Juanplayer

Juanplayer Clash of Clans / Mix Games

Samahan nyo ako sa Ating Adventure Im streaming coc since Epsode 1 starting a new account simula sa simula hanggang pagtaas para sa ating daily stream!!

लखनऊ से एक अजीब वाकयासामने आया है। यहां पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर इलाके में सातवीं कक्षा का छात्र मां की डांट से न...
26/08/2025

लखनऊ से एक अजीब वाकया

सामने आया है। यहां पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर इलाके में सातवीं कक्षा का छात्र मां की डांट से नाराज़ होकर घर से साइकिल लेकर निकल पड़ा और सीधा मथुरा के वृंदावन जा पहुंचा।मां ने पैसे देने से किया मना, नाराज़ होकर निकला घर से

जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को छात्र ने मां से किताब खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे थे। मां ने पढ़ाई न करने की बात कहकर पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि पापा आएंगे तो मिलेंगे। इसी बात से नाराज़ छात्र दोपहर करीब साढ़े चार बजे घर से रेंजर साइकिल लेकर निकल गया।शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रात करीब आठ बजे परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस टीम ने CCTV फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि छात्र ने मां के फोन से मथुरा कीदूरी गूगल पर सर्च की थी।CCTV में छात्र साइकिल से जाते हुए और आगरा एक्सप्रेसवे के काकोरी टोल प्लाजा पर भी दिखाई दिया। इसके बाद उसने बांगरमऊ कट से एक ट्रक पकड़ लिया और आगरा तक पहुंचा। वहां से वह यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते साइकिल चलाते हुए वृंदावन पहुंच गया।तीन दिन बाद छात्र वृंदावन के एक आश्रम से सुरक्षित बरामद किया गया। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह प्रेमानंद महाराज का भक्त है और उनसे मिलने की ख्वाहिश के चलते घर से निकला था। पुलिस ने छात्र को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया।

PM मोदी ने मारुति की पहली EV को झंडी दिखाई,यह भारत में बनी, यूरोप-जापान समेत 100 देशों को निर्यात होगी
26/08/2025

PM मोदी ने मारुति की पहली EV को झंडी दिखाई,
यह भारत में बनी, यूरोप-जापान समेत 100 देशों को निर्यात होगी

यूपी के वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन हुआ. लंका इलाके में करीब 35 दुकानों को जमींदोज...
26/08/2025

यूपी के वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन हुआ. लंका इलाके में करीब 35 दुकानों को जमींदोज किया गया. ध्वस्त की गई दुकानों में 120 साल पुरानी 'चाची की कचौड़ी' और 'पहलवान लस्सी' जैसी शॉप भी शामिल है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध दोनों दुकानों पर प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक आते थे, लेकिन बीती रात अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान ये मलबे में तब्दील हो गईं.

रिटायरमेंट का पैसा आया...पिता की छाती पर चढ़ गया बेटामध्यप्रदेश के शिवपुरी में तार-तार हुआ पिता बेटे का रिश्ता, रिटायरमे...
26/08/2025

रिटायरमेंट का पैसा आया...पिता की छाती पर चढ़ गया बेटा

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तार-तार हुआ पिता बेटे का रिश्ता, रिटायरमेंट के चंद पैसों के लिए बेटे ने रिश्ते को कलंकित कर दिया और रिटायर्ड डीएसपी पिता की छाती पर एक बेटा चढ़ा तो दूसरे ने पैर बांधे

विदेश की धरती पर यूरोप की मज़बूत टीमों को हराकर, ट्रॉफियों से लदे बैग और गर्व से भरे दिल लेकर ये योद्धा अपने देश लौट आए ...
26/08/2025

विदेश की धरती पर यूरोप की मज़बूत टीमों को हराकर, ट्रॉफियों से लदे बैग और गर्व से भरे दिल लेकर ये योद्धा अपने देश लौट आए हैं।

इनकी मेहनत, जुनून और टीमवर्क ने भारत का नाम एक बार फिर ऊँचा कर दिया।

ये सिर्फ़ मैच नहीं जीते, बल्कि करोड़ों दिलों में जगह बना ली।"

वाराणसी रोपवे: 5 में से 3 स्टेशन तैयार, ट्रायल रन पूरे... साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद।
26/08/2025

वाराणसी रोपवे: 5 में से 3 स्टेशन तैयार, ट्रायल रन पूरे... साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद।

सुचित करना पड़ रहा है कि साइकिल पंचर करने के बाद लालटेन बुझाने की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है
26/08/2025

सुचित करना पड़ रहा है कि साइकिल पंचर करने के बाद लालटेन बुझाने की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है

5 सालों से खुद गाँव-गाँव जाकर लोगों का मुफ्त इलाज करती हैं, डॉ. बिंदु मेनन जो अब तक 26 गांवों में फ्री-कैंप लगा चुकी हैं...
26/08/2025

5 सालों से खुद गाँव-गाँव जाकर लोगों का मुफ्त इलाज करती हैं, डॉ. बिंदु मेनन जो अब तक 26 गांवों में फ्री-कैंप लगा चुकी हैं, अफ़सोस किसी ने इन्हे एक कार्य के लिए लाइक तक नहीं किया

62 सालों की सेवा के बाद भारतीय वायुसेना से विदा हुआमिग-21,पैंथर्स स्क्वाड्रन में चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने भरी आखिरी उड़ान.जय ...
26/08/2025

62 सालों की सेवा के बाद भारतीय वायुसेना से विदा हुआ

मिग-21,

पैंथर्स स्क्वाड्रन में चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने भरी आखिरी उड़ान.

जय हिंद

अगर खान परिवार होता तो सभी लाइक करते, भारत के बेहतरीन सिंगर कैलाश खेर और उनकी धर्मपत्नी को कोई लाइक भी नहीं करता
26/08/2025

अगर खान परिवार होता तो सभी लाइक करते, भारत के बेहतरीन सिंगर कैलाश खेर और उनकी धर्मपत्नी को कोई लाइक भी नहीं करता

BJP नेता मुन्ना बहादुर को पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया, इंजीनियर को जूते से था पीटात्तर प्रदेश के बलिया में इंजी...
26/08/2025

BJP नेता मुन्ना बहादुर को पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया, इंजीनियर को जूते से था पीटात्तर प्रदेश के बलिया में इंजीनियर को जूते से पीटने वाले BJP नेता मुन्ना बहादुर ने रविवार को भी जमकर बवाल काटा। पुलिस मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टर की जांच के बाद पुलिस मुन्ना को गाड़ी में बैठाने लगी। मुन्ना ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। इस बीच बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस मुन्ना को घसीटते हुए गाड़ी के पास ले गई। कुछ देर हंगामे के बाद मुन्ना बजरंगी 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' का नारा लगाने के बाद गाड़ी में बैठ गया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। दरअसल शनिवार को बिजली विभाग के इंजीनियर श्रीलाल सिंह और BJP कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह के लिए जमकर बवाल हुआ था। बिजली न आने की शिकायत को लेकर श्रीलाल सिंह के ऑफिस पहुंचे थे। वहां बातचीत के दौरान मुन्ना बहादुर ने जूते इंजीनियर की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इंजीनियर श्रीलाल सिंह का आरोप है कि मुन्ना अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके ऑफिस में घुसे और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। मुन्ना बहादुर में लगाया आरोप

वहीं इस मामले में BJP नेता मुन्ना बहादुर का आरोप है कि बिजली कटौती को लेकर इंजीनियर से शिकायत करने पहुंचे
थे, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी और बदतमीजी करने लगे। उनका कहना है कि इसके बाद ऑफिस में तैनात कर्मचारियों ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गए। उनका कहना है कि ऑफिस में कैमरा लगा, उसकी सही तरीके से जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगा। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 15 साल से बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी श्यामाकांत ने बताया कि इंजीनियर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया। मुन्ना बहादुर के खिलाफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को मुन्ना बहादुर को जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जाएगा।

यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान फुगाना सर्कल की सीओ ऋषिका सिंह की सेवा भावना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय ...
26/08/2025

यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान फुगाना सर्कल की सीओ ऋषिका सिंह की सेवा भावना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। सीओ सिंह कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे ड्यूटी के साथ-साथ यात्रियों की सेवा में भी जुटी हैं।

Address

Marahan 2
Alfonso
4123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Juanplayer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share