Juanplayer

Juanplayer Clash of Clans / Mix Games

Samahan nyo ako sa Ating Adventure Im streaming coc since Epsode 1 starting a new account simula sa simula hanggang pagtaas para sa ating daily stream!!

मनोरम दृश्य...माँ भारती के दो तेजस्वी सनातनी सपूतों का अद्भुत संगम - संत मिलन का पावन क्षणपूज्य प्रेमानंद जी महाराज एवं ...
20/10/2025

मनोरम दृश्य...

माँ भारती के दो तेजस्वी सनातनी सपूतों का अद्भुत संगम - संत मिलन का पावन क्षण

पूज्य प्रेमानंद जी महाराज एवं पूज्य सरकार के मध्य हुआ यह दिव्य आध्यात्मिक संवाद, भक्ति और एकता का प्रतीक रहा। इस अवसर पर पूज्य सरकार ने पूज्य महाराज जी को आगामी "सनातन हिंदू एकता पदयात्रा" हेतु सादर आमंत्रित किया एवं उनका दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।

उत्तराखंड का एक ऐसा जबरदस्त कलाकार जो पूरे देश में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं शायद ही आज कोई ऐसा होगा जिन्होंने ...
20/10/2025

उत्तराखंड का एक ऐसा जबरदस्त कलाकार जो पूरे देश में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं शायद ही आज कोई ऐसा होगा जिन्होंने इनके वीडियो ना देखे हो। जी हां हम बात कर रहें हैं जसपाल शर्मा के बारे में मूल रूप से कौसानी के रहने वाले जसपाल शर्मा जिनका जन्म हल्द्वानी में हुआ और वहीं से पढ़ाई-लिखाई भी हुई। इन्होंने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी से बारहवीं पास किया है और कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज से MBPG से ग्रेजुएशन करी।

आज भले इस चेहरे को करोड़ों लोग पहचानते हैं लेकिन इनके यहां तक पहुंचने की यह यात्रा काफी संघर्ष भरी रही है। यही कारण है कि इनके द्वारा निभाए गए हर किरदार में वह अपने आप को भूलकर किरदार को जीवंत कर देते हैं। ओर एक यही कारण हे जिससे लोग इनको खूब पसंद करते है।

आपको बता दे जसपाल शर्मा को बचपन से ही अभिनय का शोक था। समय रहते इन्हें अहसास हुआ कि ऊंचा मुकाम हासिल करना है तो नैनीताल को पीछे छोड़ना पड़ेगा। तब यह लगभग नौ वर्षों तक स्टेज शोज करने के बाद दिल्ली चले गए। दिल्ली पहुंचने के बाद ये वहां भी थिएटर करने लगे और इसी दौरान इन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ "कथा एक कंस की" नाटक में अभिनय करने का भी मौका मिला। इसके बाद धीरे-धीरे रास्ते खलते गए और यह उन रास्तों पर चलते हुए नाटकों से निकलकर बॉलीवुड तक पहुंच गए। साल 2015 में बॉलीवुड के अभिनेता इरफ़ान खान के साथ तलवार फिल्म में काम करने का अवसर मिला और फिर वहां से इन्होने पीछे नहीं देखा। और आज जसपाल शर्मा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

बॉलीवुड में काम करने के साथ ही करीब दो साल से जसपाल शर्मा सोशल मीडिया के सबसे बेस्ट चैनल नजरबट्टू के साथ राइटर और अभिनेता के रूप में जुड़े हैं। नजरबट्टू की विडियोज में इनका अभिनय इतना शानदार है कि एक बार वीडियो प्ले हो गई तो फिर उसे अधूरा छोड़ने का मन नही करता। कुल मिलाकर जसपाल शर्मा की यह सफलता न केवल उत्तराखण्ड बल्कि देशभर के हल्द्वानी जैसे छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े सपने देख रहे युवाओं लिए प्रेरणादायी है। आज जसपाल शर्मा को उनके अभिनय के कारण करोड़ों लोग उन्हें पसंद करते हैं।

सलमान खान का बर्थडे होता तो सोशल मीडिया पर तूफ़ान आ जाता 🎉लेकिन आज राष्ट्रवादी एक्टर 🇮🇳 सनी देओल का जन्मदिन है —जिसने दे...
20/10/2025

सलमान खान का बर्थडे होता तो सोशल मीडिया पर तूफ़ान आ जाता 🎉
लेकिन आज राष्ट्रवादी एक्टर 🇮🇳 सनी देओल का जन्मदिन है —
जिसने देशभक्ति को परदे पर जिया,
“तारीख पे तारीख” से लेकर “गदर” तक हर डायलॉग दिल में उतारा 💥
फिर भी किसी ने बधाई नहीं दी…
ऐसे देशभक्त कलाकार को सलाम और जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं 🙌🇮🇳

सीमा सुरक्षा बल ( ) के जवान सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिट्टी के दीये जलाकर दिवाली मनाते हैं, जो शां...
19/10/2025

सीमा सुरक्षा बल ( ) के जवान सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिट्टी के दीये जलाकर दिवाली मनाते हैं, जो शांति, भक्ति और त्योहार की भावना का प्रतीक है। ✨🪔

"अमेरिकन आर्मी की तो रोज़ जय-जयकार होती है यहां... लेकिन जब भारत वायुसेना ने चीन को पछाड़ कर दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर...
19/10/2025

"अमेरिकन आर्मी की तो रोज़ जय-जयकार होती है यहां... लेकिन जब भारत वायुसेना ने चीन को पछाड़ कर दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना का दर्जा पाया तो ज़्यादातर टाइमलाइन पर सन्नाटा छा गया।

देशभक्ति सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों तक सीमित रह गई क्या?

चलो देर से ही सही... भारतीय वायुसेना को दिल से सलाम !

राजस्थान देश का सबसे बड़ा बाजरा उत्पादन वाला राज्य है। जयपुर, बीकानेर और कोटा में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है। उनके...
19/10/2025

राजस्थान देश का सबसे बड़ा बाजरा उत्पादन वाला राज्य है। जयपुर, बीकानेर और कोटा में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है। उनके अथक मेहनत के कारण ही हमारे थाली तक रोटी पहुँचती है

नेहा सिंह राठौड़ V/S मैथिली ठाकुरकिसकी आवाज़ में है असली जज़्बा? देसी तड़का या शास्त्रीय ठसक?4 कमेंट में बताओ किसे करते ...
19/10/2025

नेहा सिंह राठौड़ V/S मैथिली ठाकुर

किसकी आवाज़ में है असली जज़्बा? देसी तड़का या शास्त्रीय ठसक?

4 कमेंट में बताओ किसे करते हो सपोर्ट ?

स्विट्ज़रलैंड की 'गॉटहार्ड बेस टनल' दुनिया की सबसे लंबी और गहरी रेल सुरंग है, जिसकी लंबाई 57 किलोमीटर है। इसे बनाने में ...
19/10/2025

स्विट्ज़रलैंड की 'गॉटहार्ड बेस टनल' दुनिया की सबसे लंबी और गहरी रेल सुरंग है, जिसकी लंबाई 57 किलोमीटर है। इसे बनाने में 17 साल और 2,600 से अधिक इंजीनियरों का कठिन परिश्रम लगा।

जयपुर का जवाहर कला केंद्र रंग, संगीत और परंपराओं से जगमगा उठा !28वां लोकरंग महोत्सव 2025 बना भारत की समृद्ध सांस्कृतिक व...
19/10/2025

जयपुर का जवाहर कला केंद्र रंग, संगीत और परंपराओं से जगमगा उठा !

28वां लोकरंग महोत्सव 2025 बना भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न !

देश के 25 राज्यों से आए 2500+ कलाकारों ने लोक नृत्य, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया !

हर एक परफॉर्मेंस में झलकती रही भारत की विविधता और एकता।

पान वाला चुना, बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे रात को मस्सों पर लगाएं। लगातार दो दिन लगाने से मस्से बि...
19/10/2025

पान वाला चुना, बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे रात को मस्सों पर लगाएं। लगातार दो दिन लगाने से मस्से बिना दर्द के झड़ जाते है।



हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर कीजिए प्रयागराज के लेटे हुए बड़े हनुमान जी के दिव्य दर्शन #अटकार्ड  #लेतहनुमानजी  #बंधवा ...
19/10/2025

हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर कीजिए प्रयागराज के लेटे हुए बड़े हनुमान जी के दिव्य दर्शन

#अटकार्ड #लेतहनुमानजी #बंधवा #प्रयागराज #अटभक्ति #आजतकसोशल

जौनपुर के सूखा प्रभावित गांवों में किसानों ने टपक सिंचाई प्रणाली (ड्रिप इरीगेशन) अपनाकर खेती में क्रांतिकारी बदलाव लाया।...
19/10/2025

जौनपुर के सूखा प्रभावित गांवों में किसानों ने टपक सिंचाई प्रणाली (ड्रिप इरीगेशन) अपनाकर खेती में क्रांतिकारी बदलाव लाया। इस तकनीक से पानी बचा और पैदावार पहले से काफी बढ़ रही है।

Address

Marahan 2
Alfonso
4123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Juanplayer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share