Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

  • Home
  • Nepal
  • Katmandu
  • Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़

Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ ऑनलाइन न्यूज़( हर खबर पहली नजर )

यह व्यक्ति बेहोशी के हालत में मिला है, इसका उपचार रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा हैं। इनको कोई भी व्यक्ति पहचानते ह...
20/07/2025

यह व्यक्ति बेहोशी के हालत में मिला है, इसका उपचार रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा हैं। इनको कोई भी व्यक्ति पहचानते हैं तो इसकी सूचना रक्सौल थानाध्यक्ष के मोबाईल नंबर 9431822899 पर सूचना दे।

औरत लखनऊ में भटकती हुई मिली है, अपना गांव ठीक ढंग से नहीं बता पा रही है सिर्फ रक्सौल बता पा रही है कोई पहचानते हो तो सूच...
20/07/2025

औरत लखनऊ में भटकती हुई मिली है, अपना गांव ठीक ढंग से नहीं बता पा रही है सिर्फ रक्सौल बता पा रही है कोई पहचानते हो तो सूचित करेंगे। इसकी सूचना रक्सौल थानाध्यक्ष के मोबाईल नंबर 9431822899

18/07/2025

ना नारों तक अटकते हैं, ना वादों तक सिमटते हैं,मोदी ने लालू और कांग्रेस को जमकर धोया
==================================
छठी बार बिहार पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित बिहार का संकल्प दुहराया। उन्होंने कहा कि समृद्ध बिहार का सपना विकसित बिहार के रास्ते ही पूरा किया जा सकता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार युवाओं के रोजगार और पिछड़े समाज के उत्थान और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पार्टी को बिहार को विकास के रास्ते हटाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया। कहा कि नीतीश जी नौकरी बांट रहे हैं जबकि उन लोगों ने नौकरी के लिए गरीबों से जमीन छीन ली। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी 53 बार बिहार पहुंचे। मोतिहारी के गांधी मौदान से उन्होंने 72000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान चार अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ पीएम ने किया. पीएम के मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के सभी महत्वपूर्ण नेता मौजूद थे।पीएम ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो बिहार को 10 सालों में मात्र 2 लाख करोड़ की सहयता दी गई।यूपीए सरकार नीतीश कुमार की सरकार से बदला ले रही थी।आरजेडी के लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते जो लोग रोजगार देने के नाम पर आपकी जमीन अपने नाम लिखवा लेते हैं।याद रखिए एक ओर लालटेन का दौर वाला बिहार था दूसरी ओर नई उम्मीद की रोशनी वाला बिहार है। बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल। अब यही बिहार का नारा बनने वाला है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जिस तरह बिहार में नक्सलवाद पर प्रहार हुआ उसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को मिला है। माओवाद अब अंतिम सासें गिन रहा है। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे।पीएम ने कहा कि बिहार की इसी धरती से ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था, उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है। बिहार के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है। संसाधन भी भरपूर हैं। आज बिहार के संसाधन राज्य की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं। एनडीए सरकार के प्रयासों से आज मखाना की कीमत कितनी बढ़ी है। मखाना किसानों को बड़े बाजार से जोड़ा गया। मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। केला, लीची, मरचा चावल, कतरनी चावल, मगही पान जैसे उत्पाद बिहार के किसानों को दुनिया भर के मार्केट तक पहुंचा रहे हैं। किसानों के उत्पाद उनकी आय को बढ़ाएगा यही हमारी प्राथमिकता है।_

15/07/2025

बिहार में भीषण गर्मी और लू ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने रुला दिया है। भीषण गर्मी और लू के कारण लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। इस भीषण गर्मी को लेकर अब दुवाओं का सिलसिला भी जारी हो गया है। रक्सौल के लक्ष्मीपुर कर्बला पर मंगलवार को दुआ अदा की गई है। नमाज के दौरान भीषण गर्मी से राहत दिलाने और जल्द से जल्द बारिश (मानसून) आने के लिए दुआ की गई है। इस संबंध में मौलाना ने बताया कि इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए आज नमाज अदा की गई है। नमाज में भीषण गर्मी से राहत दिलाने और जल्द ही बारिश के साथ मानसून का आगाज हो, इसको लेकर अल्लाह से दुआ मांगी गई है। मौलाना ने कहा कि इस भीषण गर्मी और तपिश की वजह से प्रदेश की जनता बहुत परेशान है। इसलिए दुआ की गई कि अल्लाह जल्द से जल्द भीषण गर्मी से जनता को राहत दिलाए।

14/07/2025

पहले सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
भोलेनाथ की कृपा से आपका जीवन सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो। हर मनोकामना पूरी हो, हर संकट हर जाए। ॐ नमः शिवाय हर-हर महादेव

09/07/2025

Welcome to Patanjali Mega Store at Laxmipur Raxaul

08/07/2025

मेन रोड़ लक्ष्मीपुर एसआरपी हॉस्पिटल के बगल में रक्सौल

07/07/2025

Advertisement
अब आपके शहर रक्सौल में अवधेश नाश्ता दूकान, बैंक रोड़ पतंजलि बिक्री केंद्र के पास

04/07/2025

बिना इंडियन वीजा के भारत मे प्रवेश करने एक हिरासत में
==================================
रक्सौल बिना इंडियन वीजा के भारत मे प्रवेश करने के आरोप मे नाम सैय्यद इक़बाल अहमद पिता सैय्यद सफीकुड़ रहमान पता कुम्मीला ढाका बांग्लादेश को ग्रिफ्ताऱ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी अभी तक पूछ ताछ मे बताया हैं की ये ढाका सें काठमांडू और वहा सें विरगंज नेपाल फिर रक्सौल सें लखनऊ और वहा सें देवबनद जाता जहाँ दारुल उल मदरसा मे जाता जहाँ जुबेर नाम का एक शिक्षक बांग्लादेश का हैं जो वहा पढ़ाता हैं और ये वही पर रहने के लिए इंडिया आया था और आगे पूछताछ की जा रही हैंऔर ये अजमेर जाने की बात भी बता रहा हैं। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने दी।

01/07/2025

बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन को जन जन तक पहुंचावें : लोहा
==================================
रक्सौल। लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट , बिहारी फर्स्ट के विजन को जन जन तक पहुंचाना है। यह बातें लोजपा आर के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडेय ने मंगलवार को शहर के एक आवासीय होटल परिसर में सांगठनिक जिला रक्सौल के युवा लोजपा आर के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में युवाओं की भूमिका अहम है। युवा जागरूक होंगे तभी राष्ट्र की राजनीतिक दशा और दिशा दोनों बदलेगी। उन्होंने नव नियुक्त युवा जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि इनके कुशल नेतृत्व में पार्टी का संगठन सबल एवं मजबूत होकर उभरेगा। कार्यक्रम के दौरान श्री पांडेय ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को माला पहना और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे पूरी दयानतदारी एवं ईमानदारी के साथ बखूबी निर्वहन करने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन गिरी ने की व संचालन सुगौली प्रखंड लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष अजीत पासवान ने किया। मौके पर अजीत श्रीवास्तव, भोला पासवान, बद्री पासवान, योगेश कुशवाहा, उस्मानी उजायफ़ा, अर्जुन गुप्ता, नितेश साह, राहुल राम, रवि बैठा, सुमित कुशवाहा, अनमोल सिंह, अजय पाल, सुधांशु पासवान, निखिल तिवारी, अमित राय, नागेश्वर निराला, विकास सहनी एवं प्रकाश मिश्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

29/06/2025

रक्सौल पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

Address

Katmandu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़:

Share

Raxauldaily

Raxaul daily news portal wich brings lateste update