Gagan sen reporter

Gagan sen reporter News Reporter

11/03/2023
भाजपा की विकास यात्रा को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे, भाजपा विधायक से पूछे विकास को लेकर तीखे सवाल
10/02/2023

भाजपा की विकास यात्रा को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे, भाजपा विधायक से पूछे विकास को लेकर तीखे सवाल

03/02/2023

पथरिया शहर में दिखी अजीब रोशनी: नगर में आसमान में लोगों ने देखी, बनी कोतूहल का विषय

03/02/2023

बटिगयाढ़ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान नगर में शोभायात्रा निकाली गई।

महादेव घाट पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरा बोलोरो वाहन,एक युवक की मौत दमोह. नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम रोड के समीप रात्रि...
02/02/2023

महादेव घाट पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरा बोलोरो वाहन,एक युवक की मौत

दमोह. नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम रोड के समीप रात्रि में महादेव घाट पुल से बोलोरो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा,हादसे में एक युवक की मौत. जानकारी अनुसार रोड निवासी अरविंद पुत्र रामसींग लोधी उम्र 35 वर्ष रात्रि में दमोह तरफ जा रहा था तभी महादेव घाट पुल पर वाहन से नियंत्रित खो बैठा और बोलोरो वाहन पुल से नीचे गिर गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुचे और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहाँ डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित दिया. हादसे के वक्त वाहन में युवक अकेला था.

मातु सरस्वती गंगा यमुना से…सदियों से है गहरा प्रीत हमारा…पवित्र संगम में पूज्य सरकार ने आज डुबकी लगाई…बागेश्वर धाम सरकार
02/02/2023

मातु सरस्वती गंगा यमुना से…
सदियों से है गहरा प्रीत हमारा…
पवित्र संगम में पूज्य सरकार ने आज डुबकी लगाई…

बागेश्वर धाम सरकार

02/02/2023

अयोध्या के लिए प्रस्थान करती देव शिलाये 🚩🚩🚩

पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,पहुंचे पुलिस अधीक्षक  दमोह. जिला आयुष विभाग द्वारा को...
24/01/2023

पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,पहुंचे पुलिस अधीक्षक

दमोह. जिला आयुष विभाग द्वारा कोतवाली चौक पुलिस अस्पताल में पुलिसकर्मियों का कल्याण योजना अंतर्गत पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, दमोह पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी चार्ज डीएसपी भावना दांगी, आयुष विभाग अधिकारी डॉक्टर राजकुमार पटेल, डॉ आवास जैन, आरआई संजय सूर्यवंशी, डॉ एल.एन. वैष्णव, डॉ अरविंद, डॉक्टर तारण जैन, सूबेदार अभिनव साहू, सूबेदार भारती आर्य, सूबेदार लाखन सिंह बघेल, एसएएफ खुमान सिंह, सुभाष कुमार और भी पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और जिला आयुष विभाग का स्टाफ विशेष रूप से मौजूद.

विद्युत कर्मचारियों की चल रही हड़ताल, विधायक और कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पहुंचेदमोह. विधुत विभाग के संविदा व आउटसोर्स के क...
24/01/2023

विद्युत कर्मचारियों की चल रही हड़ताल, विधायक और कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पहुंचे
दमोह. विधुत विभाग के संविदा व आउटसोर्स के कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर चल रही हड़ताल में विधायक पथरिया रामबाई सिंह व कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन उन्हें दिया. वहीं मध्यप्रदेश की गूंगी बहरी सरकार से आह्वान किया कि सभी संविदा कर्मचारियों की मांगो को पूरा किया जाए.

दमोह से सागर मार्ग पर जिले की सीमा तक,सड़क सुधार कार्य किया जा रहा हैं दमोह से सागर मार्ग पर जिले की सीमा पर एमपीआरडीसी द...
24/01/2023

दमोह से सागर मार्ग पर जिले की सीमा तक,सड़क सुधार कार्य किया जा रहा हैं

दमोह से सागर मार्ग पर जिले की सीमा पर एमपीआरडीसी द्वारा सड़क का सुधार कार्य किया जा रहा हैं। मौके पर मौजूद अधिकारी श्री सुनील कालरा ने बताया कि कल तक सड़क का यह कार्य जिले की सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया जिला कलेक्टर द्वारा समय सीमा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार यह कार्यवाही समय सीमा में की जा रही है।

पथरिया  नगर परिषद के द्वारा विभिन्न समूह की महिलाओं की सहभागिता कर विभिन्न प् प्रतियोगिताएं आयोजनपथरिया  नगर परिषद के द्...
24/01/2023

पथरिया नगर परिषद के द्वारा विभिन्न समूह की महिलाओं की सहभागिता कर विभिन्न प् प्रतियोगिताएं आयोजन

पथरिया नगर परिषद के द्वारा विभिन्न समूह की महिलाओं की सहभागिता कर विभिन्न प् प्रतियोगिताएं आयोजन जानकारी के मुताबिक आनंद उत्सव के तहत नगर परिषद पथरिया के द्वारा विभिन्न समूह की महिलाओं की सहभागिता कर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रंगोली, मेहंदी, रस्सी कूद, नींबू चम्मच प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद् सीएमओ व नगर परिषद अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद की उपस्थित रहे

पथरिया पुलिस को मिली सफलता नाबालिक बालक को किया 24 घंटे में बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कियाजानकारी के मुताबिक नाबालिक ब...
24/01/2023

पथरिया पुलिस को मिली सफलता नाबालिक बालक को किया 24 घंटे में बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया
जानकारी के मुताबिक नाबालिक बालक को किया 24 घंटे में बरामद को प्रार्थी गोपाल रैकवार निवासी वार्ड नंबर 13 पथरिया ने रिपोर्ट लेकर आया कि इसका लड़का लोकेंद्र रैकवार उम्र 11 साल का गुम हो गया है जो थाना पथरिया में प्रार्थी की रिपोर्ट लिखी जाकर नाबालिक बालक की तलाश की गई पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन में एसडीओपी महोदय पथरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी शुक्ला के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राधे प्रसाद राय आरक्षक नरेंद्र एवं नीलेश ने नाबालिग बालक को 24 घंटे में बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया

Address

पथरिया मध्यप्रदेश
Cebu City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gagan sen reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gagan sen reporter:

Share