुदगी के केस में धारा 376 व 366 भी जोड़ दी है। बयान में टीचर ने बताया कि पहले पुलिस के सामने दर्ज कराए बयान के वक्त उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। टीचर ने अाराेप लगाया कि हर्ष जैन उसे शादी का झांसा देकर दुबई ले गया था जहां उसके साथ गलत काम किया।
वहीं, 25 अप्रैल को दुबई से आने के बाद टीचर ने सिटी पुलिस को बयान दर्ज कराए थे कि वह हर्ष जैन को करीब साढ़े 3 साल से जानती थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। दुबई जाने के वक्त एक ईमेल व मैसेज के माध्यम से भी पुलिस को सूचित किया था, जिसमें ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। हर्ष के पास 2 बच्चे हैं, जबकि टीचर के पास एक बेटी है। 21 अप्रैल को दोनों दुबई चले गए थे, लेकिन 22 अप्रैल को हर्ष के भाई दुबई उनके पास पहुंच गए, जिसके कहने पर वे दिल्ली लाैट आए। सिटी पुलिस ने टीचर के पति की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था।
पति ने शिकायत दी थी कि उसे जब अपनी पत्नी व हर्ष जैन की गतिविधियों के बारे में पता चला तो उसने हर्ष की पत्नी को वाट्सएप पर मामला बता दिया था। 21 अप्रैल को उसने अपनी पत्नी को लैपटॉप बैग, गहने व पासपाेर्ट स्कूल ले जाते देखा था। सिटी पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।