Rashtriya Kadam News

Rashtriya Kadam News राष्ट्रीय कदम अखबार Rashtriya kadam

सक्रिय राजनीति में भी समाजसेवा के माध्यम से जुड़ गए हैं समाजसेवी प्रवीण मंडवाला.....
31/10/2025

सक्रिय राजनीति में भी समाजसेवा के माध्यम से जुड़ गए हैं समाजसेवी प्रवीण मंडवाला.....

सुखोमाजरी  कुस्ती दंगल में पहलवानों का समाजसेवी लोगों ने होंसला बढ़ाया.....
31/10/2025

सुखोमाजरी कुस्ती दंगल में पहलवानों का समाजसेवी लोगों ने होंसला बढ़ाया.....

कालका में समाजसेवी गोपाल चौधरी के द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी ने राष्ट्रीय कदम टीम को सम्मानित किय...
30/10/2025

कालका में समाजसेवी गोपाल चौधरी के द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी ने राष्ट्रीय कदम टीम को सम्मानित किया सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं। राष्ट्रीय कदम परिवार आज कालका में अपनों ...
30/10/2025

अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।

राष्ट्रीय कदम परिवार आज कालका में अपनों के बीच

परममित्र“जनसेवा और नेतृत्व की मिसाल    मिलनसार — श्री रोहित तेलीपुरा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!”“आपका समर्पण स...
30/10/2025

परममित्र
“जनसेवा और नेतृत्व की मिसाल मिलनसार — श्री रोहित तेलीपुरा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
“आपका समर्पण समाज की शक्ति है, और आपका नेतृत्व हमारी प्रेरणा
“श्री रोहित तेलीपुरा जी जैसे कर्मयोगी को नमन — आपका जीवन सदा प्रेरणा देता रहे!”
“सेवा, सादगी और सफलता का
“आपका हर दिन उतना ही उज्ज्वल हो जितना आपका व्यक्तित्व
“आप सदा स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और समाज की सेवा करते रहें
“आपका नेतृत्व यूँ ही लोगों के जीवन में नई रोशनी लाता रहे —
आपकी सोच ही हमारी ताकत है — जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏”
आपका साथी एवम् शुभ चिंतक
खदरी

चार वार्डाें में होंगे 104.38 लाख के पांच विकास कार्य, पार्काें का होगा सौंदर्यीकरण, डाली जाएगी स्टॉर्म वाटर लाइनमेयर ने...
30/10/2025

चार वार्डाें में होंगे 104.38 लाख के पांच विकास कार्य, पार्काें का होगा सौंदर्यीकरण, डाली जाएगी स्टॉर्म वाटर लाइन

मेयर ने पांचों विकास कार्याें का किया शिलान्यास, अधिकारियों को दिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश

यमुनानगर। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम द्वारा हर वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अब नगर निगम के विभिन्न वार्डाें में 104.38 लाख की लागत से पांच विकास कार्य किए जाएंगे। जिनमें वार्ड नंबर 16 में 18.07 लाख रुपये की लागत से गांधी नगर पार्क का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वार्ड 16 की इंद्रा गार्डन व हरबंसपुरा कॉलोनी में 12.10 लाख की लागत से स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह वार्ड 21 की बैंक कॉलोनी एक्सटेंशन 1 में 49.70 लाख की लागत से विभिन्न गलियों व नालियों का निर्माण किया जाएगा। उधर, 12.51 लाख की लागत से वार्ड 22 के परशुराम पार्क व श्रीराम पार्क का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वार्ड 12 के कामी माजरा में 10 लाख की लागत से गली का निर्माण किया जाएगा। लगभग 104.38 लाख की लागत से होने वाले पांचों विकास कार्याें का वीरवार को मेयर सुमन बहमनी ने मार्केट कमेटी यमुनानगर चेयरमैन राकेश त्यागी, भाजपा नेता नेपाल राणा व संबंधित वार्डाें के पार्षदों के साथ मिलकर शिलान्यास किया और नारियल फोड़कर विकास कार्याें के निर्माण का शुभारंभ किया। मेयर सुमन बहमनी ने संबंधित पार्षदों व निगम अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और नियमानुसार विकास कार्य कराने के निर्देश दिए।
मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम के हर वार्ड के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार बिना भेदभाव करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवा रही है। शहर में पानी निकासी को नालियां, पक्की सड़कें, पक्की गलियों, सीवरेज सिस्टम, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, भूमिगत पाइप लाइन, सुंदर पार्क, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केंद्र, धर्मशाला व अन्य विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। स्वच्छ वातावरण व बेहतर स्वास्थ्य को सैर व व्यायाम करने को पार्काें को सौंदर्यीकरण व विकास कराया जा रहा है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो चुके है और करोड़ों के कार्य निर्माणाधीन है। इतनी की लागत के विकास कार्यों के लिए टेंडर कॉल किए हुए है। कुछ कार्य अंडर अलॉटमेंट है। जल्द ही इन कार्याें का भी निर्माण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करवाए गए है, वहां की जनता इन कार्यों को करवाने में सहयोग करें। नगर निगम के हर वार्ड के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। हर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के साथ अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। मार्केट कमेटी यमुनानगर चेयरमैन राकेश त्यागी ने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार जनहित को ध्यान में रखकर विकास करा रही है। लोगों की राह आसान बनाने को अनेक नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व अन्य मुख्य मार्गाें का निर्माण किया जा रहा है। विकास की गति तीव्रता से बढ़ रही है। भाजपा नेता नेपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनहित में कार्य कर रही है। अनेक योजनाएं शुरू कर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मौके पर निगम अभियंता सुरेंद्र दहिया, कनिष्ठ अभियंता अरविंद्र कुमार, मनीष कुमार, पार्षद संदीप धीमान, पार्षद तिलक राज, पार्षद रूचि शर्मा, पार्षद मंजीत कौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राणा, संध्या रावत आदि मौजूद रहें।
फोटो - विकास कार्याें का शिलान्यास करती मेयर सुमन बहमनी व अन्य।

सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है- बजरंग गर्गसरकार ने सरसों व कपास पर से आढ़त...
30/10/2025

सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है- बजरंग गर्ग

सरकार ने सरसों व कपास पर से आढ़तियों का ढाई प्रतिशत कमीशन खत्म करके मंडियों को बर्बादी की तरफ धकेलने का काम कर रही है- बजरंग गर्ग

सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़ती को ढाई प्रतिशत का कमीशन देना चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगभग 70 प्रतिशत बंद हो गए हैं- बजरंग गर्ग

सरकार को छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती जमीन व बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार ने दुकान, मकान व उद्योगों पर बिजली के रेट में भारी भरकम बढ़ोतरी करके व्यापारी, उद्योगपतियों व आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है- बजरंग गर्ग

भिवानी- व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में लोहारू में हुई। इस मीटिंग में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार किया गया। मीटिंग के उपरांत पत्रकार
वार्ता में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। सरकार ने सरसों व कपास पर से आढ़तियों का ढाई प्रतिशत कमीशन खत्म करके मंडियों को बर्बादी की तरफ धकेलने का काम कर रही है। सरकार को हर अनाज खरीद पर पहले की तरह आढ़तियों को ढाई प्रतिशत का कमीशन देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगभग 70 प्रतिशत बंद हो गए हैं जबकि गांव में नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, पीलग, निवार, हैंडलूम, साबुन, ग्वार, आयल, दाल मिलें आदि भारी मात्रा में उद्योग लगे हुए थे। सरकार द्वारा छोटे व मध्यम उद्योगों को किसी प्रकार की सुविधा ना देने के कारण धीरे-धीरे करके उद्योग बंद हो गए। उद्योगों के कारण गांवों में ही माताएं, बहनें व युवाओं को जो रोजगार मिलता था। छोटे व मध्यम उद्योग बंद होने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सस्ती जमीन व बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए जबकि सरकार ने उद्योग पर फिक्स चार्ज 165 रुपए से बढ़कर 290 रुपए कर दिया है और सरकार ने दुकान, मकान व उद्योगों पर बिजली के रेट में भी भारी भरकम बढ़ोतरी करके व्यापारी, उद्योगपतियों व आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है जो सरासर गलत है।बजरंग गर्ग ने नगर पालिका अधिकारियों को फोन करके प्रोपर्टी को रिकोर्ड में दर्ज करके उनकी प्रोपर्टी आईडी बनाने के लिए कहा ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान प्रकाश शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान धनपत राम सैनी, महामंत्री संजय खंडेलवाल, पवन डालमिया, कमलेश मोडका, रतन लाल अग्रवाल, सुंदरलाल शर्मा, महेश गोपालवासिया, रमेश गाइड वासिया, प्रवीण मतानी, युवा प्रधान भारत सोनी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।

फोटो बाबत- व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।

--
From:-
Bajrang Garg
State President, Haryana Pardesh Veopar Mandal (HPVM)
&
Ex. Chairman, Confed Haryana

https://www.facebook.com/bajrangdassgarg
https://twitter.com/BajrangDassGarg

जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा साढौरा में पड़ने वाले राजस्व संपदा मौजा राजपुर, सब-तहसील साढौरा, जिला यमुनानगर में दो अना...
30/10/2025

जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा साढौरा में पड़ने वाले राजस्व संपदा मौजा राजपुर, सब-तहसील साढौरा, जिला यमुनानगर में दो अनाधिकृत कॉलोनी से हटाया अवैध निर्माण
यमुनानगर, 30 अक्तूबर- शहरी क्षेत्र साढौरा में पड़ने वाले राजस्व संपदा मौजा राजपुर, सब-तहसील साढौरा, जिला यमुनानगर में दो अनाधिकृत कॉलोनी को विकसित किया जा रही थी। इन अवैध कॉलोनी/निर्माणों के विरूद्ध जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से जोड़ने की कार्यवाही की गई।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार अपने स्टाफ सहित, नायब-तहसीलदार साढौरा कुलदीप जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किए गए थे तथा थाना प्रबंधक साढौरा अपने दल-बल सहित तोड़-फोड़ के दौरान मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान जिला नगर योजनाकार, यमुनानगर द्वारा इन अवैध कॉलोनी में जिसका क्षेत्रफल लगभग 11 एकड़ व 3 एकड़ में बनी सभी कच्ची सडक़ों को तोड़ा गया।
जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार ने बताया कि चूककर्ताओं को अर्बन एरिया एक्ट 8 ऑफ 1975 के तहत नियमानुसार नोटिस जारी किये गए थे तथा चूककर्ताओं द्वारा विभागीय आदेशों की पालना नहीं की गई तथा भू-मालिकों आदि द्वारा अवैध कॉलोनी व निर्माण की स्थापना करने से पहले आवश्यक अनुमति नहीं लेने के कारण इस अवैध कॉलोनी/निर्माण पर तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने सभी जनसाधारण से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी अवैध कॉलोनी में कोई भी प्लाट आदि की खरीद फरोख्त न करें। यदि फिर भी कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी/निर्माण करता हुआ पाया गया तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा तथा जिला प्रशासन द्वारा उसके विरूद्ध भविष्य में भी नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी।

बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज समेत 13 संपत्तियां सीलनगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के बकाए...
30/10/2025

बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज समेत 13 संपत्तियां सील

नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों पर की बड़ी कार्रवाई

बकाएदारों पर निगम का बकाया था 49.33 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स

यमुनानगर। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जगाधरी के हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज समेत 13 संपत्तियां सील कर दी। इन संपत्ति मालिकों पर निगम का 49 लाख 33 हजार 231 रुपये टैक्स बकाया था। इनमें पांच प्रॉपर्टी जगाधरी जोन व आठ संपत्ति यमुनानगर जोन की है।
नगर निगम ने कुछ माह पहले एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 के तहत नोटिस जारी किए थे। नोटिस मिलने पर कुछ प्रॉपर्टी मालिकों ने टैक्स जमा करा दिया था। जिन बकायेदारों ने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया, उनकी संपत्ति सील की जा रही है।
संपत्तियां सील करने के लिए नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद के निर्देशों पर यमुनानगर जोन में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया और जितेंद्र मल्होत्रा व जगाधरी जोन में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी एवं कार्यालय अधीक्षक संजय के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। क्षेत्रीय कराधान अधिकारी संजय छपराना और रघुवीर सिंह, होमगार्ड और शहर जगाधरी पुलिस की टीम ने देर शाम हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज पर पहुंची। टीम ने यह कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर सील कर दिया। इस पर 20 लाख 55 हजार प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। निगम की टीम ने सील करने के साथ ही बिना अनुमति के सील खोलने पर कानूनी कार्रवाई करने का नोटिस चस्पा किया। जगाधरी जॉन में कॉलेज के अलावा आस्था पेपर इंडस्ट्री समेत तीन अन्य व्यवसायिक संपत्तियां सील की। इसी तरह यमुनानगर जोन में क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, जितेंद्र मल्होत्रा आदि की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड और चांदपुर के नजदीक 8 व्यवसायिक संपत्तियों को सील किया। इन सभी बकायेदारों पर निगम का 49 लाख 33 हजार 231 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। संपत्तियां सील करने के साथ ही निगम द्वारा उन पर चेतावनी नोटिस चस्पाया कि यदि नगर निगम की अनुमति के बिना सील से छेड़छाड़ की या इसे खोलने का प्रयास किया गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने वालों की अब संपत्तियां सील की जाएगी। सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए संपत्ति मालिक अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए। उन्होंने बताया कि जिनकी संपत्ति सील की गई है, उन्हें कई बार नोटिस जारी कर चेताया गया था। टैक्स जमा न कराने पर बकाएदारों को सुनवाई के लिए निगम कार्यालय बुलाया गया था। सुनवाई के बाद भी संपत्ति कर जमा न कराने पर सीलिंग कार्रवाई की गई। एक लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों की प्रॉपर्टी सील की जाएगी। सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए संपत्ति मालिक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए।

फोटो कैप्शन= टैक्स जमा न कराने हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर सील लगाते निगम कर्मी।

बकाया न जमा कराने पर दुकान सील करती निगम की टीम।

व्यासपुर/ यमुनानगर, 30 अक्तूबर- ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन मेला शुरू होने में अब केवल एक दिन शेष है और मेला क्षेत्र में रौन...
30/10/2025

व्यासपुर/ यमुनानगर, 30 अक्तूबर- ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन मेला शुरू होने में अब केवल एक दिन शेष है और मेला क्षेत्र में रौनक अभी से दिखाई देने लगी है। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु तीनों पवित्र सरोवरों कपाल मोचन सरोवर, ऋणमोचन सरोवर और सूरजकुंड सरोवर में पवित्र स्नान के लिए पहुंचने लगे हैं। मेला क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
मेला प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) जसपाल सिंह गिल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु 10 अस्थायी पुलिस पोस्ट स्थापित की जा रही हैं और 11 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मेला क्षेत्र में आने वाली प्रमुख सडक़ों पर तथा सरोवरों पर दिशा सूचक साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन में कोई कठिनाई न हो। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी ड्रोन कैमरों से भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्वच्छता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और नियमित रूप से फॉगिंग कराई जा रही है।
मेले में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे भी आरंभ हो चुके हैं और दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार की धार्मिक वस्तुएं, खिलौने, मिठाइयाँ और सजावटी सामग्री की दुकानें सजाई जा रही हैं। दुकानों पर अलग-अलग रंग और डिजाइन की पीढिय़ाँ विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मान्यता है कि कपाल मोचन से खरीदी गई पीढ़ी को घर ले जाने से परिवार का वंश निरंतर चलता रहता है, इसलिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में इन पीढिय़ों की खरीद कर रहे हैं।
मेला अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीमें सतर्क रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, स्वच्छता बनाए रखें और यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें। श्री कपाल मोचन मेला 1 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

कागजों तक सीमित है पीएम फसल बीमा योजना, किसानों को ठग रही भाजपा- हुड्डा·      सरकारी खरीद एजेंसियां नदारद, मंडियों में औ...
30/10/2025

कागजों तक सीमित है पीएम फसल बीमा योजना, किसानों को ठग रही भाजपा- हुड्डा

· सरकारी खरीद एजेंसियां नदारद, मंडियों में औने-पौने दामों पर बिक रही फसलें- हुड्डा



भिवानी, 30 अक्टूबर। किसान धरने पे, कंपनियां मुनाफे में और सरकार नींद में, यही पीएम फसल बीमा योजना का सारांश है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज भिवानी में विधायक राजबीर फ़र्टिया के लड़के के शादी समारोह में पहुंचे थे उसके बाद में हुड्डा आज भिवानी में धरनारत किसानों के मुद्दो पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों का 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा बकाया है। किसान 104 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन फिर भी सरकार भुगतान करने को तैयार नहीं है। स्पष्ट है कि पीएम फसल बीमा योजना सिर्फ कंपनियों की तिजौरी भरने की योजना है, ना किसानों को मुआवजा देने की।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कदम-कदम पर किसानों के साथ धोखा किया है। मुआवजा ही नहीं, किसानों को खाद और एमएसपी से भी वंचित किया जा चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार की भावांतर योजना और सरकारी खरीद एजेंसी कहां हैं? सरकार द्वारा धान, बाजरा, मूंग और कपास जैसी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ना देकर, किसानों को लगातार ठगा जा रहा है। किसान की फसलें औने-पौने दामों पर बिक रही हैं, लेकिन सरकार व एजेंसियां गायब हैं। यह किसानों के साथ विश्वासघात है।

हुड्डा ने कहा कि मंडियों में बाजरा ₹1850 से ₹1900 रुपये प्रति क्विंटल में पिट रहा है, क्योंकि सरकारी खरीद पूरी तरह बंद कर दी गई है। एमएसपी ₹2250 प्रति क्विंटल होने के बावजूद किसान नुकसान झेल रहे हैं।

धान, मूंग, कपास समेत तमाम फसले इसी तरह पिट रही हैं। कपास ₹6500-₹7200 प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि एमएसपी ₹8100 प्रति क्विंटल है। सरकारी खरीद न होने से सिर्फ मिलर ही खरीद कर रहे हैं, जिसका पूरा नुकसान किसानों को हो रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को एमएसपी का लाभ देने के वादों पर खरी नहीं उतर रही। भावांतर योजना का नाम लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। बात-बात पर भावांतर का राग अलापने वाली सरकार, बताए कि अब वो योजना कहां है? कितने किसानों को एमएसपी से कम रेट मिलने पर भावांतर दिया गया?

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाया कि सरकारी एजेंसियां कह रही हैं कि मानकों के अनुसार फसल नहीं, इसलिए खरीद नहीं हो रही। कौन से मानक? कैसे मानक? बीज बेचते समय तो मानक सही थे, तो फिर फसल के समय मानक कैसे गड़बड़ा गए? क्या किसान ने अपने घर पर बाजरे की फसल तैयार की? अगर बीज गलत थे, तो किसान घाटा क्यों भुगते? गलत बीज बेचने वालों पर कोई कार्रवाई हुई? क्या पूरे हरियाणा में ही गलत बीज बिकवाए गए? जब बीज की बिक्री हो रही थी, तो भाजपा सरकार और उसके नुमाइंदे कहां थे? ये सब फसल की सरकारी खरीद न करने के बहाने मात्र हैं।

***

30/10/2025

गोपाल चौधरी पूर्व आजाद उम्मीदवार ने गांव कालका के गांव सुखों माजरी में करवाया कुश्ती दंगल.....

Address

Ashok Vihar Jagadhri
Yamunanagar
135001

Telephone

+918059327171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rashtriya Kadam News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rashtriya Kadam News:

Share