Rashtriya Kadam News

Rashtriya Kadam News राष्ट्रीय कदम अखबार Rashtriya kadam
(1)

05/09/2025
05/09/2025

पंजाब के खरड़, मोहाली क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज..... अकाली नेता श्यामलाल गुर्जर मजरीयां हल्का खरड़, जिला मोहाली से विशेष बातचीत.....

05/09/2025

बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर खदरी से बातचीत.....

4 सितम्बर 2025 को श्री राम लीला समिति की बैठक अध्यक्ष श्री मनीक गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सभी निर्वाचित...
05/09/2025

4 सितम्बर 2025 को श्री राम लीला समिति की बैठक अध्यक्ष श्री मनीक गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से श्री दिनेश इंजीनियर को संरक्षक, श्री अश्विन गोयल को जूनियर उपाध्यक्ष, श्री प्रवीन गोयल को प्रबंधक, श्री पवन धिमान को सहायक प्रबंधक तथा श्री आलोक अग्रवाल को भंडारपाल के पद पर नामित किया गया। बैठक में राम लीला के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा रात्रि भोज का आयोजन अध्यक्ष श्री मनीक गर्ग की ओर से किया गया।

जगाधरी के बाढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक ने मोटरसाइकिल पर किया दौरा.....
05/09/2025

जगाधरी के बाढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक ने मोटरसाइकिल पर किया दौरा.....

क्षेत्र में पूर्व विधायक चौ. अर्जुन सिंह ने मोटरसाइकिल पर बाढ़ का किया दौरा। जगाधरी (यमुनानगर): राष्ट्रीय कदम। हल्का जगा...
04/09/2025

क्षेत्र में पूर्व विधायक चौ. अर्जुन सिंह ने मोटरसाइकिल पर बाढ़ का किया दौरा।
जगाधरी (यमुनानगर): राष्ट्रीय कदम। हल्का जगाधरी के गाँव माँड़ेवाला, कोलीवाला और बेलगढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक चौ. अर्जुन सिंह ने मोटरसाइकिल पर बाढ़ का दौरा किया। इस दौरान गाँव माँड़ेवाला के निवासी भाई यतिन्दर, मोहकम, प्रदीप, अवनीश तथा कांग्रेस कमेटी ओबीसी जिला यमुनानगर अध्यक्ष गुरनाम सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे । चौधरी अर्जुन सिंह जी ने सरकार से अपील की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द टक्कर (बचाव बांध) लगाने का कार्य शुरू किया जाए।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यहाँ पंजाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और कई गाँवों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पूर्व विधायक कांग्रेस नेता चौधरी अर्जुन सिंह ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी गुरनाम सिंह यमुना नदी किनारे जाकर किया...
04/09/2025

पूर्व विधायक कांग्रेस नेता चौधरी अर्जुन सिंह ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी गुरनाम सिंह यमुना नदी किनारे जाकर किया आई बाढ़ से नुकसान का जायजा

महालक्ष्मी नमकीन गच्चक उद्योग "लैस प्रॉफिट मोर सेल " के सिद्धांत पर कार्य करता है, ।उत्तम क्वालिटी, बेहतर ताजा स्वाद, दे...
04/09/2025

महालक्ष्मी नमकीन गच्चक उद्योग "लैस प्रॉफिट मोर सेल " के सिद्धांत पर कार्य करता है, ।

उत्तम क्वालिटी, बेहतर ताजा स्वाद, देश विदेश में बनाई पहचान। नर सेवा नारायण सेवा की भावना से करते हैं समाज की सेवा।

सिकंदर मल्होत्रा, महालक्ष्मी नमकीन गच्चक उद्योग यमुनानगर ।

पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन करे हरियाणा सरकार : अशोक मैहताभव्य समारोह में सतीश चावला बने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिला...
04/09/2025

पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन करे हरियाणा सरकार : अशोक मैहता
भव्य समारोह में सतीश चावला बने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष
अम्बाला, 4 सितम्बर: राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नैशनल प्रेजिडैंट एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अशोक मैहता की उपस्थिति में अम्बाला शहर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान महासभा के प्रदेश महासचिव चौ. राकेश भल्ला उगाला ने प्रसिद्ध समाजसेवी सतीश चावला को राष्ट्रीय पंजाबी महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोहर लाल सचदेवा, अशोक चावला, पार्षद मनीष आनंद, दिनेश ग्रोवर, नरेश खन्ना, एम.के. सेठ, प्रेमरतन गोसाईं, कुलवंत वालिया, विनोद पाहवा, शैलेश दिवान, गुलशन क्वात्रा, हरभगवान छाबड़ा, अश्वनी साहनी, विजय मल्होत्रा, नीरू वढेरा, सुरेंद्र सचदेवा, अनिल सचदेवा, रोहित सूरी, लकी जुनेजा, तिलक अरोड़ा, शुलभ उप्पल, अरुण गोयल, सुनील जिंदल, अनिल वधवा, राजकुमार नागपाल, अजय चावला, पवन चावला, राजीव चावला, हैप्पी चावला, राजू चावला, रविंद्र पुनियानी, मविंदर मक्कड़, अनिल चावला, लकी चावला, बलजीत सिंह साहनी, अमन अरोड़ा, सुशील बग्गा, पारस कत्याल, अनीता चावला, परवीन सचदेवा एवं सुनीता अरोड़ा समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नैशनल प्रेजिडैंट एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अशोक मैहता ने हरियाणा सरकार से मांग की कि वह पंजाबी वैलफेयर बोर्ड का गठन करे, ताकि देश विभाजन के समय पंजाबी समुदाय के लोगों को अलॉट की गई जमीनों एवं अन्य मुद्दों पर समुदाय की बात दृढ़ता से उठाई जा सके। उन्होंने अम्बाला के पंजाबी समुदाय का आह्वान किया कि अन्य समुदायों की तर्ज पर वे भी अम्बाला में आलीशान पंजाबी भवन का निर्माण करें, इस मामले में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा उनकी तन-मन-धन से पूरी मदद करेगी।
अशोक मैहता ने बताया कि ‘सत्कार अते सेवा’ के मूल सिद्धांत को लेकर पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा जी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की स्थापना की गई थी। अपने लगभग डेढ़ दशक के कार्यकाल में महासभा द्वारा विभिन्न राज्यों में अपने संगठन का विस्तार करके समाज कल्याण के अनेक कार्य किए गए। प्रख्यात समाजसेविका स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की पावन स्मृति में महासभा द्वारा विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई केंद्र एवं फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित किए गए हैं, क्योंकि पद्मश्री विजय चोपड़ा जी और श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी का यह दृढ़ विश्वास रहा है कि यदि महिला आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होगी तो उसे अपने छोटे-मोटे खर्च के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा और वह पूरे सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर पाएगी।
अशोक मैहता ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर लम्बे समय से श्रीकृष्ण कृपा समिति जीओ गीता परिवार से जुड़े हुए हैं, इसलिए परम श्रद्धेय गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की भी उनकी महासभा पर विशेष कृपा रही है। अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा 5 सितम्बर को अम्बाला शहर, 7 सितम्बर को शहजादपुर और 8 सितम्बर को नारायणगढ़ में लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों में श्रीकृष्ण कृपा समिति जीओ गीता परिवार की महती भूमिका है। भविष्य में भी दोनों संस्थाएं मिलकर समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्प करेंगी।
अशोक मैहता ने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ने वर्ष 2010 में तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से आग्रह करके पंजाबी भाषा को हरियाणा में दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाया था। उन्होंने पंजाबी समुदाय का आह्वान किया कि वे अपने घरों में ही नहीं, बल्कि अपने परिवेश में भी पंजाबी भाषा प्रयोग करें, ताकि हमारी अगली पीढिय़ों को भी पंजाबी संस्कृति से जोड़ा जा सके। इसके अलावा उन्होंने विवाह समारोहों में भी फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने का आह्वान किया।
बॉक्स
अम्बाला में भव्य पंजाबी भवन का निर्माण होगा सर्वोच्च प्राथमिकता : सतीश चावला
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सतीश चावला ने कहा कि वह समाजसेवा से जुड़े अन्य सेवा प्रकल्प तो अच्छे से चलाएंगे ही, लेकिन अम्बाला में भव्य पंजाबी भवन का निर्माण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार होगा। उन्हें जिस प्रकार के समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त है, उसे देखते हुए वह कह सकते हैं कि अम्बाला में पंजाबी भवन अब दूर नहीं है।
सतीश चावला ने कहा कि उनके पिता स्व. रामजीदास चावला, माता कौशल्या देवी और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज उनके आदर्श रहे हैं, वह उन्हें नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि पद लेना आसान होता है, लेकिन निभाना मुश्किल होता है। ऐसे में, वह राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के नैशनल प्रेजिडैंट अशोक मैहता एवं प्रदेश महासचिव चौ. राकेश भल्ला को विश्वास दिलाते हैं कि वह महासभा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उनका पहला प्रकल्प अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितम्बर को होने वाला रक्तदान शिविर है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित करके कर्मठ लोगों को महासभा के साथ जोड़ेंगे।

पुनीत बिंदल सरस्वती नगर बने भाजपा युवा मोर्चा जिला अम्बाला प्रभारी - मुबारकवाद माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली...
04/09/2025

पुनीत बिंदल सरस्वती नगर बने भाजपा युवा मोर्चा जिला अम्बाला प्रभारी - मुबारकवाद

माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली जी तथा संगठन महामंत्री माननीय श्री फणींद्रनाथ शर्मा जी से विचार-विमर्श उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा योगी जी ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है।

सभी नवनियुक्त जिला प्रभारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएँ।

यमुनानगर मेयर, विधायक, सांसद सभी अपना एक महिने का वेतन पंजाब हिमाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों को भेजें - मधु चौधरी...
04/09/2025

यमुनानगर मेयर, विधायक, सांसद सभी अपना एक महिने का वेतन पंजाब हिमाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों को भेजें - मधु चौधरी...

Address

Ashok Vihar Jagadhri
Yamunanagar
135001

Telephone

+918059327171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtriya Kadam News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtriya Kadam News:

Share