04/07/2025
गस्कु-कुरील मोटर मार्ग जयकोट के पास भूस्खलन के चलते मार्ग बंद
-----------------------------------------------------------------------
Srishti News 【SN】 Dharchula News Network
विगत दिनों भारी बारिश से धारचूला के दूरस्थ गांव गस्कु-कुरीला मोटर मार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बोल्डर गिरने से मार्ग जगह जगह बंद हो गया है।
ग्राम पंचायत जयकोट के कई गांव व तोको को जोड़ती है यह मोटर मार्ग भूस्खलन से करीब 200 मीटर सड़क टूट गई है। यह मोटर मार्ग कई गांवों को जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ और ब्लाक+तहसील मुख्यालय धारचूला से जोड़ता है। जयकोट के सरपंच लक्ष्मी जोशी, देवेंद्र बड़ाल और ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें क्षतिग्रस्त गस्कु-कुरील मोटर मार्ग व बन्द पड़ी BSNL टॉवर के सम्बंध में था।
सरपंच लक्ष्मी जोशी ने कहा कि ग्राम सभा जयकोट में BSNL टावर लगने के 1 वर्ष बाद भी टावर चालू नही हो पाया वही मोटर मार्ग की खस्ता हालत से ग्रामीण दस किमी पैदल चलकर नजदीकी स्टेशन पहुंचते हैं। बीमार और प्रसव पीड़िताओं को भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। ग्रामीण बीमार और प्रसव पीड़िता को डोली से अस्पताल लाना पड़ता हैं। क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र को दुनिया से जोड़ने के लिए संचार का होना अत्यंत जरूरी है।
बताया इस मोटर मार्ग के टूटने से अति आवश्यक सेवाएं भी ठप हो गई हैं।