MSA News

MSA News देश और दुनिया की खबर देखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो और लाइक सब्सक्राइब करें धन्यवाद 🙏

19/09/2025

रायबरेली ।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे विंधासिंह मजरे बिरनावां में बीती रात चार नकाबपोश बदमाशों ने घर पर धावा बोलकर महिला को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर सोने-चाँदी के गहने लूट लिए और फरार हो गए।

महिला शकुंतला पत्नी रामप्रसाद की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

゚videoviralシ

16/09/2025

I got over 30 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

12/09/2025

बेखौफ चोर, बेपरवाह पुलिस, शादी के घर में लाखों की चोरी
तिलोई/अमेठी
मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चपरा गांव में बुधवार की रात को एक किसान के घर से नकद और गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। बेखौफ चोरों ने घर के पेड़ के सहारे घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित किसान सुल्तान पुत्र रियाज अहमद ने बताया कि बुधवार की रात को परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। अगली सुबह जब उनकी नींद खुली और उन्होंने घर के अंदर का नजारा देखा तो वे हैरान रह गए।
पीड़ित किसान ने बताया कि लगभग पाँच लाख रुपये नकद और साढ़े सात लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के विभिन्न गहने, जिनकी कुल कीमत करीब 12 लाख 50 हज़ार रुपये थी, चोर चुराकर ले गए। इस बड़ी चोरी की वारदात से किसान परिवार बेहद परेशान है।
इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने मोहनगंज कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई। किसान की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जाँच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बेखौफ चोर बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस का रवैया बेपरवाह बना हुआ है। वे पुलिस प्रशासन पर इस मामले को अनदेखा करने का आरोप लगा रहे हैं।

11/09/2025

उत्तर प्रदेश के अमेठी में हाजी इकबाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। ट्रस्ट के संरक्षक हाजी महताब खान की अगुवाई में तिलोई के तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर इस मदद को रवाना किया।
इस नेक पहल में सबसे खास बात यह रही कि जगदीशपुर के रहने वाले नजीर ने अपनी डीसीएम गाड़ी बिना किसी डीजल या भाड़े के बिलकुल मुफ्त में दी।
राहत सामग्री के साथ शिव प्रकाश तिवारी और नफीस फौजी पंजाब गए हैं ताकि यह मदद जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके। इस दौरान कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
मो० शोएब अमेठी
#पंजाबसमाचार

अमेठी इन्हौना नाबालिक छात्रा अपहरण का मामला निकला फर्जी
10/09/2025

अमेठी इन्हौना नाबालिक छात्रा अपहरण का मामला निकला फर्जी

10/09/2025

रायबरेली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रॉक राहुल गांधी का काफिला । पूर्व दीपक सिंह एमएलसी का बड़ा बयान

03/05/2024

Address

Raffles Park
229309

Telephone

+919554727847

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MSA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MSA News:

Share