AK News Yamunanagar Haryana

AK News Yamunanagar Haryana I love my country
jai hind
(2)

*ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की**श्री विज ने च...
11/10/2025

*ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की*
*श्री विज ने चंडीगढ़ स्थित निवास पहुंच कर परिजनों को ढांडस बंधाया,परिजनों के दुख में शामिल हुए*
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज पर आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पहुंच कर परिजनों को ढांडस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने वाई पुरन कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।इसके पश्चात, मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे आज यहां परिजनों के दुख में शामिल होने के लिए आए है। उल्लेखनीय है कि श्री विज ने वाई पुरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनित पी कुमार से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके अलावा, श्री विज आज अमनित पी कुमार के भाई, दोनों बेटियों और वाई पुरन कुमार के भाईयों सहित अन्य परिजनों से भी मिले और उनके दुख में शामिल हुए।

11/10/2025

*BREAKING NEWS* *Big Breaking*
*भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी शुरू करने से पहले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के दुःखद निधन पर कार्यकारिणी ने जताया शोक।*

#हरियाणा

11/10/2025

थाना प्रताप नगर पुलिस की टीम ने एक युवक को 3.53 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।थाना प्रबंधक नर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई नवतेज सिंह, प्रवीण कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ताजे वाला नाका पर मौजूद थे। तभी हथिनी कुंड की तरफ से दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए, जो टीम को देखकर एकदम पीछे मुड़कर भागने लगे। जिनको पुलिस कर्मचारियों ने उनको काबू किया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गांव भंगेड़ी निवासी इस्लाम उर्फ इस्लामुद्दीन पुत्र नानक तथा गांव बागपत निवासी आरिफ उर्फ भूरा पुत्र सादोधीन बताया। जब पकड़े गए युवको की जब तलाशी ली तो उनके पास से 3.53 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जिला पुलिस द्वारा भीख मांग रहे बच्चों को किया रेस्क्यू करने का कार्य लगातार जारी, माता-पिता की काउंसलिंग कर दी गई सख्त ह...
11/10/2025

जिला पुलिस द्वारा भीख मांग रहे बच्चों को किया रेस्क्यू करने का कार्य लगातार जारी, माता-पिता की काउंसलिंग कर दी गई सख्त हिदायत।।
पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को मौके पर बुलाया और उनसे विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि कुछ मामलों में माता-पिता जानबूझकर बच्चों को भीख मांगने के लिए सड़कों पर भेजते हैं, जोकि न केवल एक सामाजिक अपराध है, बल्कि बच्चों के भविष्य के लिए भी घातक है। पुलिस अधिकारियों ने माता-पिता की काउंसलिंग करते हुए उन्हें बताया कि बच्चों का असली स्थान स्कूल है, न कि सड़कों पर। बच्चों से जबरन भीख मंगवाना बाल अधिकारों का हनन है और कानून की दृष्टि में दंडनीय अपराध है। इस मौके पर माता-पिता को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में उनके बच्चे भीख मांगते पाए गए, तो उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।भलाई निरीक्षक कुसुम बाला ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना है ताकि बच्चों को भीख की दलदल से बाहर निकाला जा सके और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों का बेहतर भविष्य तभी संभव है जब समाज, परिवार और प्रशासन मिलकर कार्य करें।पुलिस प्रवक्ता ने आम जनता से अपील की कि वे सड़कों पर बच्चों को भीख न दें और न ही उन्हें इसके लिए प्रेरित करें। बल्कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में बाल श्रम और बच्चों द्वारा भीख मांगने की प्रवृत्ति को समाप्त करना है। पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर बच्चा शिक्षा का अधिकार प्राप्त करे और समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बने।
#हरियाणा

जिला पुलिस की महिला टीम ने नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में छात्र/छात्राओं को किया जागरूक  । पुलिस की सेफ सिटी टीम द्बारा...
11/10/2025

जिला पुलिस की महिला टीम ने नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में छात्र/छात्राओं को किया जागरूक ।
पुलिस की सेफ सिटी टीम द्बारा शैक्षणिक स्थानो में दी जा रही महिला विरुद्व होने वाले अपराधो की जानकारी ।
सेफ सिटी की टीम ने दिनांक 8 अक्टूबर को नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में छात्र/छात्राओं को महिला विरुद्ध होने अपराधों के बारे में जानकरी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सैल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया। लड़कियों को सम्बोधित करते हुए सेफ सिटी टीम के निरीक्षक रविंदर कुमार व एएसआई नीलम की टीम ने कहा कि पुलिस हमेशा आप के साथ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा दुर्गा-शक्ति एप्प लांच की गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति एप्प का लाल बटन दबाने से आपको पुलिस मदद मिलेगी इसलिए आप खुद को दुर्गा शक्ति एप्प पर रजिस्टर कर लें। महिला विरुद्ध होने वाले अपराधो की सूचना किसी भी थाना के महिला हैल्प डेस्क, महिला थाना, महिला हैल्पलाईन नम्बर 1091 या डायल 112 पर दी जा सकती है। सूचना पर पुलिस तुरन्त कारवाई करेगी। पुलिस टीम ने महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि महिला विरुद्ध अपराधों पर रोक लग सके। पुलिस टीम ने छात्राओं को सडक सुरक्षा तथा साईबर अपराधों बारे भी जागरूक किया।

#हरियाणा

11/10/2025

यमुनानगर बड़ी खबर:- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत की। जानें हमारी इस रिपोर्ट में की किसे मिलेगा इस योजना का लाभ।।

#हरियाणा

11/10/2025

हमीदा पुरानी लकड़ मंडी में जीटीबी टिंबर फैक्ट्री में भीषण आग,रात 1:30 बजे लगी आग, लाखों की लकड़ी जलकर खाक.

#हरियाणा

पुलिस चौकी रंजीतपुर की पुलिस टीम ने 22 लिटर अवैध कच्ची शराब रखने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।पुलिस प्रवक्ता ने...
10/10/2025

पुलिस चौकी रंजीतपुर की पुलिस टीम ने 22 लिटर अवैध कच्ची शराब रखने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्ही निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रंजीतपुर की पुलिस टीम ने 22 लिटर अवैध कच्ची शराब रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।चौकी इंचार्ज रमन चंदेल ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक सतीश कुमार ने गुप्त सूचना पर एक व्यक्ति को भगवानपुर मोड़ से 22 लिटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गांव भगवानपुर निवासी माम चंद पुत्र अलीशेर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

#हरियाणा

अपराध शाखा -2  की टीम ने साढौरा में इमिग्रेशन सेंटर संचालक के मकान पर फायरिंग करने के मामले में दो और बदमाशों को किया गि...
09/10/2025

अपराध शाखा -2 की टीम ने साढौरा में इमिग्रेशन सेंटर संचालक के मकान पर फायरिंग करने के मामले में दो और बदमाशों को किया गिरफ्तार ।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को इमिग्रेशन सेंटर संचालक नीरज के मकान पर फायरिंग की गई थी। उसके पिता जनक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा नीरज कुमार छह माह पहले चंडीगढ़ में काम करता था। वह लोगों को विदेश भेजता था। रुपये का लेन देन भी करता था। अब वह तीन माह से दिल्ली में निजी कार्य कर रहा है। बेटे नीरज के पास 22 अगस्त को वाट्सएप काल आई थी। उसने काल रिसीव नहीं की। इसके बाद वाइस मैसेज आया। जिसमें धमकी दी गई थी कि तेरे जी में नुकसान कराने की है तो बता दें। तेरे घर में 24 या 48 घंटे में घुसकर मारेंगे। फिर दोबारा काल आया और धमकी दी कि अब तेरा नुकसान करके ही काल लगाऊंगा। काल करने वाला बदमाश उससे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। जिस नंबर से काल आई थी। बाद में बेटे ने उस नंबर की काल रिसीव करना बंद कर दी थी। शनिवार की रात दस बजे परिवार के साथ घर पर थे। तभी गोलियां चलने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो बिना नंबर की बाइक पर हेलमेट लगाए दो बदमाश आए थे। दोनों ने अपने हाथों में हथियार लिए हुए थे। उन्होंने छह-सात राउंड फायर किए। साढौरा थाना में इस संबंध में केस दर्ज है। इस मामले में 14 सितंबर को एक बदमाश साहिल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। उसके पैरों में चोट लग गई थी।

#हरियाणा

- दीवाली से पहले जगमग होंगे डार्क जोन, प्रत्येक वार्ड में लगाई जाएंगी सौ-सौ एलईडी लाइट- निगम कार्यालय के नए भवन के लिए आ...
09/10/2025

- दीवाली से पहले जगमग होंगे डार्क जोन, प्रत्येक वार्ड में लगाई जाएंगी सौ-सौ एलईडी लाइट

- निगम कार्यालय के नए भवन के लिए आए 40.40 करोड़, जल्द होगा निर्माण शुरू
- प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां दुरुस्त करने को निगम कार्यालय के सभागार में लगेंगे कैंप

- निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे पार्षद, बिना एनओसी ठेकेदार को नहीं जारी होगी पेमेंट

- मेयर की अध्यक्षता में हुई सदन की साधारण बैठक में 58 प्रस्ताव पास

- पार्षद को जानकारी दिए बिना पोल लगाने पर बिजली निगम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

यमुनानगर। दीवाली से पहले नगर निगम के प्रत्येक वार्ड का डार्क जोन जगमग होगा। नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड के डार्क जोन में सौ-सौ एलईडी लाइट लगाई जाएगी। डीसी कैंप ऑफिस के सामने नगर निगम के नए भवन के लिए 2.3 एकड़ जमीन के लिए 40 करोड़ 40 लाख रुपये निगम को प्राप्त हो गए है। जल्द ही नगर निगम कार्यालय का निर्माण शुरू किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें का अभियंता शाखा के अधिकारी संबंधित वार्ड के पार्षदों को निरीक्षण कराएंगे। जितने भी विकास कार्य हो रहे है। विकास कार्य पूरा होने पर पार्षद के संतुष्टि पत्र के बिना संबंधित ठेकेदार की पेमेंट नहीं जारी की जाएगी। अब तक जारी किए संतुष्टि पत्रों की सप्ताह भर में सूची संबंधित पार्षदों को जारी की जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां दूर करने को नगर निगम कार्यालय के सभागार में हर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को कैंप लगाए जाएंगे। जहां मेकर व चेकर शहरवासियों की प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक करेंगे। नगर निगम की जमीन की निशानदेही की बाउंड्री की जाएगी। निगम की जिन जमीन पर कब्जा है, उसे पुलिस फोर्स की मदद से हटाया जाएगा। यह निर्णय वीरवार को मेयर सुमन बहमनी की अध्यक्षता में निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद की उपस्थिति में हुई सदन की साधारण बैठक में लिए गए। निगम क्षेत्र में संबंधित पार्षद को जानकारी दिए बिना बिजली के पोल लगाने पर सदन ने सर्वसम्मति से बिजली निगम व संबंधित जेई के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। इनके अलावा बैठक में 58 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार व उप निगम कुलदीप मलिक ने एजेंडे में शामिल प्रस्ताव पढ़े। नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि शहर की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना नगर निगम की चुनौतियां है। फिर भी हम निगम संबंधित सभी कार्याें में प्रदेश में बेहतर स्थान पर है। जनसंवाद, संपत्ति सत्यापन, प्रॉपर्टी टैक्स रिलाइजेशन, स्वच्छता में हम अच्छा कार्य कर रहे है। 54.50 प्रतिशत संपत्तियां सत्यापित कर हर प्रदेश में पहले स्थान पर है। प्रॉपर्टी टैक्स रिलाइजेशन में गुरुग्राम व फरीदाबाद के बाद हमारा तीसरा स्थान है। स्वच्छता रैंकिंग में राज्य में हमारा 11 और देश में 47वां रैंक रहा। नगर निगम को प्रदेश में तीसरे और देश में दसवें स्थान पर लाने के लिए हम प्रयासरत है। शहर के विकास और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर हुई बैठक में पार्षद रुचि शर्मा ने सफाई व्यवस्था, पार्षद दीक्षित धीमान ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण, पार्षद विक्रम राणा ने विकास कार्याें के संबंध में पार्षदों से एनओसी लेने से जुड़ी समस्याओं, पार्षद विभोर पाहुजा व श्याम लाल शर्मा ने पार्कों की देखरेख व सीवरेज व्यवस्था, पार्षद हरजीत आनंद ने स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पार्षद जयंत स्वामी व संदीप धीमान ने अप्रूव्ड व अनअप्रूव्ड कॉलोनियों से जुड़े मुद्दों पर सवाल जवाब किए। स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर एसडीओ राजेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 41011 एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है। 13 हजार लाइट लग चुकी है। 18 माह के भीतर लाइट लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा। महापौर सुमन बहमनी ने दिवाली से पहले नगर निगम क्षेत्र को जगमग करने की बात कही। इस पर फैसला लिया गया कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में डार्क जोन चिन्हित कर उनमें 100-100 एलईडी लाइट लगाई जाएगी। पार्षद की अनुमति के बिना अपनी मर्जी से ठेकेदार कहीं भी कोई लाइट नहीं लगाएगा। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि सदन की बैठक का उद्देश्य नगर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करना रहा। सभी पार्षदों व निगम अधिकारियों के सहयोग, समर्थन और साथ से प्रत्येक वार्ड का संपूर्ण विकास होगा। सभी अधिकारी तालमेल बनाकर शहर के विकास को तीव्रता दें। मौके पर विशेष अधिकारी अनिल कुमार यादव, सीनियर अकाउंट ऑफिसर कृष्ण जैन, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सुहाग, विकास धीमान, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जितेंद्र मल्होत्रा, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, हरजीत सिंह, विनोद बेनीवाल, सहायक अभियंता मृणाल जेयसवाल, मुनेश्वर भारद्वाज, राकेश जून, दीपक, राजेश शर्मा, सुरेंद्र दहिया व सभी वार्डाें के नगर निगम पार्षद व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
#हरियाणा

09/10/2025

*कुत्ते में तेरा खून पी जाऊंगा फिर भी नहीं हटे कुत्ते*
यमुनानगर नगर निगम इलाके में कुत्तों की गुंडागर्दी, गली में गाड़ी नहीं ले जा सकते क्योंकि कुत्तों ने घेरी हुई है गली,

#हरियाणा

Address

Pyara Chowk
Yamunanagar
135001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AK News Yamunanagar Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share