Kootah Personalities

Kootah Personalities social news

श्री अमित शर्मा (मित्तू पंडित) सुपुत्र पवन पंडित को कोबरा कमांडो बनने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
21/08/2025

श्री अमित शर्मा (मित्तू पंडित) सुपुत्र पवन पंडित को कोबरा कमांडो बनने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।

जय श्री मणिमहेश कैलाश जी की 🙏मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर में लगी आग। अमृतसर से मणिमहेश आ रहे थ...
19/08/2025

जय श्री मणिमहेश कैलाश जी की 🙏

मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर में लगी आग। अमृतसर से मणिमहेश आ रहे थे श्रद्धालु बनीखेत के पास लगी आग। समय रहते उतर गए थे श्रद्धालु, गाड़ी में आ रहा था धुआं।
चालक ने पानी डालने के लिए खोला बोंट गाड़ी ने अचानक पकड़ी आग। टेंपो ट्रैवलर जलकर पूरी तरह राख हो गई।

श्री विशाल सांगड़ा और श्रीमती राधिका सांगड़ा जी की सुपुत्री वृंदा सांगड़ा जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।म...
18/08/2025

श्री विशाल सांगड़ा और श्रीमती राधिका सांगड़ा जी की सुपुत्री वृंदा सांगड़ा जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
मां भगवती से प्रार्थना है कि आप पर हमेश कृपा बरसाए रखे।
Happy Birthday vrinda 🎉

श्री राधा कृष्ण मंदिर कूटा के मुख्य पुजारी सुमित पुजारी जी (डिंपू जी) को जन्मदिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...
17/08/2025

श्री राधा कृष्ण मंदिर कूटा के मुख्य पुजारी सुमित पुजारी जी (डिंपू जी) को जन्मदिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

मंदिर के कामो को आपने सदैव अपने घर के कामो से पहले रखा है। इसका प्रत्येक समाज साक्षी है,और शायद इसीलिए आपके कामों से अभिभूत प्रत्येक व्यक्ति आपकी शख्सियत का कायल है...

परमपिता आपको रोग दोष मुक्त जीवन प्रदान कर दीर्घायु बनाये, भगवान की सेवा और रक्षा हेतु आपको और अधिक साहस,सामर्थ, इच्छाशक्ति प्रदान करें, आप प्रगति पथ पर निरंतर उन्नति प्राप्त करें, आपकी यश कीर्ति इस संसार के समस्त कोनों में सूर्य के प्रकाश की तरह ऊर्जा और चन्द्रमा के प्रकाश की भांति शीतलता प्रदान करें, दुःख, शोक, भय आपको छूकर भी ना निकले. उस सर्वशक्तिमान परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना है कि हमारी हर प्रार्थना को, जो हमने आपके लिए की है, वो पूर्ण हो."

आपको बता दें कि सुमित पुजारी अपने घर से चौथे पुजारी हैं। इनसे पहले इनके पिता जी, इनके दादा जी, इनके परदादा जी रहे हैं। तीन भाइयों के होते हुए सुमित जी ने अपनी पुश्तैनी कमान संभाली है।

भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे।

15/08/2025

यात्रा को यात्रा रहने दो , पहाड़ों को काट हर जगह टनल, सड़क और रोपवे बनाने की जरूरत नहीं है । हजारों सालों से यात्राएं शारीकिक श्रम और कष्ट सहकर पैदल तय होती आई हैं । अपनी सुविधा के लिए इंसान धार्मिक यात्राओं को लग्जरी ट्रिप बनाने में लगा है। देवी देवता शांत पहाड़ों पर वास करते हैं और उनके दर्शन कष्ट सहकर ही होते हैं। प्रकृति के साथ छेड़खानी बहुत महँगी पड़ती है । अगर तुम कष्ट नहीं सह सकते तो घर पर बैठो या लग्जरी ट्रिप के लिए किसी पर्यटन स्थल पर चले जाओ। तुम अपने पाप धोने जाते हो और उसके लिए भी हेलीकाप्टर चाहिए ? एहसान करते हो क्या परमात्मा पर यात्रा करके ?

भारत माता की जय।इन्कलाब जिंदाबाद।स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
15/08/2025

भारत माता की जय।
इन्कलाब जिंदाबाद।
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

  💔   🙏 Two   lost their life in a Road Accident in   ...कश्मीर में दुर्घटना में दो PSI हुए शहीद।
11/08/2025

💔 🙏
Two lost their life in a Road Accident in ...

कश्मीर में दुर्घटना में दो PSI हुए शहीद।

Tragic Accident in Reasi: SDMRajindra Singh Rana and Son Killed in Landslide, Three Others InjuredRajindra Singh, SDM of...
01/08/2025

Tragic Accident in Reasi: SDM
Rajindra Singh Rana and Son Killed in Landslide, Three Others Injured
Rajindra Singh, SDM of Ramnagar, and his son tragically lost their lives today in a road accident. The incident occurred while they were returning to their native village Pattian from Dharmari along with family members and relatives in a Bolero vehicle. As they reached the Salukh Ikhter Nallah area, a sudden landslide occurred, causing a massive debris flow to crash down on their vehicle.
SDM Rajindra Singh and his son died on the spot, while his wife and two cousins sustained serious injuries. A rescue operation was launched promptly with the help of local residents and police, and all the injured were shifted to a nearby hospital. After initial treatment, the critically injured were referred to the District Hospital in Reasi.
According to official sources, the cause of the accident was a landslide, and police have launched an investigation into the matter.

कूटा गांव की सोनिया बर्मा ने अपने हुनर को संवारते हुए कई अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा दी है।बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं स...
31/07/2025

कूटा गांव की सोनिया बर्मा ने अपने हुनर को संवारते हुए कई अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा दी है।
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं सोनिया बर्मा जी को।

27/07/2025

हरिद्वार के #मनसा_देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल 😓

हरिद्वार। रविवार को #हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई। अचानक हुई भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

आप सभी प्रभु भक्तों को सूचित किया जाता है कि आज 26 जुलाई 2025 सायं 8:30 बजे से भगवान श्री राम जी की इच्छा तक श्री वीरेन्...
26/07/2025

आप सभी प्रभु भक्तों को सूचित किया जाता है कि आज 26 जुलाई 2025 सायं 8:30 बजे से भगवान श्री राम जी की इच्छा तक श्री वीरेन्द्र जी (घगवाल वाले) द्वारा (राम नाटक संस्था कूटा ) में सत्संग किया जाएगा आप सभी महानुभावों से अनुरोध है अधिक संख्या में पहुंच कर सत्संग का आनंद ले और पुण्य के भागी बने।

जय श्री राम 🙏

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, अप्रतिम राष्ट्र भक्त, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजा...
23/07/2025

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, अप्रतिम राष्ट्र भक्त, अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक, महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

राष्ट्र के लिए उनका त्याग और बलिदान हर भारतवासी के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को सदैव प्रज्वलित करता रहेगा।

Address

Kootah Bazar
Kathua
184141

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kootah Personalities posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share