Gul mohammad bolg

Gul mohammad bolg Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gul mohammad bolg, Video Creator, Alwarood, Riyadh.

28/04/2024

कोई है जो तुमसे प्यार कर रहा है
तुम ये याद रखना
कोई है जो तुम्हारा इंतजार कर रहा है
तुम ये याद रखना
कोई है जो तुम्हैं अपनी जिंदगी में लाने के लिए
जीना अपना दुश्वार कर रहा है
तुम ये याद रखना
कोई है जो तुम्हैं अपनी धड़कन बनाने के लिए
दिल-ऐ-बेकरार कर रहा है
तुम ये याद रखना
कोई है जो तुम्हैं ख्वाब मानकर पूरा करने के लिए
अपनी हर ख्वाहिश को इंकार कर रहा है
तुम ये याद रखना
कोई है जो तुम्हारा प्रेम पाने के लिए
हर रात तन्हाई से टकरार कर रहा है
तुम ये याद रखना
कोई है जो तुमसे प्यार कर रहा है
तुम ये याद रखना.....
लव

28/04/2024

अगर महोब्बत सच्चे मन से है तो मौजूदगी कहाँ मायने रखती है.....
लव

25/04/2024

मदहोशी महोब्बत की
सिर चढ़ने लगी है
और तलब तेरी चाहत की
हद से बढ़ने लगी है.....
लव

मेरा बड़ा ही मुश्किल बचपाना हैऐसा उसकी नजरों का निशाना हैपागल कर देती है उसकी हर एक अदाकुछ ऐसा उसके हुस्न का नजराना हैमु...
25/04/2024

मेरा बड़ा ही मुश्किल बचपाना है
ऐसा उसकी नजरों का निशाना है

पागल कर देती है उसकी हर एक अदा
कुछ ऐसा उसके हुस्न का नजराना है

मुझे नहीं पता उस मैंना का रैन बसेरा
लेकिन इस तोते का अब उसके दिल में ठिकाना है

जब दूर से हाल बुरा है दिल का
तो पास आने पर क्या गुजरेगी
सोच-सोच कर ये सारी रात
मेरे दिल का बहुत घबराना है

पर जो होगा देखा जाएगा
ये दिल अब उसका दिवाना है

मेरा बड़ा ही मुश्किल बचपाना है
ऐसा उसकी नजरों का निशाना है.....
लव

25/04/2024

तुम्हैं मालूम ही नहीं है तुमको प्यार हुआ है
पूंछो जरा दिल से क्यूँ जीना दुश्वार हुआ है

तुम कहदो लबों को रहने को खामोश हां बेशक
लेकिन तुम्हारी आंखों से इजहार हुआ है

छोड़ो ये शर्माना अपने दिल को बहकाना
क्योंकि तीर तुम्हारे दिल के आर-पार हुआ है

तुम कैद हो गए हो पिंजरे में प्रेम के अब
घुटन थोड़ी सी तो होगी जो ये पहली बार हुआ है

तुम्हैं मालूम ही नहीं है तुमको प्यार हुआ है
पूंछो जरा दिल से क्यूँ जीना दुश्वार हुआ है.....
लव

24/04/2024

इन बिखरी जुल्फों पर एक गजल लिख दूँ क्या
अगर तुम कहो तो
इन्हें अपनी जिंदगी का खूबसूरत पल लिख दूँ क्या
अगर तुम कहो तो
मुझे इनको सिर्फ अपना आज नहीं लिखना है
में इनको अपना कल लिख दूँ क्या
अगर तुम कहो तो.....
लव

18/11/2023

My old photos

18/11/2023

Lucknow to Oman

18/11/2023

Hail to Riyadh

18/11/2023

Address

Alwarood
Riyadh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gul mohammad bolg posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category