
13/09/2025
🌟 शुभकामना संदेश 🌟
लिवजोत सैनी को हार्दिक बधाई 🎉
20वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप (हल्द्वानी, उत्तराखंड) में शानदार प्रदर्शन कर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक एवं टीम स्वर्ण पदक जीतने पर जीन्द, हरियाणा के लाल लिवजोत सैनी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
यह स्वर्णिम उपलब्धि न केवल जिले व राज्य का नाम रोशन करने वाली है, बल्कि हर विद्यार्थी और खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।
🙏 हम उनके कोच, मार्गदर्शकों व अभिभावकों को भी साधुवाद देते हैं, जिन्होंने इस सफलता की राह में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
✨ लिवजोत का चयन अब अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
हमें विश्वास है कि वह भविष्य में भी और ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे और देश का मान बढ़ाएँगे।
सादर शुभकामनाएँ,