
16/08/2025
Yamunanagar:18 अगस्त को जगाधरी अनाज मंडी में हजारों किसान मनाएंगे सत्यपाल मलिक जी की श्रद्धांजलि सभा पूर्व में गवर्नर रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक जी को राजकीय सम्मान ना देकर बीजेपी सरकार ने सत्यपाल मलिक के साथ सौतेला व्यवहार किया है एक आम विधायक को भी राजकीय सम्मान दिया जाता है जबकि केंद्र सरकार में मंत्री रहे और कई राज्यों के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक जी को कोई राज किया सम्मान नहीं जिसको लेकर आम जन के अंदर भारी रोष है18 अगस्त को प्रदेश भर के किसान जगाधरी अनाज मंडी में इकट्ठे होकर सत्यपाल मलिक जी को श्रद्धांजलि देंगे सत्यपाल मलिक जी नेगवर्नर के पद पर रहते हुए जब किसानों का आंदोलन चल रहा था उसे दौरान देश के प्रधानमंत्री से कहा था कि आप किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करें सत्यपाल मलिक जी ने जम्मू-कश्मीर कश्मीर के गवर्नर रहते हुए पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जांच की मांग की थी सत्यपाल मलिक जी ने कोई देश विरोधी बातें नहीं की बल्कि सरकार की गलत नीतियों का ही विरोध किया था जिसका खामियाजा सत्यपाल मलिक को मरण उपरांत उठाना पड़ा श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन की टीमें गांव दर गांव जाकर किसानों से अपील कर रहे हैं
゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ #यमुनानगर