30/10/2025
सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है- बजरंग गर्ग
सरकार ने सरसों व कपास पर से आढ़तियों का ढाई प्रतिशत कमीशन खत्म करके मंडियों को बर्बादी की तरफ धकेलने का काम कर रही है- बजरंग गर्ग
सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़ती को ढाई प्रतिशत का कमीशन देना चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगभग 70 प्रतिशत बंद हो गए हैं- बजरंग गर्ग
सरकार को छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती जमीन व बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार ने दुकान, मकान व उद्योगों पर बिजली के रेट में भारी भरकम बढ़ोतरी करके व्यापारी, उद्योगपतियों व आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है- बजरंग गर्ग
भिवानी- व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में लोहारू में हुई। इस मीटिंग में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार किया गया। मीटिंग के उपरांत पत्रकार
वार्ता में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। सरकार ने सरसों व कपास पर से आढ़तियों का ढाई प्रतिशत कमीशन खत्म करके मंडियों को बर्बादी की तरफ धकेलने का काम कर रही है। सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को ढाई प्रतिशत का कमीशन देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगभग 70 प्रतिशत बंद हो गए हैं जबकि गांव में नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, पीलग, निवार, हैंडलूम, साबुन, ग्वार, आयल, दाल मिलें आदि भारी मात्रा में उद्योग लगे हुए थे। सरकार द्वारा छोटे व मध्यम उद्योगों को किसी प्रकार की सुविधा ना देने के कारण धीरे-धीरे करके उद्योग बंद हो गए। उद्योगों के कारण गांवों में ही माताएं, बहनें व युवाओं को जो रोजगार मिलता था। छोटे व मध्यम उद्योग बंद होने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती जमीन व बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए जबकि सरकार ने उद्योग पर फिक्स चार्ज 165 रुपए से बढ़कर 290 रुपए कर दिया है और सरकार ने दुकान, मकान व उद्योगों पर बिजली के रेट में भी भारी भरकम बढ़ोतरी करके व्यापारी, उद्योगपतियों व आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है जो सरासर गलत है।बजरंग गर्ग ने नगर पालिका अधिकारियों को फोन करके प्रोपर्टी को रिकोर्ड में दर्ज करके उनकी प्रोपर्टी आईडी बनाने के लिए कहा ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान प्रकाश शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान धनपत राम सैनी, महामंत्री संजय खंडेलवाल, पवन डालमिया, कमलेश मोडका, रतन लाल अग्रवाल, सुंदरलाल शर्मा, महेश गोपालवासिया, रमेश गाइड वासिया, प्रवीण मतानी, युवा प्रधान भारत सोनी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।
फोटो बाबत- व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।
--
From:-
Bajrang Garg
State President, Haryana Pardesh Veopar Mandal (HPVM)
&
Ex. Chairman, Confed Haryana
https://www.facebook.com/bajrangdassgarg
https://twitter.com/BajrangDassGarg