AK News Yamunanagar Haryana

AK News Yamunanagar Haryana I love my country
jai hind
(2)

Yamunanagar:18 अगस्त को जगाधरी अनाज मंडी में हजारों किसान मनाएंगे सत्यपाल मलिक जी की श्रद्धांजलि सभा पूर्व में गवर्नर रह...
16/08/2025

Yamunanagar:18 अगस्त को जगाधरी अनाज मंडी में हजारों किसान मनाएंगे सत्यपाल मलिक जी की श्रद्धांजलि सभा पूर्व में गवर्नर रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक जी को राजकीय सम्मान ना देकर बीजेपी सरकार ने सत्यपाल मलिक के साथ सौतेला व्यवहार किया है एक आम विधायक को भी राजकीय सम्मान दिया जाता है जबकि केंद्र सरकार में मंत्री रहे और कई राज्यों के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक जी को कोई राज किया सम्मान नहीं जिसको लेकर आम जन के अंदर भारी रोष है18 अगस्त को प्रदेश भर के किसान जगाधरी अनाज मंडी में इकट्ठे होकर सत्यपाल मलिक जी को श्रद्धांजलि देंगे सत्यपाल मलिक जी नेगवर्नर के पद पर रहते हुए जब किसानों का आंदोलन चल रहा था उसे दौरान देश के प्रधानमंत्री से कहा था कि आप किसानों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करें सत्यपाल मलिक जी ने जम्मू-कश्मीर कश्मीर के गवर्नर रहते हुए पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जांच की मांग की थी सत्यपाल मलिक जी ने कोई देश विरोधी बातें नहीं की बल्कि सरकार की गलत नीतियों का ही विरोध किया था जिसका खामियाजा सत्यपाल मलिक को मरण उपरांत उठाना पड़ा श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन की टीमें गांव दर गांव जाकर किसानों से अपील कर रहे हैं

゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ #यमुनानगर

15/08/2025

यमुनानगर में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने फहराया तिरंगा,स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री ने ली परेड की सलामी,पुलिस जवानों की अनुशासित परेड ने जीता दिल,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यमुनानगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री एवं परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वज फहराते ही उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का माहौल और भी प्रबल कर दिया। समारोह में पुलिस के जवानों ने सटीक और अनुशासित परेड कर मंत्रियों को सलामी दी।
#यमुनानगर

14/08/2025

यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि भाग लेने पहुंचे हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का आज देर शाम स्थानीय प्रशासन, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा पदाधिकारियों एवं अन्य द्वारा स्वागत किया गया।
#यमुनानगर

14/08/2025

यमुनानगर बड़ी खबर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला ,हरियाणा के पानीपत जिले के बुआना लाखू गांव में सरपंची के चुनाव नतीजों की सुनवाई करते हुए परिणाम ही बदल डाले। कोर्ट ने लगभग 2 साल 10 महीने पहले हुए चुनाव में हार चुके उम्मीदवार मोहित कुमार को 51 वोटों से विजेता घोषित किया है.
#यमुनानगर

14/08/2025

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज लगातार तीसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ,अदालत ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो उन 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी करे, जो ड्राफ़्ट लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं.

#यमुनानगर

लिटिल डार्सी कौर फ्रॉम यमुनानगर सेलिब्रेट इंडिपेंडेंस डे।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳आप भी अपने नन्हे मुन्हें की फोटो ...
14/08/2025

लिटिल डार्सी कौर फ्रॉम यमुनानगर सेलिब्रेट इंडिपेंडेंस डे।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आप भी अपने नन्हे मुन्हें की फोटो भेज सकते है।
#यमुनानगर

14/08/2025

जगाधरी बस स्टेंड से पब्लिक ट्रांसपोर्ट हरियाणा रोडवेज की बसे कई स्टॉपेज के लिए कम है व भीड़ ज्यादा। महिलाएं व पुरुष बस के गेट पर लटके यात्रा कर रहे है। वही हमें वीडियो बनाते देख हाथ भी हिलाने शुरू कर दिए ताकि हम दिखा सके कि आज भी लोग बसों के गेट पर सफर करने को मजबूर जबकि टिकट भी लेना होगा।
यही एक ग्रामीण क्षेत्र से महिला भी मौजूद थी जिन्होंने क्या कहा देखे इस रिपोर्ट में

#यमुनानगर

धार्मिक सेवा का उत्सव: हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 4वां विशाल भंडारा आयोजित📍 जगाधरी, 14 अगस्त ...
14/08/2025

धार्मिक सेवा का उत्सव: हर हर महादेव सेवा मंडल द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 4वां विशाल भंडारा आयोजित
📍 जगाधरी, 14 अगस्त 2025

जगाधरी (प्रेस प्रतिनिधि):
हर हर महादेव सेवा मंडल (रजि. नं. 610) द्वारा इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के पावन अवसर पर चौथा विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह भंडारा प्रभु इच्छा तक अनवरत रूप से जारी रहेगा और श्री मणिमहेश कैलाश धाम में काली माता मंदिर, खेड़े मुख के पीछे, टर्नल गुफा के पास स्थित स्थल पर लगाया जाएगा।

सेवा मंडल का मुख्यालय महावीर कॉलोनी, बिलासपुर रोड, जगाधरी (हरियाणा) में स्थित है और संगठन की अगुवाई श्री गुरु जी बाबा शाम लाल गोसाई कर रहे हैं।

यह आयोजन मणिमहेश भगवान की असीम कृपा और जनजागरण की भावना से प्रेरित होकर पाँचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। भंडारे में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क लंगर सेवा की जाएगी।

हर हर महादेव सेवा मंडल का यह भंडारा समाजसेवा, श्रद्धा और आध्यात्मिक जागरण का अनूठा संगम बनकर उभरा है। भक्तगणों से अपील की गई है कि वे इस पुण्य आयोजन में भाग लेकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें।
ज्यादा जानकारी व दान देने के लिए संपर्क करे।
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट 0529102100000028 IFSC : PUNBOO52910
8168822712 , 9588166524 , 8708885953
चलो श्री मणिमहेश जी
🙏🙏

#यमुनानगर

14/08/2025

यमुनानगर तेजली शराब ठेके पर 90 हजार रुपये की लूट के मामले में बदमाश रिमांड पर, घुटनों के बल घिसटते हुए पहुंचे बरामदगी स्थल तक!
#यमुनानगर

यमुनानगर:अपराध शाखा - 2 की टीम ने पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार। दो अवैध देसी कट्टे, दो जिंदा कार...
13/08/2025

यमुनानगर:अपराध शाखा - 2 की टीम ने पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार। दो अवैध देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस किये बरामद।पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने जमानत पर जेल से बाहर आए पांच बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को पकड़ने के बाद जब तलाश से ली गई तो उनके पास से दो अवैध देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस व बैटरी और रस्सी लोहे भी बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन को न्यायिक हिरासत वा दो आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
#यमुनानगर

13/08/2025

#यमुनानगर

12/08/2025

यमुनानगर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए जिला पुलिस के महिला व पुरुष जवान स्काउट्स के साथ रिहर्सल अनाज मंडी जगाधरी से प्रसारित । जय हिंद
रिपोर्ट //अजय खुराना// यमुनानगर

#यमुनानगर

Address

Yamunanagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AK News Yamunanagar Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share