Saini Samachar सैनी समाचार

Saini Samachar सैनी समाचार अगर आपके आसपास किसी भी सैनी भाई ने अच्छा काम किया है।
तो उसके बारे में हमें मैसेज करें ।
(342)

एनसीसी कैडेट हर्षिता सैनी ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में चयनित होकर इटावा एवं सैनी समाज का सम्...
26/11/2025

एनसीसी कैडेट हर्षिता सैनी ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में चयनित होकर इटावा एवं सैनी समाज का सम्मान बढ़ाया ❤️🙏

दिव्यांशु सैनी s/o गोरधन लाल सैनी पोत्र   हनुमान सैनी (नेताजी)ढाणी=  डासावाली , कोटपूतली का दिल्ली एम्स में नर्सिंग ऑफिस...
26/11/2025

दिव्यांशु सैनी s/o गोरधन लाल सैनी
पोत्र हनुमान सैनी (नेताजी)
ढाणी= डासावाली , कोटपूतली का दिल्ली एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सलेक्सन होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ
राजस्थान स्टाफ नर्स रैंक = 238
राजस्थान नर्सिंग कॉलेज ट्यूटर (tutor) रैंक= 377
सामूहिक स्वास्थ्य अधिकारी (cho)

डॉ. कविता सैनी ने जयपुर  ॉस्पिटल में डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर ज्वाइन करने पर  बहुत_बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐...
25/11/2025

डॉ. कविता सैनी ने जयपुर ॉस्पिटल में डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर ज्वाइन करने पर बहुत_बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐

रेवाड़ी की ममता रानी सैनी बनीं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट, राष्ट्रपति ने कैट प्रतिनिधि के रूप में किया मनोनयनदस्तक ...
22/11/2025

रेवाड़ी की ममता रानी सैनी बनीं सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट, राष्ट्रपति ने कैट प्रतिनिधि के रूप में किया मनोनयन

दस्तक हरियाणा न्यूज, रेवाड़ी।
शहर के लिए गौरव का क्षण है। रेवाड़ी की अधिवक्ता ममता रानी सैनी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट एवं सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) की प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है। लगभग 12 वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहीं ममता सैनी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़ी रही हैं। उनके मनोनयन पर जिले के विभिन्न संगठनों में खुशी की लहर है।

सांस्कृतिक संगठन मित्रम् के संयोजक ऋषि सिंहल ने बताया कि यह मनोनयन तीन वर्षों के लिए मान्य रहेगा, जिसके तहत वे भारत सरकार की ओर से कैट में प्रतिनिधित्व करेंगी।

रेवाड़ी के मोहल्ला बास नंदरूप निवासी भगवानदास सैनी और कृष्णा देवी की सुपुत्री ममता सैनी ने दिल्ली से एलएलबी, कॉरपोरेट लॉ तथा प्रबंधन में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिकाओं के माध्यम से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

उनके मनोनयन पर सैनी सभा रेवाड़ी, बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद, सांस्कृतिक संस्था मित्रम्, नाट्य संस्था बंजारा, श्रीजी एंटरटेनमेंट समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने बधाई देते हुए गर्व व्यक्त किया।

20 मार्च शहीदी दिवस वीर शिरोमणी राणा गुरदान सैनी जी ।
21/11/2025

20 मार्च शहीदी दिवस वीर शिरोमणी राणा गुरदान सैनी जी ।

दिनेश सैनी पुत्र पप्पूराम सैनी ग्राम भराला  नीम का थाना सीकर राजस्थान को पहले ही प्रयास में charter accountant (CA) बनने...
20/11/2025

दिनेश सैनी पुत्र पप्पूराम सैनी ग्राम भराला नीम का थाना सीकर राजस्थान को पहले ही प्रयास में charter accountant (CA) बनने पर हार्दिक बधाई

*8 नवंबर 2025 विश्व रेडियोग्राफी दिवस* पर झीलो की नगरी उदयपुर में आयोजित कार्यशाला Conference on Radiation HazardsProtec...
20/11/2025

*8 नवंबर 2025 विश्व रेडियोग्राफी दिवस* पर झीलो की नगरी उदयपुर में आयोजित कार्यशाला
Conference on Radiation Hazards
Protection & Awareness for
Modern Imaging of CT Scan & MRI
में रेडिएशन के क्षेत्र में सराहनीय व उत्कर्ष कार्य करने व लोगो को जागरूक करने के उपलक्ष में
*श्री रवि सैनी दिलवारिया जी*
(विकिरण विभाग)
श्री जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज संबद्ध जनाना/आर बी एम चिकित्सालय , भरतपुर
को *यंग अचीवर रेडियोग्राफी एवार्ड* से नबाजा गया ।
💐💐💐💐💐💐

निशा सैनी  PWDJEN के पद पर कार्यालय उपखण्ड नीम का थाना सीकर में ज्वाइन करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए        fans
18/11/2025

निशा सैनी PWDJEN के पद पर कार्यालय उपखण्ड नीम का थाना सीकर में ज्वाइन करने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए fans

डॉ गौरव सैनी (आई ए एस) को नगर निगम ग्रेटर जयपुर का कमीशनर बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
12/11/2025

डॉ गौरव सैनी (आई ए एस) को नगर निगम ग्रेटर जयपुर का कमीशनर बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

09/11/2025

Saini on 🔝

प्रियांशु सैनी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ “जो ठान लिया, उसे कर दिखाया, हर मुश्किल को हँसकर हराया। वर्दी का सपना सच कर ...
07/11/2025

प्रियांशु सैनी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

“जो ठान लिया, उसे कर दिखाया, हर मुश्किल को हँसकर हराया। वर्दी का सपना सच कर गया, लेफ्टिनेंट बन देश का मान बढ़ाया।“

फरीदाबाद पुलिस का सिपाही बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने दी बधाई

यह उपलब्धि है फरीदाबाद पुलिस के सिपाही प्रियांशु(23) की, जिसने अपनी लगन और मेहनत से यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 13वां रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रियांशु वर्ष 2024 हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित होकर प्रशिक्षण पर चला गया था परंतू उसकी मंजिल कहीं और थी, जिसके लिए उसने कडी मेहनत की और सीडीएस परीक्षा में 13वां रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ। प्रियांशु ने स्नातक (B.A.) की पढ़ाई की है, उसकी माता गृहणी है तथा पिता सोनीपत में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सिपाही प्रियांशु की इस उपलब्धि पर उसको बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के लिए बडे गर्व की बात है। प्रियांशु, पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

पुलिस प्रवक्ता

Indirizzo

Saini Samachar
Milan
20021

Notifiche

Lasciando la tua email puoi essere il primo a sapere quando Saini Samachar सैनी समाचार pubblica notizie e promozioni. Il tuo indirizzo email non verrà utilizzato per nessun altro scopo e potrai annullare l'iscrizione in qualsiasi momento.

Condividi

Our Story

अगर आपके आसपास किसी भी सैनी भाई ने अच्छा काम किया है। तो उसके बारे में हमें मैसेज करें । हम उसे समाज में एक नई पहचान दिलाएंगे और समाज को भी उसकी अच्छाइयों के बारे में पता चलेगा और लोग उस से प्रेरित होकर कोई अच्छा कार्य जरूर करेंगे