09/10/2025
- दीवाली से पहले जगमग होंगे डार्क जोन, प्रत्येक वार्ड में लगाई जाएंगी सौ-सौ एलईडी लाइट
- निगम कार्यालय के नए भवन के लिए आए 40.40 करोड़, जल्द होगा निर्माण शुरू
- प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां दुरुस्त करने को निगम कार्यालय के सभागार में लगेंगे कैंप
- निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे पार्षद, बिना एनओसी ठेकेदार को नहीं जारी होगी पेमेंट
- मेयर की अध्यक्षता में हुई सदन की साधारण बैठक में 58 प्रस्ताव पास
- पार्षद को जानकारी दिए बिना पोल लगाने पर बिजली निगम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
यमुनानगर। दीवाली से पहले नगर निगम के प्रत्येक वार्ड का डार्क जोन जगमग होगा। नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड के डार्क जोन में सौ-सौ एलईडी लाइट लगाई जाएगी। डीसी कैंप ऑफिस के सामने नगर निगम के नए भवन के लिए 2.3 एकड़ जमीन के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपये निगम को प्राप्त हो गए है। जल्द ही नगर निगम कार्यालय का निर्माण शुरू किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें का अभियंता शाखा के अधिकारी संबंधित वार्ड के पार्षदों को निरीक्षण कराएंगे। जितने भी विकास कार्य हो रहे है। विकास कार्य पूरा होने पर पार्षद के संतुष्टि पत्र के बिना संबंधित ठेकेदार की पेमेंट नहीं जारी की जाएगी। अब तक जारी किए संतुष्टि पत्रों की सप्ताह भर में सूची संबंधित पार्षदों को जारी की जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां दूर करने को नगर निगम कार्यालय के सभागार में हर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को कैंप लगाए जाएंगे। जहां मेकर व चेकर शहरवासियों की प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक करेंगे। नगर निगम की जमीन की निशानदेही की बाउंड्री की जाएगी। निगम की जिन जमीन पर कब्जा है, उसे पुलिस फोर्स की मदद से हटाया जाएगा। यह निर्णय वीरवार को मेयर सुमन बहमनी की अध्यक्षता में निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद की उपस्थिति में हुई सदन की साधारण बैठक में लिए गए। निगम क्षेत्र में संबंधित पार्षद को जानकारी दिए बिना बिजली के पोल लगाने पर सदन ने सर्वसम्मति से बिजली निगम व संबंधित जेई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। इनके अलावा बैठक में 58 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार व उप निगम कुलदीप मलिक ने एजेंडे में शामिल प्रस्ताव पढ़े। नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि शहर की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना नगर निगम की चुनौतियां है। फिर भी हम निगम संबंधित सभी कार्याें में प्रदेश में बेहतर स्थान पर है। जनसंवाद, संपत्ति सत्यापन, प्रॉपर्टी टैक्स रिलाइजेशन, स्वच्छता में हम अच्छा कार्य कर रहे है। 54.50 प्रतिशत संपत्तियां सत्यापित कर हर प्रदेश में पहले स्थान पर है। प्रॉपर्टी टैक्स रिलाइजेशन में गुरुग्राम व फरीदाबाद के बाद हमारा तीसरा स्थान है। स्वच्छता रैंकिंग में राज्य में हमारा 11 और देश में 47वां रैंक रहा। नगर निगम को प्रदेश में तीसरे और देश में दसवें स्थान पर लाने के लिए हम प्रयासरत है। शहर के विकास और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर हुई बैठक में पार्षद रुचि शर्मा ने सफाई व्यवस्था, पार्षद दीक्षित धीमान ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण, पार्षद विक्रम राणा ने विकास कार्याें के संबंध में पार्षदों से एनओसी लेने से जुड़ी समस्याओं, पार्षद विभोर पाहुजा व श्याम लाल शर्मा ने पार्कों की देखरेख व सीवरेज व्यवस्था, पार्षद हरजीत आनंद ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पार्षद जयंत स्वामी व संदीप धीमान ने अप्रूव्ड व अनअप्रूव्ड कॉलोनियों से जुड़े मुद्दों पर सवाल जवाब किए। स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर एसडीओ राजेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 41011 एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है। 13 हजार लाइट लग चुकी है। 18 माह के भीतर लाइट लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा। महापौर सुमन बहमनी ने दिवाली से पहले नगर निगम क्षेत्र को जगमग करने की बात कही। इस पर फैसला लिया गया कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में डार्क जोन चिन्हित कर उनमें 100-100 एलईडी लाइट लगाई जाएगी। पार्षद की अनुमति के बिना अपनी मर्जी से ठेकेदार कहीं भी कोई लाइट नहीं लगाएगा। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि सदन की बैठक का उद्देश्य नगर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना रहा। सभी पार्षदों व निगम अधिकारियों के सहयोग, समर्थन और साथ से प्रत्येक वार्ड का संपूर्ण विकास होगा। सभी अधिकारी तालमेल बनाकर शहर के विकास को तीव्रता दें। मौके पर विशेष अधिकारी अनिल कुमार यादव, सीनियर अकाउंट ऑफिसर कृष्ण जैन, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सुहाग, विकास धीमान, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जितेंद्र मल्होत्रा, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, हरजीत सिंह, विनोद बेनीवाल, सहायक अभियंता मृणाल जेयसवाल, मुनेश्वर भारद्वाज, राकेश जून, दीपक, राजेश शर्मा, सुरेंद्र दहिया व सभी वार्डाें के नगर निगम पार्षद व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
#हरियाणा