Anupgarh District

  • Home
  • Anupgarh District

Anupgarh District Anupgarh को जिला बनाने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ज्यादा से ज्यादा लाइक फॉलो करें

17/07/2025

सोशल मीडिया का सही उपयोग आपकी जिंदगी बदल सकता है

16/07/2025

छात्र छात्राओं को ओर बच्चो कोछात्राओं को ओर बच्चो को इंस्टाग्राम फेसबुक पर वीडियो कॉल आए जाए तो संभल कर......हो सकती है बड़ी घटना

आज युवा जागृति अभियान का पहला दिन जिसमे सरकारी स्कूल ओर g.k कोचिंग सेंटर में रखा गया जिसमें NSUI प्रदेश सचिव अरुण कटारिया , काग्रेस प्रदेश सचिव रामा देवी बावरी,राम नारायण डागला,संजय जी ,राजेश जी गुरूजी ओर स्कूल का पूरा परिवार ओर बच्चे समलित रहे इस अभियान में नसे से ओर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए युवाओं को प्रेरित किया ओर नसे से दूर रहने की शपत दिलवाई ओर अरुण कटारिया ने

#युवाजागृतिअभियान इंस्टाग्राम फेसबुक पर वीडियो कॉल आए जाए तो संभल कर......हो सकती है बड़ी घटना

आज युवा जागृति अभियान का पहला दिन जिसमे सरकारी स्कूल ओर g.k कोचिंग सेंटर में रखा गया जिसमें NSUI प्रदेश सचिव अरुण कटारिया , काग्रेस प्रदेश सचिव रामा देवी बावरी,राम नारायण डागला,संजय जी ,राजेश जी गुरूजी ओर स्कूल का पूरा परिवार ओर बच्चे समलित रहे इस अभियान में नसे से ओर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए युवाओं को प्रेरित किया ओर नसे से दूर रहने की शपत दिलवाई ओर अरुण कटारिया ने

#युवाजागृतिअभियान

🌟 ज़िंदगी में जब दो इंसान मिलते हैं, जो दिल से काम करते हैं, तो बात सिर्फ़ मुलाकात की नहीं होती — प्रेरणा की होती है। 🙏🎤...
13/07/2025

🌟 ज़िंदगी में जब दो इंसान मिलते हैं, जो दिल से काम करते हैं, तो बात सिर्फ़ मुलाकात की नहीं होती — प्रेरणा की होती है। 🙏🎤

आज मुझे फिर याद आया वो लम्हा जब मुंबई में कई लाइव शोज़ के दौरान मुझे महान गायक श्री सोनू निगम जी के साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला।

एक दिन मैंने सहजता से पूछ लिया —
"भाई आप इतने शांत कैसे रहते हो?"
उन्होंने मुस्कराकर कहा —
🕊️ "भाई, विधाता की अदालत में वकालत बड़ी प्यारी है।"

ये बात सीधे दिल को छू गई।
शांत रहना, मेहनत करते रहना और ईश्वर पर विश्वास रखना — यही तो असली सफलता की कुंजी है। 🔑✨

🙏 आज भी सोनू जी जैसा अनुशासन, उनकी सादगी और उनका समर्पण, मुझे हर दिन और बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है।

👉 दो शब्द उन लोगों के लिए जो भागदौड़ में अपनी शांति खो चुके हैं:
"काम करो ऐसे जैसे सब कुछ तुम्हारे हाथ में है, और भरोसा रखो ऐसे जैसे सब कुछ भगवान के हाथ में है।"

12/07/2025

अज्ञात कारणों से रावला मंडी में सरकारी शिक्षक की पिटाई..!
Blo ओमप्रकाश जो कि सरकारी शिक्षक है के साथ देर रात्रि मारपीट की घटना हुई.. मामला पूर्ण रूप से नहीं हुआ उजागर मौके पर पहुंची रावला पुलिस

रामदेवरा मेले पर अपने भजनों से धूम मचाने वाले सबको झूमने पर मजबूर करने वाले गायक Singar Richpal Dhaliwal  हमें छोड़ गए 😭😭...
04/07/2025

रामदेवरा मेले पर अपने भजनों से धूम मचाने वाले
सबको झूमने पर मजबूर करने वाले गायक Singar Richpal Dhaliwal हमें छोड़ गए 😭😭
अंतिम शव यात्रा लाइव..

उन्होंने खुद इच्छा बताई मुझे श्मशान तक DJ से ही लेकर जाना
हजारों की संख्या मे संगीत जगत की हस्तिया पहुंची संस्कार मे
क्षेत्र व गाँव का नाम रोशन करने वाले लाड़ले को समस्त इलाका वासियो और फैन ने दी नम आँखों से अंतिम विदाई 😭🙏🏻

02/07/2025

नजर बंद को लेकर NSUI अरुण कटारिया ने दिया बयान आज फिर से NSUI प्रदेश सचिव अरुण कटारिया और Nsui पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित भार्गव को किया हिरासत में कटारिया ने कहा ये लोकतंत्र की हत्या है

27/06/2025

रावला मंडी में भारी बारिश धान मंडी हुई जलमग्न !

18/06/2025

रावला से अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए चलने वाली राजस्थान रोडवेज बस सर्विस आज बुधवार से फिर से शुरू हो गई है। बिट्टू जी कटारिया के सहयोग से यह बस सर्विस फिर से शुरू हुई है बस रावला रोजड़ी चौक से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी।अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर 6:30 बजे पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी।

14/06/2025

7 करोड़ हॉस्पिटल निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग के मामले में SDM घड़साना दिव्या सोनी ने किया निरीक्षण

12/06/2025

3Knd में पानी की समस्या बरकरार पानी के लिए गांव वाले लड़ रहे लड़ाई भीषण गर्मी में बिना पानी जन जीवन अस्त व्यस्त वाटर वर्क्स में पानी जाने के लिए नहीं है कोई रास्ता ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन कई दिनों से लगा रहे सरकारी कार्यालयों में चकर

12/06/2025

रावला मंडी 2Dol से पानी आपूर्ति और अवैध कनेक्श को लेकर ग्रामीणों ने दिया तहसीलदार के नाम का ज्ञापन समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी...

10/06/2025

पूर्व विधायक संतोष बावरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम मंडा ने किया निर्माणाधीन हॉस्पिटल का निरक्षण ओर एक पेड़ मां के नाम के तहत रेस्क्यू सेंटर रावला में किया पौधारोपण

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anupgarh District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share