18/02/2024
पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट पर गरजे दारमा घाटी के ग्रामीण
------------------------------------------------------------------
सृष्टि न्यूज़/कवीन्द्र सिंह कवि
सीमांत क्षेत्र धारचूला की दारमा घाटी के ग्रामीणों ने सड़क और पुल की समस्या के समाधान को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। बाद में उन्होंने समस्या से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सोबला मोटर पुल को छह माह बाद भी नहीं खोला जा सका है। इसके चलते घाटी के 19 गांव तहसील मुख्यालय से कटे रहे। नए बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कई माह बाद भी मरम्मत नहीं की जा सकी है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। कुछ समय बाद ग्लेशियर पिघलने से नदी का जलस्तर भी बढ़ जाएगा। इससे ग्रीष्मकालीन प्रवास पर जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद से दर में करीब 500 मीटर मोटर मार्ग भूधंसाव से क्षतिग्रस्त है। यहां स्थिति खराब होने से 16 गांवों का संपर्क कट जाता है। कहा है कि इस वर्ष भी लगभग चार माह तक मोटर मार्ग बंद होने से घाटी के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, खाद्य समेत कई समस्याओं से जूझना पड़ा।
ग्रामीणों ने ग्राम चल में मोटर पुल बनाने, उमचिया में तेजम और वतन गांव के मध्य झूलापुल बनाने, ग्राम गलाती, नागलिंग में नदी किनारे सुरक्षात्मक तटबंध निर्माण करने की मांगें उठाई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समस्याओं के समाधान को कई बार मांगें उठाई गईं लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई।
ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चक्का जाम, आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन की भी चेतावनी दी। वहां समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह ग्वाल, उपाध्यक्ष जीवन मार्छाल, नारायण सिंह दरियाल, छोरी देवी, मनोज नगन्याल, अमर सिंह बनग्याल, सुंदर सिंह बोनाल, महेंद्र सिंह तितियाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------------
दारमा घाटी के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी:-
धारचूला । दीलिंग दारमा और व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील मुख्यालय में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने सोबला पुल और ग्राम दर के घटखोला सड़क मार्ग सुधारीकरण, चल झूला पुल और ग्राम सेला में मोटर पुल, ग्राम उमचिया से वतन पुल का कार्य जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलित हैं। शनिवार को ग्राम पंचायत तिदांग की दीना तितियाल, विद्या तितियाल, रेखा तितियाल, चेतन तितियाल क्रमिक अनशन पर बैठे। संदीप तितियाल, लालमती देवी, पूनम देवी, शांति देवी, गीता देवी, प्रेमा देवी, दिनेश चलाल आदि प्रधान समर्थन में बैठे हैं।