Dharchula News Network "धारचूला न्यूज नेटवर्क"

  • Home
  • Nepal
  • Darchula
  • Dharchula News Network "धारचूला न्यूज नेटवर्क"

Dharchula News Network "धारचूला न्यूज नेटवर्क" "धारचूला न्यूज नेटवर्क"
धारचूला पर सभी नवीनतम समाचार और घटनाओं के लिए समर्पित है।

01/01/2025

“नया साल, नयी यादें, नए विचार और नया आरम्भ ईश्वर करें आपकी हर ख्वाइश हकीकत बन जाये।”

आप सभी को मेरी तरफ से "नववर्ष" की हार्दिक शुभकामनाएं

ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे

पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट पर गरजे दारमा घाटी के ग्रामीण------------------------------------------------------------------सृष्ट...
18/02/2024

पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट पर गरजे दारमा घाटी के ग्रामीण
------------------------------------------------------------------
सृष्टि न्यूज़/कवीन्द्र सिंह कवि
सीमांत क्षेत्र धारचूला की दारमा घाटी के ग्रामीणों ने सड़क और पुल की समस्या के समाधान को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। बाद में उन्होंने समस्या से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सोबला मोटर पुल को छह माह बाद भी नहीं खोला जा सका है। इसके चलते घाटी के 19 गांव तहसील मुख्यालय से कटे रहे। नए बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कई माह बाद भी मरम्मत नहीं की जा सकी है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। कुछ समय बाद ग्लेशियर पिघलने से नदी का जलस्तर भी बढ़ जाएगा। इससे ग्रीष्मकालीन प्रवास पर जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इसके अलावा कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद से दर में करीब 500 मीटर मोटर मार्ग भूधंसाव से क्षतिग्रस्त है। यहां स्थिति खराब होने से 16 गांवों का संपर्क कट जाता है। कहा है कि इस वर्ष भी लगभग चार माह तक मोटर मार्ग बंद होने से घाटी के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, खाद्य समेत कई समस्याओं से जूझना पड़ा।
ग्रामीणों ने ग्राम चल में मोटर पुल बनाने, उमचिया में तेजम और वतन गांव के मध्य झूलापुल बनाने, ग्राम गलाती, नागलिंग में नदी किनारे सुरक्षात्मक तटबंध निर्माण करने की मांगें उठाई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समस्याओं के समाधान को कई बार मांगें उठाई गईं लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई।
ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चक्का जाम, आमरण अनशन और जेल भरो आंदोलन की भी चेतावनी दी। वहां समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह ग्वाल, उपाध्यक्ष जीवन मार्छाल, नारायण सिंह दरियाल, छोरी देवी, मनोज नगन्याल, अमर सिंह बनग्याल, सुंदर सिंह बोनाल, महेंद्र सिंह तितियाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------------

दारमा घाटी के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी:-

धारचूला । दीलिंग दारमा और व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील मुख्यालय में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने सोबला पुल और ग्राम दर के घटखोला सड़क मार्ग सुधारीकरण, चल झूला पुल और ग्राम सेला में मोटर पुल, ग्राम उमचिया से वतन पुल का कार्य जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलित हैं। शनिवार को ग्राम पंचायत तिदांग की दीना तितियाल, विद्या तितियाल, रेखा तितियाल, चेतन तितियाल क्रमिक अनशन पर बैठे। संदीप तितियाल, लालमती देवी, पूनम देवी, शांति देवी, गीता देवी, प्रेमा देवी, दिनेश चलाल आदि प्रधान समर्थन में बैठे हैं।

धारचूला में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी--------------------------------------------------------- #सृष्टि_न्यूज़/कवीन्द्...
15/02/2024

धारचूला में ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी
---------------------------------------------------------
#सृष्टि_न्यूज़/कवीन्द्र सिंह कवि
धारचूला। दीलिंग दारमा दारमा संघर्ष समिति और व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील मुख्यालय में छठवे दिन भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा।

इस दौरान ग्रामीणों ने सोबला पुल और ग्राम दर के घटखोला सड़क मार्ग सुधारीकरण कार्य, चल झूला पुल, सेला मोटर पुल, ग्राम उमचिया से वतन पुल का कार्य जल्द शुरू कराने की मांगें उठाई। पांचवें दिन ग्राम बोन के अरविंद सिंह बोनाल, भीम सिंह बोनाल, मनीष बोनाल और महावीर बोनाल क्रमिक अनशन पर बैठे। नागलिंग के दिनेश चलाल, पूरन ग्वाल, जीवन मार्छाल, सुनीता मार्छाल, शांति सीपाल, राजन नबियाल, मनोज नगन्याल, दिनेश बंग्याल आदि ने समर्थन दिया।

06/09/2023

हमारे आदरणीय मामाजी को शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें.🙏🏻💐

सृष्टी न्यूज़/कवीन्द्र सिंह कवि

चंद्रयान-3 चंद्र मिशन की उल्लेखनीय सफलता के लिए  को बधाई।सृष्टि न्यूज़/कवीन्द्र सिंह कवि चंद्रयान-3 आज शाम 6 बजकर 4 मिनट ...
23/08/2023

चंद्रयान-3 चंद्र मिशन की उल्लेखनीय सफलता के लिए को बधाई।
सृष्टि न्यूज़/कवीन्द्र सिंह कवि
चंद्रयान-3 आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग के साथ ही इतिहास रच दिया. इसके साथ भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया.

चंद्रयान-3 मिशन के जरिए भारत ने आज इतिहास रच दिया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) के चंद्रयान-3 मिशन का लैंडर मॉड्यूल सफलता पूर्वक चंद्रमा की सतह पर उतर गया. लैंडर विक्रम (Lander Vikram) और रोवर प्रज्ञान से युक्त लैंडर मॉड्यूल ने शाम छह बजकर चार मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की और इतिहास रच दिया.
इस सफलता के साथ भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. इसके साथ ही भारत अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ के बाद चंद्रमा की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग' करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया. चंद्रमा की सतह पर अमेरिका, पूर्व सोवियत संघ और चीन ‘सॉफ्ट लैंडिंग' कर चुके हैं, हालांकि इनमें से कोई भी देश ऐसा नहीं है जिसकी ‘सॉफ्ट लैंडिंग' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में हुई है. चंद्रयान-3 के लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग में 15 से 17 मिनट लगे. चंद्रयान 3 को 14 जुलाई 2023 को दोपहर 2.30 बजे लॉन्च किया गया था.

चंद्रयान-3 चंद्र मिशन की उल्लेखनीय सफलता के लिए इसरो- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई।
एवम समस्त देशवासियों को बधाई।

धारचूला में भारी बारिश से गैस ऑफिस में बना झील-----------------------------------------------------------------कवीन्द्र ...
23/08/2023

धारचूला में भारी बारिश से गैस ऑफिस में बना झील
-----------------------------------------------------------------
कवीन्द्र सिंह कवि /सृष्टि न्यूज़ धारचुला
आज हुई मूसलाधार बारिश से धारचुला गैस एजेंसी कार्यालय में जलभराव व मलबा पट गया। इससे कार्यालय के काफी भारी नुकसान पहुंचा है। गैस कार्यालय के तीन कमरे मलबे से पट गए।

ग्राम सभा जयकोट मे हो रहे भूस्खलन-----------///---------///------------------- जयकोट गांव के  तोक मल्ला गस्कू में भूस्खल...
26/07/2023

ग्राम सभा जयकोट मे हो रहे भूस्खलन
-----------///---------///-------------------

जयकोट गांव के तोक मल्ला गस्कू में भूस्खलन होने से खतरे के जड़ में आया है मल्ला गस्कु तोक गांव से सम्पर्क टूट गया है

ग्रामसभा जयकोट के तोक मारमालसोंग क्षेत्र के  विश्वास का राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन------------------------...
19/06/2023

ग्रामसभा जयकोट के तोक मारमालसोंग क्षेत्र के विश्वास का राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन
-----------------------------------------------------------------------------
ग्रामसभा जयकोट के तोक मारमालसोंग क्षेत्र के विश्वास पुत्र श्री कारण सिंह ने राज्य स्तरीय (स्टेट) में गोल्ड मेडल जीतने के पश्चात अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए है l विश्वास 5 जुलाई से हो राष्ट्रीय स्तर ( नेशनल ) प्रतियोगिता के लिए बेंगलुरु अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे ।
विश्वास ने अपने माता-पिता के साथ साथ हम सब क्षेत्रवासी यों का नाम गौरवान्वित किया है। *विश्वास* को नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

01/06/2023

पहाड़ों से हो रही पलायनउत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते पहाड़ों से पलायन एक समस्....

आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां  भगवान आप सभी को  सदैव उन्नति की ओर अग्रसर करें aur ham Sab aapke Ujjwal Bhavishya ki Kamna ...
21/05/2023

आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां भगवान आप सभी को सदैव उन्नति की ओर अग्रसर करें aur ham Sab aapke Ujjwal Bhavishya ki Kamna Karte Hain माता रानी से धन्यवाद सादर प्रणाम👏

धारचूला न्यूज़✌️

Address

Uttarakhand
Darchula
DHARCHULA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dharchula News Network "धारचूला न्यूज नेटवर्क" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dharchula News Network "धारचूला न्यूज नेटवर्क":

Share