12/09/2025
बेखौफ चोर, बेपरवाह पुलिस, शादी के घर में लाखों की चोरी
तिलोई/अमेठी
मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चपरा गांव में बुधवार की रात को एक किसान के घर से नकद और गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। बेखौफ चोरों ने घर के पेड़ के सहारे घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित किसान सुल्तान पुत्र रियाज अहमद ने बताया कि बुधवार की रात को परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। अगली सुबह जब उनकी नींद खुली और उन्होंने घर के अंदर का नजारा देखा तो वे हैरान रह गए।
पीड़ित किसान ने बताया कि लगभग पाँच लाख रुपये नकद और साढ़े सात लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के विभिन्न गहने, जिनकी कुल कीमत करीब 12 लाख 50 हज़ार रुपये थी, चोर चुराकर ले गए। इस बड़ी चोरी की वारदात से किसान परिवार बेहद परेशान है।
इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने मोहनगंज कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई। किसान की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जाँच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बेखौफ चोर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस का रवैया बेपरवाह बना हुआ है। वे पुलिस प्रशासन पर इस मामले को अनदेखा करने का आरोप लगा रहे हैं।